{"_id":"69410594e7754c9ea60bbbc4","slug":"ralu-ram-punia-murder-case-two-suspicious-vehicles-were-spotted-outside-house-2025-12-16","type":"story","status":"publish","title_hn":"रेलू राम पूनिया हत्याकांड: कोठी के बाहर दिखीं दो संदिग्ध गाड़ी, परिजनों ने अपनी सुरक्षा को लेकर जताई चिंता","category":{"title":"Crime","title_hn":"क्राइम","slug":"crime"}}
रेलू राम पूनिया हत्याकांड: कोठी के बाहर दिखीं दो संदिग्ध गाड़ी, परिजनों ने अपनी सुरक्षा को लेकर जताई चिंता
माई सिटी रिपोर्टर, हिसार (हरियाणा)
Published by: नवीन दलाल
Updated Tue, 16 Dec 2025 12:39 PM IST
सार
वर्ष 2001 में रेलूराम पूनिया की बेटी सोनिया ने पति संजीव के मिलकर रेलूराम पूनिया सहित परिवार के बाद आठ लोगों की हत्या कर दी थी। इस मामले में कोर्ट ने संजीव और सोनिया को उम्र कैद की सजा सुनाई थी।
विज्ञापन
दो संदिग्ध गाड़ियां
- फोटो : संवाद
विज्ञापन
विस्तार
पूर्व विधायक रेलूराम पूनिया के घर के बाहर दो संदिग्ध गाड़ियां दिखाई दीं। विधायक के परिजनों के मुताबिक संजीव की रिहाई के अगले ही दिन यह गाड़ियां दिखाई दीं। परिजनों के अनुसार उनकी रेकी जा रही है। परिजनों ने अपनी सुरक्षा को लेकर चिंता भी जाहिर की है।
Trending Videos
रेलूराम पूनिया के भतीजे नवीन पूनिया ने बताया कि यह दोनों गाड़ियां सीसीटीवी कैमरे में रिकॉर्ड हुई हैं। सीसीटीवी फुटेज में यह दिखाई दे रहा है कि एक युवक गाड़ी से उतरकर रेकी कर रहा है और उसके पास हथियार भी है। कोठी पर तैनात पुलिस कर्मी के टोकने पर वह युवक गाड़ी मोड़ कर वहां से चला जाता है।
विज्ञापन
विज्ञापन
तीन दिन पहले ही दामाद संजीव को मिली थी अंतरिम जमानत
वर्ष 2001 में रेलूराम पूनिया की बेटी सोनिया ने पति संजीव के मिलकर रेलूराम पूनिया सहित परिवार के बाद आठ लोगों की हत्या कर दी थी। इस मामले में कोर्ट ने संजीव और सोनिया को उम्र कैद की सजा सुनाई थी।
तीन दिन पहले ही संजीव अंतरिम जमानत मिलने के बाद जेल से बाहर आया है। संजीव करनाल जेल में बंद था। उसके बाहर आने के बाद रेलूराम पूनिया के परिजनों ने अपनी जान को खतरा बताते हुए सुरक्षा की गुहार लगाई थी। इस बार पुलिस प्रशासन की तरफ से एक पुलिस पीसीआर कोठी के बाहर तैनात कर दी गई थी।