{"_id":"681d0ee75b12f2040a0d88d0","slug":"out-of-1150-posts-in-the-corporation-only-130-are-filled-846-are-vacant-mayors-letter-to-the-department-ambala-news-c-36-1-amb1003-142340-2025-05-09","type":"story","status":"publish","title_hn":"Ambala News: निगम में 1150 में से महज 130 पद ही भरे हुए, 846 खाली, मेयर का विभाग को पत्र","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Ambala News: निगम में 1150 में से महज 130 पद ही भरे हुए, 846 खाली, मेयर का विभाग को पत्र
विज्ञापन


Trending Videos
अंबाला सिटी। नगर निगम में लंबे समय से काफी पद खाली पड़े हैं। इन पदों को भरने के लिए निगम मेयर सैलजा सचदेवा की ओर से शहरी स्थानीय निकाय विभाग को पत्र लिखा गया है। यह पत्र मुख्यमंत्री नायब सिंह व शहरी स्थानीय निकाय मंत्री विपुल गोयल को भी भेजा गया है। निगम की बात करें तो यहां करीब 1150 स्वीकृत पद हैं, इनमें से महज 130 पद भरे हुए हैं और 846 पद खाली पड़े हैं। इस वजह से निगम की विभिन्न शाखाओं में कर्मचारियों की अत्यधिक कमी के कारण दैनिक प्रशासनिक एवं सार्वजनिक कार्यों के संचालन में कठिनाई सामने आ रही है। विशेष रूप से सफाई, लेखा, अभियंता और प्रशासनिक विभागों में स्टाफ की आवश्यकता है।
वहीं, नगर निगम अंबाला का गठन 2010 में हुआ और पुनर्गठन 2019 में होने के पश्चात भी अभी तक कर्मचारियों की आवश्यक संख्या पूर्ण नहीं हो पाई है। पत्र में यह भी कहा गया है कि कर्मचारी न होने से निगम की कार्यप्रणाली नगर परिषद से भी कमतर प्रतीत हो रही है।
-- -- -
नगर निगम में इतने पद भरे हुए और इतने खाली
पद नाम स्वीकृत पद भरे हुए पद
रेवन्यू इंस्पेक्टर 2 0
सीनियर स्केल स्टेनोग्रॉफर 1 0
इलेक्टि्शियन 2 0
एंटी मलेरिया कूली 6 0
माली कम चौकीदार 31 1
हेड माली 1 0
हेल्पर टू ड्राइवर 2 0
सेवादार 53 4
माली 30 3
लाइब्रेरी अटेंडेंट 2 0
रोड बेलडर 1 0
टैक्टर ड्राइवर 13 1
वर्क मिस्त्री 2 0
मैसन 2 0
कुल 183 9
-- -- --
पद नाम स्वीकृत पद भरे हुए पद
उप निगम आयुक्त 1 0
एग्जीक्यूटिव अधिकारी 1 0
सिटी प्रोजेक्ट ऑफिसर 1 0
पर्सनल असिस्टेंट 1 0
ऑफिस सुपिरिटेंडेंट 2 0
ऑफिस असिस्टेंट 12 1
स्टेनो टाइपिस्ट 1 0
कंप्यूटर क्लर्क 49 19
चीफ इंजीनियर 1 0
सुपरिटेंडेंट इंजीनियर 1 0
एग्जीक्यूटिव इंजीनियर सिविल व रोड 2 0
असिस्टेंट इंजीनियर सिविल व रोड 4 1
असिस्टेंट इंजीनियर इलेक्टिक 1 0
जूनियर इंजीनियर सिविल व रोड 8 5
जूनियर इंजीनियर इलेक्टिक 2 2
मेडिकल अधिकारी हेल्थ 1 0
वेटरनरी सर्जन 1 0
स्टॉकमैन असिस्टेंट 1 0
सीनियर, चीफ सेनेटरी इंस्पेक्टर 1 0
सेनिटरी इंस्पेक्टर 4 0
असिस्टेंट सेनिटरी इंस्पेक्टर 4 1
सेनिटरी सुपरवाइजर, दरोगा, जमादार 29 1
सफाई कर्मचारी 735 78
जिला टाउन प्लानर 1 0
असिस्टेंट टाउन प्लानर 2 0
असिस्टेंट आर्किटेक्ट 1 0
