सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Haryana ›   Hisar News ›   Pregnant woman dies in Hisar: Family alleges husband poisoned her; they had been married just two months ago

हिसार की गर्भवती महिला की मौत: परिजन बोले- पति ने जहर मिलाकर मार डाला, दो महीने पहले हुई थी शादी

माई सिटी रिपोर्टर, हिसार (हरियाणा) Published by: नवीन दलाल Updated Wed, 24 Dec 2025 05:28 PM IST
सार

बीरमती ने अपनी शिकायत में बताया कि 1 नवंबर 2025 को उसके पास उसके दामाद सत्यवान का फोन आया और उसने कहा कि कोमल की तबीयत ज्यादा खराब हो गई है और इसको यहां से लेकर जाओ। उसके बाद वह कोमल को गांव बहबलपुर से सिरसा ले गए।

विज्ञापन
Pregnant woman dies in Hisar: Family alleges husband poisoned her; they had been married just two months ago
सांकेतिक - फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

सदर थाना क्षेत्र की एक गर्भवती महिला की सिरसा के अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हो गई है। परिजनों का कहना है कि उनकी बेटी ने दूसरी शादी की थी। उसके पति ने उसे जहर दे दिया। जिसकी वजह से उसे आंखों से दिखना भी बंद हो गया था और एक महीने तक अलग-अलग अस्पतालों में इलाज कराने के बाद उसकी मौत हो गई है। फिलहाल, पुलिस ने आरोपी पति सत्यवान के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

Trending Videos


दरअसल, सिरसा के गांव ढाणी तेजा सिंह निवासी बीरमती ने पुलिस को शिकायत दी है। जिसमें उसने बताया कि उसकी बेटी कोमल ने साल 2018-2019 में अपनी मर्जी से भिवानी निवासी राजेश के साथ मंदिर में प्रेम विवाह किया था। हालांकि, दोनों का रिश्ता ज्यादा नहीं चल पाया। जिसके चलते वह एक महीने बाद ही अपने मायके आ गई। इसके बाद से वह उनके पास ही रह रही थी।
विज्ञापन
विज्ञापन


परिजनों ने कोमल की दूसरी शादी 8 अक्टूबर 2025 को हिसार के बहबलपुर के रहने वाले सत्यवान के साथ करा दी। लेकिन, शादी के बाद ही सत्यवान ने पत्नी कोमल से लड़ाई-झगड़ा करना शुरू कर दिया। वह उसे उसकी पहली शादी को लेकर ताने देने लगा। आरोप है कि उसने दहेज में मोटरसाइकिल और कैश की मांग को लेकर कोमल को शारीरिक और मानसिक रूप से प्रताड़ित करना शुरू कर दिया। जिससे उनकी बेटी काफी परेशान थी।

1 नवंबर 2025 को बिगड़ी कोमल की तबीयत
बीरमती ने अपनी शिकायत में बताया कि 1 नवंबर 2025 को उसके पास उसके दामाद सत्यवान का फोन आया और उसने कहा कि कोमल की तबीयत ज्यादा खराब हो गई है और इसको यहां से लेकर जाओ। उसके बाद वह कोमल को गांव बहबलपुर से सिरसा ले गए। इस दौरान कोमल ने कहा कि उसे कुछ भी दिखाई नहीं दे रहा है। यह सुनकर वह घबरा गई। उन्होंने पहले तो मोहल्ले के डॉक्टरों को घर पर बुलाकर इलाज करवाया। उसके बाद उन्होंने सिरसा के एक प्राइवेट अस्पताल में उसका इलाज कराया।

घर से आकर ले गया था सत्यवान
बीरमती का कहना है कि कि 18 नवंबर 25 को सत्यवान घर पर आया और उसी दिन कोमल को घर ले गया। 20 नवंबर 2021 को सत्यवान का फिर फोन आया की कोमल को उल्टी दस्त लगे हुए है और बीमार हो गई है और इसलिए कोमल को हिसार के लाईफ लाईन हॉस्पिटल अस्पताल में भर्ती कराया जा रहा। परिजन कोमल को इलाज के सिरसा के मान अस्पताल लेकर गए। जहां पता चला कि जहर की वजह से उनकी बेटी की तबीयत खराब हुई है। परिजन उसे पांच दिसंबर को घर ले आए। इसके बाद 6 दिसंबर 2025 को उसे सिरसा के न्यूरो अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां उसे 20 दिसंबर 2025 को छुट्टी मिल गई। इसके बाद 20 दिसंबर 25 को फिर अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां 21 दिसंबर को इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई।

सात 7 हफ्ते की गर्भवती थी कोमल
परिजनों ने बताया कि उनकी बेटी कोमल 7 हफ्ते की गर्भवती थी। इस बारे में सत्यवान ने उन्हें नहीं बताया। मां बीरमती ने यह भी खुलासा किया कि सत्यवान ने अपनी पिछली शादियों के बारे में भी उससे झूठ बोला था। उसने बताया था कि उसकी एक शादी हुई है, जबकि बाद में पता चला कि वह पहले दो बार शादी कर चुका था।

मेडिकल रिपोर्ट में जहर की पुष्टि
कोमल की मां बीरमति दावा है कि डॉक्टरों की मेडिकल रिपोर्ट्स में जहर की पुष्टि हुई थी। कुछ समय के सुधार के बाद 20 दिसंबर को कोमल की हालत फिर से बिगड़ गई और 21 दिसंबर की सुबह इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। वहीं सदर थाना पुलिस ने मृतका की मां के बयानों के आधार पर पति सत्यवान के खिलाफ बीएनएस की धारा 80, 85, 90, 91 और 123 के तहत प्राथमिकी दर्ज की है।

क्या बोली पुलिस
इस मामले में सदर थाने के एसएचओ नवीन कुमार ने बताया कि महिला की मां की शिकायत पर प्राथमिकी दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है।

विज्ञापन
विज्ञापन
सबसे विश्वसनीय Hindi News वेबसाइट अमर उजाला पर पढ़ें हर राज्य और शहर से जुड़ी क्राइम समाचार की
ब्रेकिंग अपडेट।
 
रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें अमर उजाला हिंदी न्यूज़ APP अपने मोबाइल पर।
Amar Ujala Android Hindi News APP Amar Ujala iOS Hindi News APP
विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed