{"_id":"681d0ec6061375927a06613b","slug":"there-is-an-atmosphere-of-happiness-in-the-muslim-community-due-to-the-airstrike-on-pakistan-ambala-news-c-36-1-sknl1003-142329-2025-05-09","type":"story","status":"publish","title_hn":"Ambala News: पाक पर एयरस्ट्राइक से मुस्लिम समाज में खुशी का माहौल","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Ambala News: पाक पर एयरस्ट्राइक से मुस्लिम समाज में खुशी का माहौल
विज्ञापन


Trending Videos
अंबाला। ऑपरेशन सिंदूर नाम से भारत की ओर से पाकिस्तान के आतंकवादी ठिकानों पर की गई एयर स्ट्राइक के बाद भारत में खुशी का माहौल है। वहीं दूसरी ओर मुस्लिम समाज के लोग भी इस कार्रवाई को लेकर बहुत खुश हैं। यह सभी लोग एकजुट होकर भारत के साथ खड़े हैं। इसके अलावा उन्होंने भारत की नुमाइंदगी कर रही कर्नल सोफिया कुरैशी और विंग कमांडर व्योमिका सिंह की भी जमकर तारीफ की है। उन्होंने कहा कि दोनों देश की एकता को प्रदर्शित कर रही हैं।
भारत की नुमाइंदगी कर रही कर्नल सोफिया कुरैशी हमारे लिए फक्र की बात
भारत ने पाकिस्तान के पीओके इलाकों में आतंकवादी इलाकों पर एयर स्ट्राइक की है यह काबिले तारिफ है। भारत ने आतंकियों को चुन चुन कर मारा है। हम पूरी तरह से प्रधानमंत्री नरेंद्र माेदी के साथ हैं। हमारा अंग अंग खुश है। इसके अलावा कर्नल सोफिया कुरैशी जो भारत की नुमाइंदगी कर रही है हमारे लिए फक्र की बात है।
-असगर काजमी, मौलाना जामा मस्जिद अंबाला छावनी।
भारत ने 26 सैलानियाें की मौत का लिया बदला
आतंकियों ने पहलगाम में सैलानियों पर हमला कर 26 लोगों की हत्या कर दी थी। इसके बाद भारत ने जो एयर स्ट्राइक करके बदला लिया है। बहुत अच्छा काम किया। इस विषम परिस्थिति में सभी लोग इकट्ठे होकर साथ आए हैं। यह बहुत अच्छा है हम सभी एकजुट हों तो आतंकवाद के खिलाफ जंग जीती जा सकती है।
- मो. मिराज आलम, रज़ा ए मुस्तफा वेलफेयर सोसाइटी अंबाला सिटी।
महिलाओं के उजड़े सिंदूर का लिया बदला
आतंकियों ने सैलानियों पर हमला कर अधिकतर महिलाओं के सिंदूर का उजाड़ दिया। इसके जवाब में सरकार ने आपरेशन सिंदूर चलाकर जो एयर स्ट्राइक के माध्यम से महिलाओं के सिंदूर का बदला लिया है। सरकार की ओर से की गई कार्रवाई अच्छा कदम है।
-हाफिज मोदस्सिर राजा, इमाम,बादशाही मस्जिद रंजीत नगर अंबाला सिटी
जिस तरह से आतंकवादियों ने सैलानियों की निर्मम हत्या कर दी थी। उसके बाद से ही देश में गुस्से का माहौल था। जिसे लेकर हर देशवासी के मन में एक ही विचार था कि इन आतंकवादियों को जल्द से जल्द सबक सिखाया जाए। भारत ने पाकिस्तान पर एयर स्ट्राइक करके उसे अच्छा जवाब दिया है।
-मोहम्मद जाहिद, मुस्लिम कालोनी उपप्रधान, अंबाला छावनी।
विज्ञापन
Trending Videos
भारत की नुमाइंदगी कर रही कर्नल सोफिया कुरैशी हमारे लिए फक्र की बात
भारत ने पाकिस्तान के पीओके इलाकों में आतंकवादी इलाकों पर एयर स्ट्राइक की है यह काबिले तारिफ है। भारत ने आतंकियों को चुन चुन कर मारा है। हम पूरी तरह से प्रधानमंत्री नरेंद्र माेदी के साथ हैं। हमारा अंग अंग खुश है। इसके अलावा कर्नल सोफिया कुरैशी जो भारत की नुमाइंदगी कर रही है हमारे लिए फक्र की बात है।
विज्ञापन
विज्ञापन
-असगर काजमी, मौलाना जामा मस्जिद अंबाला छावनी।
भारत ने 26 सैलानियाें की मौत का लिया बदला
आतंकियों ने पहलगाम में सैलानियों पर हमला कर 26 लोगों की हत्या कर दी थी। इसके बाद भारत ने जो एयर स्ट्राइक करके बदला लिया है। बहुत अच्छा काम किया। इस विषम परिस्थिति में सभी लोग इकट्ठे होकर साथ आए हैं। यह बहुत अच्छा है हम सभी एकजुट हों तो आतंकवाद के खिलाफ जंग जीती जा सकती है।
- मो. मिराज आलम, रज़ा ए मुस्तफा वेलफेयर सोसाइटी अंबाला सिटी।
महिलाओं के उजड़े सिंदूर का लिया बदला
आतंकियों ने सैलानियों पर हमला कर अधिकतर महिलाओं के सिंदूर का उजाड़ दिया। इसके जवाब में सरकार ने आपरेशन सिंदूर चलाकर जो एयर स्ट्राइक के माध्यम से महिलाओं के सिंदूर का बदला लिया है। सरकार की ओर से की गई कार्रवाई अच्छा कदम है।
-हाफिज मोदस्सिर राजा, इमाम,बादशाही मस्जिद रंजीत नगर अंबाला सिटी
जिस तरह से आतंकवादियों ने सैलानियों की निर्मम हत्या कर दी थी। उसके बाद से ही देश में गुस्से का माहौल था। जिसे लेकर हर देशवासी के मन में एक ही विचार था कि इन आतंकवादियों को जल्द से जल्द सबक सिखाया जाए। भारत ने पाकिस्तान पर एयर स्ट्राइक करके उसे अच्छा जवाब दिया है।
-मोहम्मद जाहिद, मुस्लिम कालोनी उपप्रधान, अंबाला छावनी।