{"_id":"69616b78c3df2ff871037a40","slug":"on-the-third-day-the-players-from-madhya-pradesh-dominated-in-the-mens-category-bahadurgarh-news-c-200-1-bgh1005-120167-2026-01-10","type":"story","status":"publish","title_hn":"Jhajjar-Bahadurgarh News: तीसरे दिन पुरुष वर्ग में मध्यप्रदेश के खिलाड़ियों का रहा दबदबा","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Jhajjar-Bahadurgarh News: तीसरे दिन पुरुष वर्ग में मध्यप्रदेश के खिलाड़ियों का रहा दबदबा
विज्ञापन
फोटो-57:बहादुरगढ़ में आयोजित बिलियर्ड्स एवं स्नूकर चैंपियनशिप में भाग लेती महिला खिलाड़ी। स्त्रोत
विज्ञापन
बहादुरगढ़। एचएल सिटी स्थित शाइनिंग स्टार्स बैडमिंटन एकेडमी में चल रही 92वीं एसबीए राष्ट्रीय बिलियर्ड्स व स्नूकर चैंपियनशिप 2025–26 के तीसरे दिन शुक्रवार को खिलाड़ियों ने शानदार प्रदर्शन करते हुए अगले राउंड के लिए अपनी मजबूत दावेदारी पेश की।
पुरुष और महिला दोनों वर्गों में कई मुकाबले एकतरफा रहे जिसमें खिलाड़ियों ने बड़े ब्रेक लगाकर दर्शकों को प्रभावित किया। पुरुष स्नूकर क्वालिफाइंग में मध्य प्रदेश के खिलाड़ियों का दबदबा देखने को मिला। मध्यप्रदेश के पुष्पेंद्र सिंह ने इसी राज्य के ही शफान खान को 4–0 से हराकर जीत दर्ज की।
एमपी के केतन चावला ने दिल्ली के रविश अरोड़ा को 4–0 से पराजित करते हुए 72 और 52 के शानदार ब्रेक लगाए। आरएसपीबी के एस दिलीप कुमार ने हरियाणा के करण वर्मा को 4–0 से मात दी और 54 व 70 के ब्रेक लगाए। केरल के अथुल किशोर ने उत्तर प्रदेश के मोहम्मद सैफ अरिफ को 4–0 से हराया।
आरएसपीबी के रफत हबीब ने दिल्ली के विजय गोयल को 4–0 से पराजित किया जबकि रोहित मल्होत्रा (आरएसपीबी) ने अनुभव शुक्ला (उत्तर प्रदेश) को 4–2 से हराकर जीत अपने नाम की। महिला स्नूकर लीग मुकाबलों में तमिलनाडु की अनुपमा रामचंद्रन ने असम की प्रियंका दुआराह को 2–0 से हराया।
इस दौरान अनुपमा ने 45 का प्रभावशाली ब्रेक लगाया। मध्य प्रदेश की अमी कामानी ने ओडिशा की एन. शुभांगी राव को 2–0 से पराजित किया। वहीं कर्नाटक की कीर्तन पांडीयन ने राजस्थान की पूजा गलुंडिया को 2–0 से हराकर जीत दर्ज की।
क्वालिफाइंग दौर के निर्णायक चरण में पहुंचने के साथ ही विजेता खिलाड़ियों ने मुख्य ड्रॉ में अपनी जगह मजबूत कर ली है।
Trending Videos
पुरुष और महिला दोनों वर्गों में कई मुकाबले एकतरफा रहे जिसमें खिलाड़ियों ने बड़े ब्रेक लगाकर दर्शकों को प्रभावित किया। पुरुष स्नूकर क्वालिफाइंग में मध्य प्रदेश के खिलाड़ियों का दबदबा देखने को मिला। मध्यप्रदेश के पुष्पेंद्र सिंह ने इसी राज्य के ही शफान खान को 4–0 से हराकर जीत दर्ज की।
विज्ञापन
विज्ञापन
एमपी के केतन चावला ने दिल्ली के रविश अरोड़ा को 4–0 से पराजित करते हुए 72 और 52 के शानदार ब्रेक लगाए। आरएसपीबी के एस दिलीप कुमार ने हरियाणा के करण वर्मा को 4–0 से मात दी और 54 व 70 के ब्रेक लगाए। केरल के अथुल किशोर ने उत्तर प्रदेश के मोहम्मद सैफ अरिफ को 4–0 से हराया।
आरएसपीबी के रफत हबीब ने दिल्ली के विजय गोयल को 4–0 से पराजित किया जबकि रोहित मल्होत्रा (आरएसपीबी) ने अनुभव शुक्ला (उत्तर प्रदेश) को 4–2 से हराकर जीत अपने नाम की। महिला स्नूकर लीग मुकाबलों में तमिलनाडु की अनुपमा रामचंद्रन ने असम की प्रियंका दुआराह को 2–0 से हराया।
इस दौरान अनुपमा ने 45 का प्रभावशाली ब्रेक लगाया। मध्य प्रदेश की अमी कामानी ने ओडिशा की एन. शुभांगी राव को 2–0 से पराजित किया। वहीं कर्नाटक की कीर्तन पांडीयन ने राजस्थान की पूजा गलुंडिया को 2–0 से हराकर जीत दर्ज की।
क्वालिफाइंग दौर के निर्णायक चरण में पहुंचने के साथ ही विजेता खिलाड़ियों ने मुख्य ड्रॉ में अपनी जगह मजबूत कर ली है।

फोटो-57:बहादुरगढ़ में आयोजित बिलियर्ड्स एवं स्नूकर चैंपियनशिप में भाग लेती महिला खिलाड़ी। स्त्रोत