{"_id":"691c688f3482149280017db3","slug":"datesheet-for-sat-2-and-pre-board-exams-released-for-students-chandigarh-haryana-news-c-16-1-pkl1060-874237-2025-11-18","type":"story","status":"publish","title_hn":"Chandigarh-Haryana News: विद्यार्थियों के लिए सैट -2 और प्री-बोर्ड परीक्षाओं की डेटशीट जारी","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Chandigarh-Haryana News: विद्यार्थियों के लिए सैट -2 और प्री-बोर्ड परीक्षाओं की डेटशीट जारी
विज्ञापन
विज्ञापन
22 से 29 दिसंबर तक आयोजित होंगी सैट-2 परीक्षाएं
अमर उजाला ब्यूरो
चंडीगढ़। हरियाणा विद्यालय शिक्षा निदेशालय ने कक्षा 9वीं से 12वीं तक के विद्यार्थियों के लिए सैट-2 (सत्र 2025-26) और प्री-बोर्ड परीक्षाओं (कक्षा 10वीं व 12वीं) की डेटशीट जारी कर दी है। जिला शिक्षा अधिकारियों को दिए गए निर्देश के अनुसार सैट-2 परीक्षाएं 22 दिसंबर से 29 दिसंबर 2025 तक आयोजित होंगी
इसके बाद कक्षा 10वीं और 12वीं की प्री-बोर्ड परीक्षाएं 22 जनवरी 2026 से शुरू होकर 4 फरवरी तक चलेंगी। कक्षा 10वीं के विद्यार्थियों की परीक्षाओं में विज्ञान, हिंदी, गणित, अंग्रेजी और सामाजिक विज्ञान जैसे विषय शामिल हैं जबकि कक्षा 12वीं के लिए विज्ञान, वाणिज्य और कला संकाय के सभी प्रमुख विषयों को शामिल किया गया है। निदेशालय की ओर से जारी निर्देशों में कहा गया है कि किसी राज्य, राष्ट्रीय या अंतरराष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिता में शामिल छात्रों की परीक्षा बाद में आयोजित की जा सकती है। स्कूलों को निर्देश दिए गए हैं कि वे डेटशीट समय पर विद्यार्थियों तक पहुंचाएं और परीक्षा संचालन में किसी प्रकार की लापरवाही न बरतें।
Trending Videos
अमर उजाला ब्यूरो
चंडीगढ़। हरियाणा विद्यालय शिक्षा निदेशालय ने कक्षा 9वीं से 12वीं तक के विद्यार्थियों के लिए सैट-2 (सत्र 2025-26) और प्री-बोर्ड परीक्षाओं (कक्षा 10वीं व 12वीं) की डेटशीट जारी कर दी है। जिला शिक्षा अधिकारियों को दिए गए निर्देश के अनुसार सैट-2 परीक्षाएं 22 दिसंबर से 29 दिसंबर 2025 तक आयोजित होंगी
इसके बाद कक्षा 10वीं और 12वीं की प्री-बोर्ड परीक्षाएं 22 जनवरी 2026 से शुरू होकर 4 फरवरी तक चलेंगी। कक्षा 10वीं के विद्यार्थियों की परीक्षाओं में विज्ञान, हिंदी, गणित, अंग्रेजी और सामाजिक विज्ञान जैसे विषय शामिल हैं जबकि कक्षा 12वीं के लिए विज्ञान, वाणिज्य और कला संकाय के सभी प्रमुख विषयों को शामिल किया गया है। निदेशालय की ओर से जारी निर्देशों में कहा गया है कि किसी राज्य, राष्ट्रीय या अंतरराष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिता में शामिल छात्रों की परीक्षा बाद में आयोजित की जा सकती है। स्कूलों को निर्देश दिए गए हैं कि वे डेटशीट समय पर विद्यार्थियों तक पहुंचाएं और परीक्षा संचालन में किसी प्रकार की लापरवाही न बरतें।
विज्ञापन
विज्ञापन