ड्रॉफ्समैन 6 0
नायब तहसीलदार 1 0
कानूनगो 1 0
पटवारी 2 0
असिस्टेंट जिला अटॉर्नी 1 0
लीगल असिस्टेंट 2 0
सीनियर अकाउंट अधिकारी 1 1
सेक्शन अधिकारी 2 1
अकाउंटेंट 4 2
असिस्टेंट अकाउंटेंट 1 0
अकाउंट्स क्लर्क 4 0
कैशियर 2 0
जोनल एवं टेक्सेशन अधिकारी 2 0
लैंड एवं लाइसेंस असिस्टेंट 2 0
टैक्स सुपरिटेंडेंट 2 0
टैक्स इंस्पेक्टर 2 0
रिस्पेशनिस्ट 1 0
लाइट इंस्पेक्टर 1 0
लाइब्रेरियन 3 1
बिल्डिंग इंस्पेक्टर 4 1
मैनेजर आईटी 1 0
असिस्टेंट मैनेजर आईटी 2 0
असिस्टेंट पब्लिक रिलेशन अधिकारी 1 0
ड्राइवर 3 1
बेलदार 45 3
असिस्टेंट वाटर पंप ऑपरेटर 1 0
विज्ञापन
Trending Videos
वहीं, नगर निगम अंबाला का गठन 2010 में हुआ और पुनर्गठन 2019 में होने के पश्चात भी अभी तक कर्मचारियों की आवश्यक संख्या पूर्ण नहीं हो पाई है। पत्र में यह भी कहा गया है कि कर्मचारी न होने से निगम की कार्यप्रणाली नगर परिषद से भी कमतर प्रतीत हो रही है।
विज्ञापन
विज्ञापन
नगर निगम में इतने पद भरे हुए और इतने खाली
पद नाम स्वीकृत पद भरे हुए पद
रेवन्यू इंस्पेक्टर 2 0
सीनियर स्केल स्टेनोग्रॉफर 1 0
इलेक्टि्शियन 2 0
एंटी मलेरिया कूली 6 0
माली कम चौकीदार 31 1
हेड माली 1 0
हेल्पर टू ड्राइवर 2 0
सेवादार 53 4
माली 30 3
लाइब्रेरी अटेंडेंट 2 0
रोड बेलडर 1 0
टैक्टर ड्राइवर 13 1
वर्क मिस्त्री 2 0
मैसन 2 0
कुल 183 9
पद नाम स्वीकृत पद भरे हुए पद
उप निगम आयुक्त 1 0
एग्जीक्यूटिव अधिकारी 1 0
सिटी प्रोजेक्ट ऑफिसर 1 0
पर्सनल असिस्टेंट 1 0
ऑफिस सुपिरिटेंडेंट 2 0
ऑफिस असिस्टेंट 12 1
स्टेनो टाइपिस्ट 1 0
कंप्यूटर क्लर्क 49 19
चीफ इंजीनियर 1 0
सुपरिटेंडेंट इंजीनियर 1 0
एग्जीक्यूटिव इंजीनियर सिविल व रोड 2 0
असिस्टेंट इंजीनियर सिविल व रोड 4 1
असिस्टेंट इंजीनियर इलेक्टिक 1 0
जूनियर इंजीनियर सिविल व रोड 8 5
जूनियर इंजीनियर इलेक्टिक 2 2
मेडिकल अधिकारी हेल्थ 1 0
वेटरनरी सर्जन 1 0
स्टॉकमैन असिस्टेंट 1 0
सीनियर, चीफ सेनेटरी इंस्पेक्टर 1 0
सेनिटरी इंस्पेक्टर 4 0
असिस्टेंट सेनिटरी इंस्पेक्टर 4 1
सेनिटरी सुपरवाइजर, दरोगा, जमादार 29 1
सफाई कर्मचारी 735 78
जिला टाउन प्लानर 1 0
असिस्टेंट टाउन प्लानर 2 0
असिस्टेंट आर्किटेक्ट 1 0
ड्रॉफ्समैन 6 0
नायब तहसीलदार 1 0
कानूनगो 1 0
पटवारी 2 0
असिस्टेंट जिला अटॉर्नी 1 0
लीगल असिस्टेंट 2 0
सीनियर अकाउंट अधिकारी 1 1
सेक्शन अधिकारी 2 1
अकाउंटेंट 4 2
असिस्टेंट अकाउंटेंट 1 0
अकाउंट्स क्लर्क 4 0
कैशियर 2 0
जोनल एवं टेक्सेशन अधिकारी 2 0
लैंड एवं लाइसेंस असिस्टेंट 2 0
टैक्स सुपरिटेंडेंट 2 0
टैक्स इंस्पेक्टर 2 0
रिस्पेशनिस्ट 1 0
लाइट इंस्पेक्टर 1 0
लाइब्रेरियन 3 1
बिल्डिंग इंस्पेक्टर 4 1
मैनेजर आईटी 1 0
असिस्टेंट मैनेजर आईटी 2 0
असिस्टेंट पब्लिक रिलेशन अधिकारी 1 0
ड्राइवर 3 1
बेलदार 45 3
असिस्टेंट वाटर पंप ऑपरेटर 1 0