{"_id":"69613fc85288302725001a57","slug":"the-problem-of-garbage-collection-will-now-be-solved-through-an-app-hisar-news-c-21-hsr1005-787090-2026-01-09","type":"story","status":"publish","title_hn":"Hisar News: कचरा उठान की समस्या का अब एप से होगा समाधान","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Hisar News: कचरा उठान की समस्या का अब एप से होगा समाधान
विज्ञापन
विज्ञापन
Trending Videos
हिसार। अगर आपके घर से कचरा का उठान नहीं होता है तो इसके लिए आपको नगर निगम कार्यालय के चक्कर नहीं काटने पड़ेंगे। अब घर बैठकर ही इसकी शिकायत की जा सकेगी। शिकायत पर कुछ ही घंटों में संज्ञान भी लिया जाएगा। नगर निगम प्रशासन ने इसके लिए विशेष एप तैयार करवाए हैं।
शहर में घरों से कचरा उठान का जिम्मा दो एजेंसियों के पास है तो दोनाें एजेंसियों ने न्यू हिसार व नई सोच नया हिसार के नाम से एप तैयार किए हैं। ये एप गूगल प्ले स्टोर पर भी अपलोड कर दिए गए हैं। जल्द ही शहरवासी इन एप का इस्तेमाल कर सकेंगे। अभी इनका ट्रायल किया जा रहा है।
प्रॉपर्टी टैक्स में पंजीकृत मोबाइल नंबर से खुलेगी एप :
वार्ड 1 से 10 के लिए न्यू हिसार के नाम से एप तैयार किया है। कोई शहरवासी इस एप का इस्तेमाल करेगा तो उसके प्रॉपर्टी टैक्स रिकॉर्ड में पंजीकृत मोबाइल नंबर से ही यह एप खुलेगी। यदि उसका कोई मोबाइल नंबर प्रॉपर्टी टैक्स रिकॉर्ड में पंजीकृत नहीं है तो व्यक्ति को पहले इस एप में अपना मोबाइल नंबर पंजीकृत करना होगा। इसके लिए रजिस्ट्रेशन लिंक में जाकर अपनी प्राॅपर्टी आईडी को सेलेक्ट करके उसे सेव करना होगा। इसके बाद वह मोबाइल नंबर पंजीकृत हो जाएगा।
ऐसे दर्ज करवा सकेंगे एप पर शिकायत :
एप में शिकायत का लिंक दिया गया है।यहां शिकायतकर्ता अपने कमेंट भी लिख सकेगा। शिकायत में तीन विकल्प दिए गए हैं जिनमें कूड़ा उठ रहा है या नहीं, चालक का व्यवहार ठीक है या नहीं और अन्य। एजेंसी के पास उस शिकायत की पूरी डिटेल पहुंच जाएगी जैसे प्रॉपर्टी की फोटो, संपर्क नंबर आदि। इसके बाद एजेंसी शिकायत पर संज्ञान लेगी। समाधान होने के बाद एजेंसी एप पर जानकारी भी देगी।
ये सुविधाएं भी होंगी उपलब्ध :
एप पर शहरवासी पिछले 30 दिन तक कितने बजे और कब-कब कचरा उठान हुआ इसकी जानकारी ले सकेंगे। यह भी देख सकेंगे कि गाड़ी कितने बजे पहुंचेगी और आखिरी बार किस नंबर की गाड़ी ने कब और कितने बजे कचरा उठाया था,
47 हजार प्रॉपर्टी पर आरएफ आईडी टैग लगाए :
वार्ड 1 से 10 में अब तक 47 हजार प्रॉपर्टी पर आरएफ आईडी टैग लगाए जा चुके हैं, और 55 हजार प्रॉपर्टी पर टैग लगाने का लक्ष्य है। निगम की ओर से दिए गए डाटा में वृद्धि के कारण अब उन प्रॉपर्टी पर भी टैग लगाए जाएंगे जिनकी संख्या बढ़ी है। कचरा उठाने वाली गाड़ी पर लगे स्कैनर इन टैग्स को स्कैन करेंगे जिससे यह सुनिश्चित होगा कि कचरा किस घर से उठाया गया है। टैग स्कैनिंग के आधार पर एजेंसी को भुगतान होगा।
