सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Haryana ›   Charkhi Dadri News ›   Shopkeepers occupy the footpaths meant for pedestrians, and vehicles are parked outside the yellow lines on the roads.

Charkhi Dadri News: राहगीराें के लिए बनाए फुटपाथों पर दुकानदारों का कब्जा, सड़कों पर पीली पट्टी से बाहर खड़े रहते हैं वाहन

संवाद न्यूज एजेंसी, चरखी दादरी Updated Fri, 02 Jan 2026 12:23 AM IST
विज्ञापन
Shopkeepers occupy the footpaths meant for pedestrians, and vehicles are parked outside the yellow lines on the roads.
मेन बाजार में फुटपाथ पर दुकानदारों द्वारा रखा गया सामान।  - फोटो : 1
विज्ञापन
चरखी दादरी। शहर के मुख्य बाजारों में राहगीरों के लिए बनाए गई फुटपाथों पर दुकानदारों ने कब्जा किया हुआ है, वहीं सड़कों पर वाहन पार्किंग के लिए बनाई गई पीली पट्टी के बाहर वाहनों की लंबी लाइन लगी रहती है। इसके कारण राहगीरों और यहां से गुजरने वाले वाहन चालकों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। हर 10 मिनट में वाहन चालकों को जाम में फंसा रहना पड़ रहा है, राहगीरों ने प्रशासन से बाजारों की व्यवस्था सुधारने की मांग की है, ताकि परेशान लोगों को समस्याओं का सामना नहीं करना पड़े।
Trending Videos

इन दिनों सड़क के बीच बेतरतीब ढंग से खड़े किए गए वाहनों और फुटपाथ पर दुकानदारों के अतिक्रमण की सजा आम नागरिकों के अलावा सड़क से गुजरने वाले वाहनों को भुगतनी पड़ रही हैं। खरीदारी के लिए लोगों की ओर से वाहनों के पीली पट्टी के बाहर खड़ा किया जा रहा है। शहर के मेन बाजार में राहगीरों के लिए बनाई फुटपाथ पर दुकानदारों ने सामान रख कब्जा किया गया है। इससे मेन बाजार और बस स्टैंड रोड पर हर 10 मिनट में जाम की समस्या पैदा हो रही है। ऐसे में यहां हादसों की आशंका बनी रहती है, और वाहन चालकों को घंटों जाम में फंसा रहना पड़ रहा हैं। नगर परिषद की ओर से अतिक्रमण हटवाने के नाम पर केवल सीमित क्षेत्र तक ही सिमटने से लोगों में रोष बना हुआ हैं। उन्होंने जिला प्रशासन से अतिक्रमण हटवाने के साथ साथ जुर्माना लगाने के प्रावधान पर जोर दिया है, ताकि दुकानदार अतिक्रमण करने से दूरी बनाए रखे।
विज्ञापन
विज्ञापन

बस स्टैंड रोड पर नियमों की अवहेलना
बस स्टैंड रोड शहर का सबसे व्यस्त बाजार है, इसी सड़क पर बस स्टैंड होने के कारण बसों का आवागमन लगातार जारी रहता है। वहीं, दूर दराज गांवों से खरीदारी करने आए लोग अपने वाहनों को पीली पट्टी के बाहर खड़ा कर चले जाते है। इससे बसों के गुजरते समय यहां जाम की स्थिति बनी रहती है। वहीं राहगीरों में हादसों का अंदेशा भी बना रहता हैं।

फुटपाथ पर दुकानदारों का कब्जा
शहर के मेन बाजार में राहगीरों के गुजरने के लिए सड़क के दोनों तरफ दुकानों के सामने पक्की फुटपाथ बनाई गई है, लेकिन प्रशासन की अनदेखी के चलते फुटपाथ पर दुकानदारों ने दूर तक सामान रख अतिक्रमण किया गया है। जिससे राहगीरों को बीच सड़क के ही गुजरना पड़ता है। जो कभी भी बड़े हादसे का सबब बन सकता हैं। वहीं जाम की स्थिति बनने से अन्य वाहन चालकों को अनेक परेशानियों का सामना करना पड़ता है।
मुख्य बाजार में तीन साल पहले अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया गया था। इस दौरान प्रशासन ने दुकानों के सामने बने सभी चबूतरों को तुड़वाने के अलावा फुटपाथ को खाली करवाया गया था, लेकिन प्रशासन के सुस्त पड़ने के साथ ही दोबारा से वहीं हालात बन गए है। बाजार में जाम की स्थिति रहने से कारोबार पर विपरीत असर पड़ने लगा है। -अमित सोनी, स्थानीय दुकानदार


शहर के बस स्टैंड पर हर 10 मिनट में जाम के हालात बन जाते है। इससे आम वाहन चालक और राहगीर का गुजरना काफी मुश्किल बना रहता है। हालात ऐसे बनते है कि सड़क को पार करने के लिए जाम जोखिम में डाल वाहनों के बीच से जाना पड़ता है। स्थानीय पुलिस कर्मचारी नियमों की पालना नहीं करने वाले के चालान भी करती रहती हैं, लेकिन हालात में कोई सुधार नहीं हो रहा। - राजेश खन्ना, राहगीर
विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed