{"_id":"681d0e0ce02c047fd80efe90","slug":"the-laborer-first-committed-theft-when-the-woman-saw-him-he-hit-him-with-a-hammer-and-ran-away-ambala-news-c-36-1-sknl1017-142317-2025-05-09","type":"story","status":"publish","title_hn":"Ambala News: मजदूर ने पहले की चोरी, महिला ने देखा तो हथौड़ा मारकर भागा","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Ambala News: मजदूर ने पहले की चोरी, महिला ने देखा तो हथौड़ा मारकर भागा
विज्ञापन


Trending Videos
अंबाला। नन्हेड़ा के एक मकान में काम कर रहे मजदूर ने वीरवार दोपहर में लूट की वारदात को अंजाम दिया। काम के दौरान मकान मालकिन 53 वर्षीय नीना बेदी कमरे में सोने गई तो अलमारी के ताले तोड़कर हजारों रुपये की नकदी व जेवरात चुरा लिए। भनक लगने पर महिला उठी तो मजदूर ने मुंह दबाने के बाद सिर पर हथौड़े से एक के बाद एक कई वार किए। जाते हुए महिला के कान से बालियां व सोने के कड़े भी चुराकर फरार हो गया।
खून से लथपथ हालत में घर से बाहर निकलकर महिला ने शोर मचाया तो स्थानीय लोग एकजुट हुए। अंबाला कैंट के नागरिक अस्पताल में लाए तो डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार के बाद महिला को चंडीगढ़ जीएमसीएच-32 रेफर कर दिया। महिला के सिर में तीन जगह पर कई टांके आए है और शरीर में अंधरुनी चोटें आई है।
ठेकेदार छोड़कर गया था मजदूर, तीन दिन से घर में चल रहा था काम
घायल महिला के पति सुभाष बेदी ने बताया कि वह प्राइवेट दुकान पर काम करते हैं। एक बेटा है जो चंडीगढ़ में नौकरी करता है। तीन दिन पहले ही घर की मरम्मत के लिए एक ठेकेदार को बुलाया था।
ठेका देने के बाद काम चल रहा था। घर पर पत्नी नीना बेदी अकेली थी। 8 मई की सुबह ठेकेदार एक मजदूर को काम करने के लिए छोड़कर चला गया था। दोपहर के समय पत्नी आराम करने के लिए दूसरे कमरे में सोने चली गई थी। इतने में मजदूर ने लूटपाट की वारदात को अंजाम दिया। संबंधित ठेकेदार सुरेंद्र से मजदूर के बारे में पूछा तो उसने लेबर चौक पर खड़े एक मजदूर को लाकर काम पर छोड़ने की बात कहीं।
महिला के घर में मजदूर द्वारा चोरी करने व हथौड़े से सिर पर हमला करने की सूचना मिली है। घायल महिला के बयान दर्ज करने के बाद आगामी कार्रवाई अमल में लाई जाएगी। इलाके के सीसीटीवी भी खंगाले जा रहे हैं। संबंधित ठेकेदार से भी मजदूर के बारे में पता लगाने का प्रयास किया जा रहा है।
प्रकाश चंद, सब इंस्पेक्टर, थाना पडाव अंबाला
-- -
विज्ञापन
Trending Videos
खून से लथपथ हालत में घर से बाहर निकलकर महिला ने शोर मचाया तो स्थानीय लोग एकजुट हुए। अंबाला कैंट के नागरिक अस्पताल में लाए तो डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार के बाद महिला को चंडीगढ़ जीएमसीएच-32 रेफर कर दिया। महिला के सिर में तीन जगह पर कई टांके आए है और शरीर में अंधरुनी चोटें आई है।
विज्ञापन
विज्ञापन
ठेकेदार छोड़कर गया था मजदूर, तीन दिन से घर में चल रहा था काम
घायल महिला के पति सुभाष बेदी ने बताया कि वह प्राइवेट दुकान पर काम करते हैं। एक बेटा है जो चंडीगढ़ में नौकरी करता है। तीन दिन पहले ही घर की मरम्मत के लिए एक ठेकेदार को बुलाया था।
ठेका देने के बाद काम चल रहा था। घर पर पत्नी नीना बेदी अकेली थी। 8 मई की सुबह ठेकेदार एक मजदूर को काम करने के लिए छोड़कर चला गया था। दोपहर के समय पत्नी आराम करने के लिए दूसरे कमरे में सोने चली गई थी। इतने में मजदूर ने लूटपाट की वारदात को अंजाम दिया। संबंधित ठेकेदार सुरेंद्र से मजदूर के बारे में पूछा तो उसने लेबर चौक पर खड़े एक मजदूर को लाकर काम पर छोड़ने की बात कहीं।
महिला के घर में मजदूर द्वारा चोरी करने व हथौड़े से सिर पर हमला करने की सूचना मिली है। घायल महिला के बयान दर्ज करने के बाद आगामी कार्रवाई अमल में लाई जाएगी। इलाके के सीसीटीवी भी खंगाले जा रहे हैं। संबंधित ठेकेदार से भी मजदूर के बारे में पता लगाने का प्रयास किया जा रहा है।
प्रकाश चंद, सब इंस्पेक्टर, थाना पडाव अंबाला