{"_id":"6483d35bedf2ea1374079985","slug":"ambala-a-breach-in-the-security-of-ambala-air-force-station-again-2023-06-10","type":"story","status":"publish","title_hn":"Ambala : अंबाला एयरफोर्स स्टेशन की सुरक्षा में फिर लगी सेंध, अंदर की कई तस्वीरें वायरल, जांच शुरू","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Ambala : अंबाला एयरफोर्स स्टेशन की सुरक्षा में फिर लगी सेंध, अंदर की कई तस्वीरें वायरल, जांच शुरू
वैभव शर्मा, अंबाला
Published by: दुष्यंत शर्मा
Updated Sat, 10 Jun 2023 07:05 AM IST
सार
इसके बावजूद किसी ने एयरफोर्स स्टेशन की ऊपर से ली गई तस्वीर के माध्यम से एक-एक महत्वपूर्ण भाग को दिखाया है। दो जून से यह तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है।
विज्ञापन
demo pic...
विज्ञापन
विस्तार
अंबाला एयरफोर्स स्टेशन के आसपास ड्रोन उड़ाने से लेकर बाहर फोटो खींचने तक की पाबंदी है। इसके बावजूद किसी ने एयरफोर्स स्टेशन की ऊपर से ली गई तस्वीर के माध्यम से एक-एक महत्वपूर्ण भाग को दिखाया है। दो जून से यह तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है। तस्वीर के शीर्षक में अंबाला एयरफोर्स स्टेशन एरियल व्यू लिखा है।
इस फोटो को शुक्रवार शाम तक 711 लोग देख और 23 रिट्वीट कर चुके हैं। सुरक्षा की दृष्टि से इस तस्वीर को प्रकाशित नहीं किया जा रहा। यह फोटो किसने खींची, बाहर कैसे आई और पोस्ट करने वाले को इतनी जानकारियां कैसे मिलीं, इस पर सवाल उठ रहे हैं।
विज्ञापन
विज्ञापन
दरअसल अंबाला एयरफोर्स स्टेशन में किस जगह क्या है इसकी जानकारी एयरफोर्स के अधिकारियों के अलावा किसी को नहीं है। वायुसेना मुख्यालाय ने जांच शुरू कर दी है। एयरफोर्स स्टेशन में कई लड़ाकू विमान तैनात हैं। इनमें से कुछ लड़ाकू विमान आपात स्थिति के लिए हरदम तैयार खड़े रहते हैं। इस फोटो में स्टैंड बाय स्थिति में खड़े विमान आसानी से देखे जा सकते हैं।
वायुसेना ने जारी नहीं कीं तस्वीरें
भारतीय वायु सेना के प्रवक्ता के अनुसार यह तस्वीर एयरफोर्स ने जारी नहीं की है। सोशल मीडिया पर इस तस्वीर के मौजूद होने की सूचना वायु सेना मुख्यालय को दे दी गई है। मुख्यालय के स्तर पर इसकी जांच की जा रही है।
पहले भी हो चुकीं कई घटनाएं
- 11 जनवरी 2023 को स्टेशन में रामू नाम के संदिग्ध व्यक्ति ने दीवार फांदकर घुसपैठ करने की कोशिश की। पैट्रोलिंग टीम ने उसे पकड़ लिया
- 17 अगस्त 2022 को अंबाला एयरफोर्स स्टेशन के नो फ्लाई जोन क्षेत्र में दो संदिग्ध ड्रोन दिखाई देने का भी मामला सामने आया था