{"_id":"681c56094491de3f8200e692","slug":"leave-of-all-employees-of-health-department-in-haryana-canceled-2025-05-08","type":"story","status":"publish","title_hn":"हरियाणा में अलर्ट: पुलिस-स्वास्थ्य और दमकल विभाग में कर्मचारियों की छुट्टियां रद्द, हर गांव में लगेंगे सायरन","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
हरियाणा में अलर्ट: पुलिस-स्वास्थ्य और दमकल विभाग में कर्मचारियों की छुट्टियां रद्द, हर गांव में लगेंगे सायरन
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, चंडीगढ़
Published by: निवेदिता वर्मा
Updated Thu, 08 May 2025 02:47 PM IST
विज्ञापन
सार
पहलगाम हमले के बाद भारत ने ऑपरेशन सिंदूर के तहत पाकिस्तान में आतंकियों के ठिकानों को ध्वस्त कर दिया था। इसके बाद से पूरे देश में सुरक्षा चाैकसी बढ़ा दी गई है। राज्यों ने अपने विभागों को अलर्ट कर दिया है।

नायब सैनी
- फोटो : X @NayabSainiBJP

Trending Videos
विस्तार
सरहद पर तनाव के चलते हरियाणा भी अलर्ट मोड पर आ गया है। हरियाणा स्वास्थ्य विभाग की ओर से सभी अधिकारियों और कर्मचारियों की छुट्टियां रद्द कर दी गई हैं। भारत और पाकिस्तान में टेंशन के बीच हरियाणा स्वास्थ्य महानिदेशक की ओर से चिट्ठी जारी कर कहा गया है कि कोई भी कर्मचारी-अधिकारी मुख्यालय नहीं छोड़ेगा न ही अवकाश पर प्रस्थान करेगा।
किसी भी प्रकार का अवकाश आगामी आदेशों तक स्वीकृत ना किया जाए। अगर किसी भी स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी कर्मचारी को अवकाश पर जाना है तो स्वास्थ्य महानिदेशक से अनुमति लेनी होगी। इस संबंध में राज्य के सभी सिविल सर्जनों, राज्य के सभी प्रधान चिकित्सा अधिकारियों को चिट्ठी भेजी गई है।
यह भी पढ़ें: पानी पर रार: मान बोले-BBMB चेयरमैन ने गैरकानूनी ढंग से गेट खोले, हाईकोर्ट के आदेश का दिया हवाला; शाम को बैठक
विज्ञापन
Trending Videos
विज्ञापन
विज्ञापन
किसी भी प्रकार का अवकाश आगामी आदेशों तक स्वीकृत ना किया जाए। अगर किसी भी स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी कर्मचारी को अवकाश पर जाना है तो स्वास्थ्य महानिदेशक से अनुमति लेनी होगी। इस संबंध में राज्य के सभी सिविल सर्जनों, राज्य के सभी प्रधान चिकित्सा अधिकारियों को चिट्ठी भेजी गई है।
यह भी पढ़ें: पानी पर रार: मान बोले-BBMB चेयरमैन ने गैरकानूनी ढंग से गेट खोले, हाईकोर्ट के आदेश का दिया हवाला; शाम को बैठक