{"_id":"69616ca8fdc42de1e300199d","slug":"a-young-man-died-after-being-hit-by-a-pickup-truck-while-returning-home-after-delivering-a-wedding-invitation-to-his-sisters-house-bahadurgarh-news-c-200-1-bgh1002-120171-2026-01-10","type":"story","status":"publish","title_hn":"Jhajjar-Bahadurgarh News: बहन के घर शादी का कार्ड देकर लौट रहे युवक की मौत, पिकअप ने मारी टक्कर","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Jhajjar-Bahadurgarh News: बहन के घर शादी का कार्ड देकर लौट रहे युवक की मौत, पिकअप ने मारी टक्कर
विज्ञापन
विज्ञापन
बहादुरगढ़। बादली बाईपास पर बुपनिया मोड़ के निकट बहन की शादी का कार्ड देकर लौट रहे बाइक सवार दो युवक एक पिकअप गाड़ी की चपेट में आ गए। इसमें एक युवक की मौत हो गई जबकि दूसरा युवक घायल हो गया। बादली थाना पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
मृतक राहुल (25) गांव मातन का रहने वाले थे। राहुल के मामा के लड़के आशीष की बहन की 23 जनवरी को शादी है। राहुल की बहन धारुहेड़ा में रहती हैं। शादी का कार्ड व मकर संक्रांति का सीधा देने के लिए राहुल व आशीष धारुहेड़ा गए थे। 8 जनवरी की शाम को वह वापसी के लिए रवाना हुए।
जब बादली बाईपास पर बुपनिया मोड़ के निकट पहुंचे तो उनकी बाइक को एक पिकअप ने टक्कर मार दी। हादसे में दोनों को गंभीर चोट आई और बादली के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां से राहुल को रेफर कर दिया गया और इलाज के दौरान डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया।
राहुल के दो भाई व एक बहन है। राहुल कुंडली में फैक्टरी में काम करता था। जहांगीरपुर दिल्ली के निवासी नवीन की शिकायत पर पुलिस ने गाड़ी चालक के खिलाफ एफआईआर दर्ज की। दोनों युवकों ने हेलमेट पहने थे।
नवीन का कहना है कि गाड़ी चालक शकील अहमद की लापरवाही से हादसा हुआ है। उनके साथ गाड़ी में तीन और युवक मौजूद थे। आरोप है कि ड्राइवर समेत चारों शख्स नशे में थे। बादली थाना पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
Trending Videos
मृतक राहुल (25) गांव मातन का रहने वाले थे। राहुल के मामा के लड़के आशीष की बहन की 23 जनवरी को शादी है। राहुल की बहन धारुहेड़ा में रहती हैं। शादी का कार्ड व मकर संक्रांति का सीधा देने के लिए राहुल व आशीष धारुहेड़ा गए थे। 8 जनवरी की शाम को वह वापसी के लिए रवाना हुए।
विज्ञापन
विज्ञापन
जब बादली बाईपास पर बुपनिया मोड़ के निकट पहुंचे तो उनकी बाइक को एक पिकअप ने टक्कर मार दी। हादसे में दोनों को गंभीर चोट आई और बादली के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां से राहुल को रेफर कर दिया गया और इलाज के दौरान डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया।
राहुल के दो भाई व एक बहन है। राहुल कुंडली में फैक्टरी में काम करता था। जहांगीरपुर दिल्ली के निवासी नवीन की शिकायत पर पुलिस ने गाड़ी चालक के खिलाफ एफआईआर दर्ज की। दोनों युवकों ने हेलमेट पहने थे।
नवीन का कहना है कि गाड़ी चालक शकील अहमद की लापरवाही से हादसा हुआ है। उनके साथ गाड़ी में तीन और युवक मौजूद थे। आरोप है कि ड्राइवर समेत चारों शख्स नशे में थे। बादली थाना पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।