सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Haryana ›   Chandigarh-Haryana News ›   Haryana Cabinet Meeting Today All Update excise policy

Haryana Cabinet:लोक कलाकारों को मिलेंगे दस हजार, अग्निवीर शहीदों के परिवारों को एक करोड़, 22 एजेंडों पर मुहर

न्यूज डेस्क, अमर उजाला, चंडीगढ़ Published by: निवेदिता वर्मा Updated Mon, 05 May 2025 10:37 PM IST
विज्ञापन
सार

हरियाणा सरकार के मंत्रिमंडल की बैठक सोमवार को चंडीगढ़ में हुई। कैबिनेट की बैठक में 22 एजेंडे पास किए गए। 

Haryana Cabinet Meeting Today All Update excise policy
हरियाणा कैबिनेट की मीटिंग - फोटो : PTI
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

हरियाणा मंत्रिमंडल की बैठक में 24 में से 22 एजेंडों को मंजूरी दी गई। इनमें पंडित लख्मीचंद कलाकार सामाजिक सम्मान योजना के तहत पात्र कलाकारों को दस हजार रुपये मासिक मानदेय देने का फैसला किया गया है। वहीं, युद्ध में बलिदान होने वाले अग्निवीर के परिवारों को अब सेना व अर्द्धसैनिक बलों की तर्ज पर एक करोड़ की राशि दी जाएगी। बैठक में तीन साल की अवधि के लिए हरियाणा एआई विकास परियोजना (एचएआईडीपी) को भी मंजूरी दी गई। इस पर 474.39 करोड़ रुपये खर्च होंगे। इसके तहत गुरुग्राम में ग्लोबल आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस सेंटर (जीएआईसी) और पंचकूला में हरियाणा एडवांस्ड कंप्यूटिंग फैसिलिटी (एचएसीएफ) सेंटर खुलेगा।

loader
Trending Videos
मंत्रिमंडल की बैठक में उन लोक कलाकारों को मानदेय देने का फैसला किया गया, जिन्होंने अपने सक्रिय जीवन के दौरान कला के क्षेत्र में महत्वपूर्ण योगदान दिया है या जो अभी भी इस क्षेत्र में योगदान दे रहे हैं, मगर वृद्धावस्था के कारण अब सक्रिय रूप से अपनी कला का अभ्यास नहीं कर रहे हैं। ऐसे लोग जिन्होंने गायन, अभिनय, नृत्य, नाटक, चित्रकला या दृश्य कला के अन्य रूपों जैसे क्षेत्रों में कलाकार के रूप में कम से कम 20 वर्षों तक काम किया है, वह इस योजना के पात्र होंगे।
विज्ञापन
विज्ञापन


यह भी पढ़ें: नन्हा रुद्रांश, बड़ा रिकॉर्ड: हरियाणा में आठ माह के बच्चे के निकले आठ दांत, वर्ल्ड वाइड बुक में दर्ज हुआ नाम

आवेदक की आयु 60 वर्ष से कम नहीं होनी चाहिए, जैसा कि परिवार पहचान पत्र (पीपीपी) के माध्यम से सत्यापित किया गया है। यदि पीपीपी सभी स्रोतों से 1.80 लाख रुपये तक की वार्षिक आय दर्शाता है तो आवेदक को प्रति माह 10,000 रुपये वित्तीय सहायता मिलेगी। यदि वार्षिक आय 1.80 लाख रुपये से तीन लाख रुपये के बीच है तो आवेदक को 7,000 रुपये मासिक मानदेय प्रदान किया जाएगा। इस योजना के लिए निर्धारित आवेदन पत्र विभाग की वेबसाइट पर उपलब्ध होगा। मानदेय का लाभ उठाने के लिए कलाकारों को ऑनलाइन आवेदन करना होगा।

गौशाला की भूमि की खरीद व बिक्री पर स्टांप शुल्क माफ

नई गौशाला के लिए भूमि की खरीद या बिक्री के लिए डीड दस्तावेजों पर लगने वाला स्टांप शुल्क नहीं लगेगा। मंत्रिमंडल ने स्टांप शुल्क को माफ कर दिया है। मुख्यमंत्री ने पिछले साल अगस्त में स्टांप ड्यूटी माफ करने की घोषणा की थी। इसके साथ ही पंजीकृत गौशाला की भूमि का इस्तेमाल गौशाला, सोसायटी, ट्रस्ट के किसी भी सदस्य की ओर से व्यक्तिगत कार्यों और व्यावसायिक उद्देश्य के लिए नहीं किया जाएगा।

पुलिस भर्ती में अग्निवीरों का कोटा दस से बढ़ाकर 20 फीसदी हुआ

मंत्रिमंडल की बैठक में पुलिस भर्ती में अग्निवीरों के लिए आरक्षण कोटा 10 प्रतिशत से बढ़ाकर 20 प्रतिशत करने का निर्णय लिया है। हाल ही में केंद्रीय गृह मंत्री ने सभी राज्यों को पुलिस भर्ती में अग्निवीरों के लिए आरक्षण को बढ़ाकर 20 प्रतिशत करने के लिए पत्र लिखा था। हरियाणा में 2022-23 में कुल 1,830 , 2023-24 में लगभग 2,215 और वर्ष 2024-25 में 2,108 अग्निवीरों का चयन किया गया। अग्निवीरों के पहले बैच के लिए आयु में छूट पांच वर्ष तक होगी। अग्निवीरों को अपने प्रशिक्षण के दौरान प्राप्त कौशल विशेषज्ञता से संबंधित ग्रुप सी पदों के लिए सामान्य पात्रता परीक्षा (सीईटी) में बैठने से भी छूट दी जाएगी।

विनय नरवाल के परिवार को 50 लाख, शहीद की पत्नी को प्लॉट देने का फैसला

मंत्रिमंडल की बैठक में पहलगाम में आतंकी हमले में मारे गए लेफ्टिनेंट विनय नरवाल के परिवार को 50 लाख रुपये की वित्तीय सहायता और एक सदस्य को सरकारी नौकरी देने का निर्णय लिया गया। वहीं, फरीदाबाद के गांव अटाली निवासी शहीद नायक संदीप की पत्नी गीता को 200 वर्ग गज का आवासीय प्लाट देने के ग्राम पंचायत अटाली (जिला फरीदाबाद) के प्रस्ताव को स्वीकृति प्रदान की गई। नायक संदीप ने 19 फरवरी, 2019 को जम्मू और कश्मीर के पुलवामा में आतंकवाद विरोधी अभियान के दौरान सर्वोच्च बलिदान दिया था। वहीं, वर्ष 2005 में भिवानी में पुलिस और बदमाशों के बीच क्रॉस फायरिंग के दौरान मारी गईं कविता व वर्ष 2023 में सांप्रदायिक हिंसा के दौरान मारे गए अभिषेक के परिवारों को 25-25 लाख रुपये की वित्तीय सहायता तथा एक सदस्य को सरकारी नौकरी देने का निर्णय लिया गया।
विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed