{"_id":"676e5bc58c6c9bb9110a1b11","slug":"preparations-underway-for-municipal-elections-in-hisar-evm-testing-begins-2024-12-27","type":"story","status":"publish","title_hn":"हिसार में निगम चुनाव की तैयारी: ईवीएम की जांच शुरू, कार्यालय में रखी गई 1500 मशीनें; आठ दिन में होगा काम पूरा","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
हिसार में निगम चुनाव की तैयारी: ईवीएम की जांच शुरू, कार्यालय में रखी गई 1500 मशीनें; आठ दिन में होगा काम पूरा
माई सिटी रिपोर्टर, हिसार (हरियाणा)
Published by: नवीन दलाल
Updated Fri, 27 Dec 2024 01:18 PM IST
सार
सभी मशीनें ईसीआईएल कंपनी की है। इन मशीनों की जांच करने के लिए कर्मचारी हैदराबाद से आए हैं। कर्मचारियों की माने तो वह एक-एक मशीन का पुराना डाटा डिलीट कर रहे हैं।
विज्ञापन
इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन की जांच करते कंपनी के कर्मचारी
- फोटो : संवाद
विज्ञापन
विस्तार
हिसार में नगर निगम चुनाव को लेकर सक्रियता शुरू हो गई है। निगम निगम चुनाव को लेकर निगम कार्यालय में रखी गईं ईवीएम को जांचने के लिए टीम नगर निगम कार्यालय पहुंची। इस टीम में 10 कर्मचारी शामिल हैं। ये कर्मचारी सभी 1500 ईवीएम की जांच करेंगे कि कहीं किसी में कोई तकनीकी खराबी तो नहीं है। अगर किसी मशीन में खराबी है तो उसे ठीक किया जाएगा। साथ ही इन मशीनों में फीड पुराने डाटा को भी डिलीट करेंगे। यह काम 8 दिन तक चलेगा। इन मशीनों की जांच करने के बाद फिर से स्ट्रॉन्ग रूम को सील कर दिया जाएगा।
Trending Videos
ये मशीन ईसीआईएल कंपनी की है। इन मशीनों की जांच करने के लिए कर्मचारी हैदराबाद से आए हैं। कर्मचारियों की माने तो वह एक-एक मशीन का पुराना डाटा डिलीट कर रहे हैं। साथ ही मशीन की अच्छी तरह से जांच कर रहे हैं। मशीन जचने के लिए वह प्रत्येक बटन को पांच बार दबाते है और फिर उससे वोट डालकर देखे हैं। अगर वोट डाल जाता है तो इसका मतलब यह है कि वह बटन सही है। इस तरह से वह मशीन के सभी 16 बट्नों की जांच कर रहे हैं।
विज्ञापन
विज्ञापन