सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Fact Check ›   The claim of new 350 rupee notes coming in the market is fake

Fact Check: 350 रुपये के नए नोट बाजार में आने का दावा फर्जी, पड़ताल में पढ़ें दावे का सच

फैक्ट चेक डेस्क, अमर उजाला Published by: संध्या Updated Tue, 11 Mar 2025 07:48 PM IST
विज्ञापन
सार

Fact Check:  सोशल मीडिया पर एक तस्वीर को शेयर कर यूजर्स दावा कर रहे हैं कि ₹350 का नया नोट मार्केट में आ गया है। तस्वीर में 350 के नोट की गड्डी दिख रही है। PTI ने अपनी पड़ताल में इस दावे को गलत पाया है। 

The claim of new 350 rupee notes coming in the market is fake
फैक्ट चेक - फोटो : अमर उजाला
Trending Videos

विस्तार
Follow Us

सोशल मीडिया पर एक तस्वीर को शेयर कर यूजर्स दावा कर रहे है कि ₹350 का नया नोट मार्केट में आ गया है। वायरल तस्वीर में ₹350 के नोटों के एक गड्डी नजर आ रही है।

Trending Videos

पीटीआई फैक्ट चेक की जांच में वायरल दावा फर्जी साबित हुआ। हमारी पड़ताल में यह सामने आया कि भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) की ओर से ₹350 के नए नोट जारी करने को लेकर कोई आधिकारिक नोटिफिकेशन जारी नहीं किया गया है।

विज्ञापन
विज्ञापन

दावा
सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म फेसबुक पर एक यूजर ने 10 मार्च 2025 को एक तस्वीर शेयर करते हुए लिखा, "नया आया है मार्केट में," जिसमें नोटों की दो गड्डियों के साथ ₹350 के नोट नजर आ रहे हैं। पोस्ट का लिंक, आर्काइव लिंक और स्क्रीनशॉट यहां देखें।

वहीं, एक अन्य यूजर ने फेसबुक पर ही 8 मार्च 2025 को समान दावे के वायरल तस्वीर को शेयर किया है। पोस्ट का लिंक, आर्काइव लिंक और स्क्रीनशॉट यहां देखें।

पड़ताल
पीटीआई फैक्ट चेक डेस्क ने वायरल दावे का सच जानने के लिए संबंधित कीवर्ड से गूगल ओपन सर्च किया, लेकिन हमें कोई भी विश्वसनीय मीडिया रिपोर्ट नहीं मिली। जांच के अगले हिस्से में, डेस्क ने भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) की आधिकारिक वेबसाइट को स्कैन किया जहां हमें आरबीआई द्वारा जारी किए जाने वाले बैंक नोटों के सेट की तस्वीरें भी मिलीं। इसमें भी 350 रुपए के नोट की ऐसी कोई तस्वीर नहीं थी। वेबसाइट का लिंक है और नीचे उसी का स्क्रीनशॉट देखें।

इसके अलावा, RBI की आधिकारिक वेबसाइट के अक्सर पूछे जाने वाले प्रश्न (FAQs) सेक्शन में स्पष्ट रूप से उल्लेख किया गया है कि वर्तमान में प्रचलन में मौजूद बैंकनोट ₹10, ₹20, ₹50, ₹100, ₹200, ₹500 और ₹2000 के हैं। नीचे उसी सेक्शन का लिंक और स्क्रीनशॉट दिया गया है।

हमारी अब-तक की जांच में यह स्पष्ट हो चुका है कि सोशल मीडिया पर वायरल पोस्ट, जिसमें दावा किया जा रहा है कि RBI जल्द ही ₹350 का नोट जारी करने वाला है, पूरी तरह से फर्जी है।

(This story was originally published by PTI as part of the Shakti Collective. Except for the headline and opening introduction para this story has not been edited by Amar Ujala staff)

 

विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed