{"_id":"69439c4b4852860f190dd22e","slug":"blast-occurred-in-house-in-hansi-due-to-an-electric-scooter-battery-exploding-2025-12-18","type":"story","status":"publish","title_hn":"Haryana: हांसी में मकान में इलेक्ट्रिक स्कूटी की बैटरी फटने से धमाका, मकान मालिक की मौत; पत्नी व 2 बच्चे झुलसे","category":{"title":"Crime","title_hn":"क्राइम","slug":"crime"}}
Haryana: हांसी में मकान में इलेक्ट्रिक स्कूटी की बैटरी फटने से धमाका, मकान मालिक की मौत; पत्नी व 2 बच्चे झुलसे
संवाद न्यूज एजेंसी, हांसी (हरियाणा)
Published by: नवीन दलाल
Updated Thu, 18 Dec 2025 11:46 AM IST
सार
मुलतान कॉलोनी निवासी नरेश घर में चार्ज हो रही स्कूटी का प्लग निकाल रहे थे। तभी अचानक से इलेक्ट्रिक फाल्ट की वजह से स्कूटी की बैटरी में आग लग गई।
विज्ञापन
इलेक्ट्रिक स्कूटी की बैटरी फटी
- फोटो : संवाद
विज्ञापन
विस्तार
हांसी की मुलतान कॉलोनी निवासी सुबह करीब 5 बजे घर में रखी इलेक्ट्रिक स्कूटी की बैटरी फटने से आग लग गई। इस दौरान परिवार को बचाने के दौरान मकान मालिक नरेश की झुलसने से मौके पर ही मौत हो गई। घटना में उसकी पत्नी और दो बच्चे गंभीर रूप से झुलस गए। जिन्हें इलाज के लिए नागरिक अस्पताल में भर्ती कराया गया।
Trending Videos
जानकारी के अनुसार, सुबह करीब साढ़े 5 बजे मुलतान कॉलोनी निवासी नरेश घर में चार्ज हो रही स्कूटी का प्लग निकाल रहे थे। तभी अचानक से इलेक्ट्रिक फाल्ट की वजह से स्कूटी की बैटरी में आग लग गई। आग लगने से उसमे लगी बैटरी धमाके के साथ फट गई। धमाका इतना भीषण था कि आग पूरे घर में तेजी से फैल गई। परिवार के सदस्यों को बाहर निकालने के दौरान वह झुलस गया। इस दौरान उसकी 15 वर्षीय बेटी वंदना ने हिम्मत करके घर का मुख्य गेट खोला।
विज्ञापन
विज्ञापन
वहीं, शोर सुनकर आस पास के लोग मौके पर पहुंचे व आग बुझाने का प्रयास किया। सूचना पर फायर ब्रिगेड भी मौके पर पहुंची। लेकिन नरेश को नहीं बचा पाए। नरेश की मौके पर ही मौत हो गयी। उसकी पत्नी, बेटा व बेटी झुलस गए। जिन्हें उपचार के लिए नागरिक अस्पताल में लाया गया। मृतक के शव का पोस्टमार्टम किया जाएगा।