:::::::::::
एजेंसी ने वार्ड 1 से 10 के लिए एप तैयार की है। जल्द ही इस एप को आमजन के लिए शुरू किया जाएगा। इस एप के माध्यम से लोग अपने शिकायत दर्ज करवा सकेंगे।
- शालिनी चेतल, अतिरिक्त आयुक्त।
शहर में घरों से कचरा उठान का जिम्मा दो एजेंसियों के पास है तो दोनाें एजेंसियों ने न्यू हिसार व नई सोच नया हिसार के नाम से एप तैयार किए हैं। ये एप गूगल प्ले स्टोर पर भी अपलोड कर दिए गए हैं। जल्द ही शहरवासी इन एप का इस्तेमाल कर सकेंगे। अभी इनका ट्रायल किया जा रहा है।
विज्ञापन
विज्ञापन
प्रॉपर्टी टैक्स में पंजीकृत मोबाइल नंबर से खुलेगी एप :
वार्ड 1 से 10 के लिए न्यू हिसार के नाम से एप तैयार किया है। कोई शहरवासी इस एप का इस्तेमाल करेगा तो उसके प्रॉपर्टी टैक्स रिकॉर्ड में पंजीकृत मोबाइल नंबर से ही यह एप खुलेगी। यदि उसका कोई मोबाइल नंबर प्रॉपर्टी टैक्स रिकॉर्ड में पंजीकृत नहीं है तो व्यक्ति को पहले इस एप में अपना मोबाइल नंबर पंजीकृत करना होगा। इसके लिए रजिस्ट्रेशन लिंक में जाकर अपनी प्राॅपर्टी आईडी को सेलेक्ट करके उसे सेव करना होगा। इसके बाद वह मोबाइल नंबर पंजीकृत हो जाएगा।
ऐसे दर्ज करवा सकेंगे एप पर शिकायत :
एप में शिकायत का लिंक दिया गया है।यहां शिकायतकर्ता अपने कमेंट भी लिख सकेगा। शिकायत में तीन विकल्प दिए गए हैं जिनमें कूड़ा उठ रहा है या नहीं, चालक का व्यवहार ठीक है या नहीं और अन्य। एजेंसी के पास उस शिकायत की पूरी डिटेल पहुंच जाएगी जैसे प्रॉपर्टी की फोटो, संपर्क नंबर आदि। इसके बाद एजेंसी शिकायत पर संज्ञान लेगी। समाधान होने के बाद एजेंसी एप पर जानकारी भी देगी।
ये सुविधाएं भी होंगी उपलब्ध :
एप पर शहरवासी पिछले 30 दिन तक कितने बजे और कब-कब कचरा उठान हुआ इसकी जानकारी ले सकेंगे। यह भी देख सकेंगे कि गाड़ी कितने बजे पहुंचेगी और आखिरी बार किस नंबर की गाड़ी ने कब और कितने बजे कचरा उठाया था,
47 हजार प्रॉपर्टी पर आरएफ आईडी टैग लगाए :
वार्ड 1 से 10 में अब तक 47 हजार प्रॉपर्टी पर आरएफ आईडी टैग लगाए जा चुके हैं, और 55 हजार प्रॉपर्टी पर टैग लगाने का लक्ष्य है। निगम की ओर से दिए गए डाटा में वृद्धि के कारण अब उन प्रॉपर्टी पर भी टैग लगाए जाएंगे जिनकी संख्या बढ़ी है। कचरा उठाने वाली गाड़ी पर लगे स्कैनर इन टैग्स को स्कैन करेंगे जिससे यह सुनिश्चित होगा कि कचरा किस घर से उठाया गया है। टैग स्कैनिंग के आधार पर एजेंसी को भुगतान होगा।
:::::::::::
एजेंसी ने वार्ड 1 से 10 के लिए एप तैयार की है। जल्द ही इस एप को आमजन के लिए शुरू किया जाएगा। इस एप के माध्यम से लोग अपने शिकायत दर्ज करवा सकेंगे।
- शालिनी चेतल, अतिरिक्त आयुक्त।