{"_id":"69743e7a34bb39ed3c09f7af","slug":"mortal-remains-of-martyr-mohit-from-doda-arrive-village-gijadodh-last-rites-2026-01-24","type":"story","status":"publish","title_hn":"Jhajjar: झज्जर पहुंचा डोडा में बलिदान मोहित का पार्थिव शव, गिजाडौध में सैन्य सम्मान से होगा अंतिम संस्कार","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Jhajjar: झज्जर पहुंचा डोडा में बलिदान मोहित का पार्थिव शव, गिजाडौध में सैन्य सम्मान से होगा अंतिम संस्कार
संवाद न्यूज एजेंसी, झज्जर (हरियाणा)
Published by: निवेदिता वर्मा
Updated Sat, 24 Jan 2026 09:40 AM IST
विज्ञापन
सार
करीब पांच साल पहले ही सेना में सिपाही के पद पर मोहित भर्ती हुए थे। एक साल पहले ही उनकी शादी हुई थी। नवंबर में शादी की सालगिरह पर मोहित गांव में आए थे।
झज्जर पहुंचा शहीद मोहित का शव
- फोटो : संवाद
विज्ञापन
विस्तार
डोडा में वाहन खाई में गिरने से बलिदानी हुए गुजादोध निवासी मोहित का शव झज्जर शहर पहुंच गया। जैसे ही शव पहुंचा तो पूरा एरिया भारत माता की जय, मोहित अमर रहे के नारों से गूंज उठा। हर किसी की आंख नम थी। काफी संख्या में लोग पहुंचे थे। शव को सेना की गाड़ी में लाया गया। यहां से शव को गांव लें जाया जा रहा हैं।
करीब पांच साल पहले ही सेना में सिपाही के पद पर मोहित भर्ती हुए थे और करीब एक साल पहले ही शादी हुई थी। नवंबर में शादी की सालगिरह पर मोहित गांव में आए थे। करीब 15 दिन की छुट्टी बिताने के बाद बलिदान मोहित डयूटी पर लौट गए थे। मोहित की पत्नी अंजलि डेढ़ माह की गर्भवती हैं। मोहित के पिता किसान हैं और गांव में ही खेतीबाड़ी करते हैं।
Trending Videos
करीब पांच साल पहले ही सेना में सिपाही के पद पर मोहित भर्ती हुए थे और करीब एक साल पहले ही शादी हुई थी। नवंबर में शादी की सालगिरह पर मोहित गांव में आए थे। करीब 15 दिन की छुट्टी बिताने के बाद बलिदान मोहित डयूटी पर लौट गए थे। मोहित की पत्नी अंजलि डेढ़ माह की गर्भवती हैं। मोहित के पिता किसान हैं और गांव में ही खेतीबाड़ी करते हैं।
विज्ञापन
विज्ञापन