{"_id":"696d37791e53ba842803580a","slug":"from-today-wrestlers-across-the-state-will-showcase-their-strength-at-the-state-wrestling-championship-at-guru-gorakhnath-government-college-hisar-news-c-21-hsr1005-793511-2026-01-19","type":"story","status":"publish","title_hn":"Hisar News: आज से प्रदेशभर के पहलवान दिखाएंगे दमखम, गुरु गोरखनाथ राजकीय महाविद्यालय में राज्य कुश्ती चैंपियनशिप","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Hisar News: आज से प्रदेशभर के पहलवान दिखाएंगे दमखम, गुरु गोरखनाथ राजकीय महाविद्यालय में राज्य कुश्ती चैंपियनशिप
विज्ञापन
विज्ञापन
हिसार। गुरु गोरखनाथ राजकीय महाविद्यालय में सोमवार से तीन दिवसीय अंतर महाविद्यालय राज्य कुश्ती चैंपियनशिप आयोजित की जाएगी। सुबह 9 बजे से खिलाड़ियों का वजन तौला जाएगा। 10 बजे कुश्ती मुकाबले शुरू हो जाएंगे। कुश्ती चैंपियनशिप में महिला और पुरुष दोनों वर्गों में फ्रीस्टाइल व ग्रीको रोमन शैली में सिर्फ पुरुष वर्ग के मुकाबले होंगे।
महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. विवेक कुमार सैनी ने बताया कि राज्यसभा सदस्य सुभाष बराला सोमवार को चैंपियनशिप का उद्घाटन करेंगे। 21 जनवरी को हांसी के भाजपा जिलाध्यक्ष अशोक सैनी समारोह की अध्यक्षता में मास्टर एथलेटिक्स ऑफ इंडिया के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ. धर्मवीर ढिल्लो विजेताओं को सम्मानित करेंगे।
कुश्ती चैंपियनशिप के आयोजन सचिव एवं शारीरिक शिक्षा के विभागाध्यक्ष डॉ. सुखबीर सिंह दूहन ने बताया कि यह आयोजन उच्चतर शिक्षा निदेशालय के निर्देश पर कराया जा रहा है, जिसमें प्रदेश के सभी सरकारी, सहायता प्राप्त और निजी महाविद्यालयों और यूटीडी की टीम भाग लेंगी।प्राचार्य ने बताया कि यह आयोजन कुश्ती फेडरेशन ऑफ इंडिया से मान्यता प्राप्त प्रशिक्षकों के मार्गदर्शन में ऑल इंडिया एंट्री यूनिवर्सिटी के नियमानुसार करवाया जाएगा। सभी विजेता खिलाड़ियों को नकद राशि, पदक, प्रमाणपत्र और विजेता महाविद्यालय को चैंपियनशिप ट्रॉफी दी जाएगी।
डॉ. सैनी ने बताया कि 20 जनवरी को अंतरराष्ट्रीय कुश्ती खिलाड़ी निर्मला बूरा विशिष्ट अतिथि के रूप में महिला खिलाड़ियों को प्रेरित करेंगी। बाहर से आने वाले खिलाड़ियों के रहने, खाने की व्यवस्था एचएयू और जाट कॉलेज के छात्रावास में की गई है। उपप्राचार्य डॉ. राजेंद्र सेवदा, कुश्ती चैंपियनशिप के निर्णायक सेवानिवृत्त प्राचार्य डॉ. कृष्ण कुमार, प्रोफेसर बलजीत सिंह, प्रोफेसर राम मेहर सिंह मलिक, डॉ. जगबीर बूरा, प्रो. मनोज कुमार आदि आयोजन की तैयारी में जुटे हैं।
Trending Videos
महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. विवेक कुमार सैनी ने बताया कि राज्यसभा सदस्य सुभाष बराला सोमवार को चैंपियनशिप का उद्घाटन करेंगे। 21 जनवरी को हांसी के भाजपा जिलाध्यक्ष अशोक सैनी समारोह की अध्यक्षता में मास्टर एथलेटिक्स ऑफ इंडिया के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ. धर्मवीर ढिल्लो विजेताओं को सम्मानित करेंगे।
विज्ञापन
विज्ञापन
कुश्ती चैंपियनशिप के आयोजन सचिव एवं शारीरिक शिक्षा के विभागाध्यक्ष डॉ. सुखबीर सिंह दूहन ने बताया कि यह आयोजन उच्चतर शिक्षा निदेशालय के निर्देश पर कराया जा रहा है, जिसमें प्रदेश के सभी सरकारी, सहायता प्राप्त और निजी महाविद्यालयों और यूटीडी की टीम भाग लेंगी।प्राचार्य ने बताया कि यह आयोजन कुश्ती फेडरेशन ऑफ इंडिया से मान्यता प्राप्त प्रशिक्षकों के मार्गदर्शन में ऑल इंडिया एंट्री यूनिवर्सिटी के नियमानुसार करवाया जाएगा। सभी विजेता खिलाड़ियों को नकद राशि, पदक, प्रमाणपत्र और विजेता महाविद्यालय को चैंपियनशिप ट्रॉफी दी जाएगी।
डॉ. सैनी ने बताया कि 20 जनवरी को अंतरराष्ट्रीय कुश्ती खिलाड़ी निर्मला बूरा विशिष्ट अतिथि के रूप में महिला खिलाड़ियों को प्रेरित करेंगी। बाहर से आने वाले खिलाड़ियों के रहने, खाने की व्यवस्था एचएयू और जाट कॉलेज के छात्रावास में की गई है। उपप्राचार्य डॉ. राजेंद्र सेवदा, कुश्ती चैंपियनशिप के निर्णायक सेवानिवृत्त प्राचार्य डॉ. कृष्ण कुमार, प्रोफेसर बलजीत सिंह, प्रोफेसर राम मेहर सिंह मलिक, डॉ. जगबीर बूरा, प्रो. मनोज कुमार आदि आयोजन की तैयारी में जुटे हैं।