{"_id":"6961406d7e51c1d7f2025c46","slug":"four-super-sucker-machines-opened-the-blocked-sewer-line-of-the-bus-stand-hisar-news-c-21-hsr1005-787086-2026-01-09","type":"story","status":"publish","title_hn":"Hisar News: चार सुपर सकर मशीनों से खुली बस स्टैंड की जाम सीवर लाइन","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Hisar News: चार सुपर सकर मशीनों से खुली बस स्टैंड की जाम सीवर लाइन
विज्ञापन
विज्ञापन
Trending Videos
हिसार। जिला बस अड्डे पर 15 दिनों से जाम पड़ी सीवरेज व्यवस्था को वीरवार को जनस्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग की टीम ने चार सुपर सकर मशीनों की मदद से दुरुस्त कर दिया। जाम खुलने के बाद बस अड्डा परिसर से दूषित पानी की निकासी संभव हो सकी। अमर उजाला की ओर से 8 जनवरी के अंक में इस समस्या को प्रमुखता से प्रकाशित किए जाने के बाद विभाग ने मामले का संज्ञान लिया।
हिसार बस स्टैंड का निर्माण वर्ष 1972 में किया गया था। उसी दौरान यहां सीवरेज लाइन भी डाली गई थी। 50 वर्ष से अधिक पुरानी होने के कारण कई स्थानों पर सीवरेज लाइन धंस चुकी है, जिससे आए दिन जाम की स्थिति बनी रहती है। सीवरेज का गंदा पानी बस स्टैंड परिसर के पिछले हिस्से में जमा हो जाता है, जिससे यात्रियों और रोडवेज स्टाफ को लगातार परेशानी का सामना करना पड़ता है।
-- -- -- -- -- -
यह लाइन काफी पुरानी और क्षतिग्रस्त हो चुकी है। इस संबंध में रोडवेज के जीएम और अन्य अधिकारियों को लिखित रूप में अवगत कराया गया है। नई सीवरेज लाइन डाले जाने के बाद ही समस्या का स्थायी समाधान संभव हो पाएगा, अन्यथा भविष्य में भी ऐसी ही स्थिति बनी रहेगी।
- रघुवीर सिंह, एसएस, बस स्टैंड हिसार
-- -- -- -- -- -
विभाग की ओर से इस समस्या को गंभीरता से लिया गया है। जनस्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग से तालमेल स्थापित कर जाम सीवरेज को दुरुस्त करवा दिया गया है। साथ ही नई सीवरेज लाइन डालने का प्रस्ताव भी विभाग को भेजा गया है। जल्द ही स्थायी समाधान होने की उम्मीद है।
- प्रीतम सिंह, ट्रैफिक मैनेजर, रोडवेज डिपो हिसार।
हिसार बस स्टैंड का निर्माण वर्ष 1972 में किया गया था। उसी दौरान यहां सीवरेज लाइन भी डाली गई थी। 50 वर्ष से अधिक पुरानी होने के कारण कई स्थानों पर सीवरेज लाइन धंस चुकी है, जिससे आए दिन जाम की स्थिति बनी रहती है। सीवरेज का गंदा पानी बस स्टैंड परिसर के पिछले हिस्से में जमा हो जाता है, जिससे यात्रियों और रोडवेज स्टाफ को लगातार परेशानी का सामना करना पड़ता है।
विज्ञापन
विज्ञापन
यह लाइन काफी पुरानी और क्षतिग्रस्त हो चुकी है। इस संबंध में रोडवेज के जीएम और अन्य अधिकारियों को लिखित रूप में अवगत कराया गया है। नई सीवरेज लाइन डाले जाने के बाद ही समस्या का स्थायी समाधान संभव हो पाएगा, अन्यथा भविष्य में भी ऐसी ही स्थिति बनी रहेगी।
- रघुवीर सिंह, एसएस, बस स्टैंड हिसार
विभाग की ओर से इस समस्या को गंभीरता से लिया गया है। जनस्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग से तालमेल स्थापित कर जाम सीवरेज को दुरुस्त करवा दिया गया है। साथ ही नई सीवरेज लाइन डालने का प्रस्ताव भी विभाग को भेजा गया है। जल्द ही स्थायी समाधान होने की उम्मीद है।
- प्रीतम सिंह, ट्रैफिक मैनेजर, रोडवेज डिपो हिसार।