{"_id":"681c4b7c41582e34610932c1","slug":"ambala-corporation-commissioner-transferred-to-panchkula-dispute-with-congress-mla-nirmal-2025-05-08","type":"story","status":"publish","title_hn":"अंबाला निगम आयुक्त का पंचकूला तबादला: कांग्रेस MLA निर्मल से हुआ था विवाद; प्रशासनिक कार्यशैली पर उठे थे सवाल","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
अंबाला निगम आयुक्त का पंचकूला तबादला: कांग्रेस MLA निर्मल से हुआ था विवाद; प्रशासनिक कार्यशैली पर उठे थे सवाल
माई सिटी रिपोर्टर, अंबाला (हरियाणा)
Published by: नवीन दलाल
Updated Thu, 08 May 2025 11:43 AM IST
विज्ञापन
सार
विधायक निर्मल सिंह निगमायुक्त सचिन गुप्ता से विकास कार्यों की चर्चा करने उनके कार्यालय पहुंचे थे। इसी दौरान निगमायुक्त ने अपनी कुर्सी पर बैठे बैठे ही विधायक से हाथ मिलाया।

अंबाला सिटी से विधायक व पूर्व मंत्री निर्मल सिंह
- फोटो : संवाद

Trending Videos
विस्तार
अंबाला सिटी से नगर निगम आयुक्त सचिन गुप्ता का तबादला हो गया। उनकी जगह बलप्रीत सिंह नए निगम आयुक्त होंगे। वह पहले गुरुग्राम में अतिरिक्त निगम आयुक्त थे। वहीं सचिन गुप्ता को पंचकूला भेजा गया है। हैरानी की बात है कि छह महीने पहले ही सचिन गुप्ता की अंबाला नगर निगम में तैनाती की गई थी। इसके बाद से ही नगर निगम में एक के बाद एक विवाद सामने आने लगे। सबसे चर्चित मामला शहर विधायक और पूर्व मंत्री निर्मल सिंह से जुड़ा रहा।
विज्ञापन
Trending Videos
जिसमें विधायक निर्मल सिंह निगमायुक्त सचिन गुप्ता से विकास कार्यों की चर्चा करने उनके कार्यालय पहुंचे थे। इसी दौरान निगमायुक्त ने अपनी कुर्सी पर बैठे बैठे ही विधायक से हाथ मिलाया। जबकि विधायक अपने स्थान पर खड़े थे। इस दौरान उन्होंने विधायक की तरफ भी नहीं देखा। इस मामले को लेकर विधायक के कार्यकर्ताओं ने भी आपत्ति जताई।
विज्ञापन
विज्ञापन
इसके बाद विधायक निर्मल सिंह ने भी निगमायुक्त सचिन गुप्ता पर कार्रवाई के लिए मुख्य सचिव और विधानसभा अध्यक्ष को पत्र लिख दिया था। वहीं अंबाला नगर निगम में सैलजा सचदेवा के मेयर बनने के बाद वह उन्हें कार्यालय तक उपलब्ध नहीं करा सके थे। ऐसे में अभी तक मेयर अन्य कार्यालयों या पार्क में बैठकर अपना कार्य करती हैं। यह सिलसिला अभी भी जा रही है। इस पर भी निगमायुक्त की प्रशासनिक कार्यशैली पर सवाल उठे थे।