{"_id":"695eae81e546cf580e0a5ed7","slug":"the-municipality-used-bulldozers-to-break-up-concrete-slabs-and-clean-the-drains-bahadurgarh-news-c-195-1-jjr1003-130339-2026-01-08","type":"story","status":"publish","title_hn":"Jhajjar-Bahadurgarh News: नप ने बुलडोजर से पक्के स्लैब तोड़कर करवाई नालों की सफाई","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Jhajjar-Bahadurgarh News: नप ने बुलडोजर से पक्के स्लैब तोड़कर करवाई नालों की सफाई
संवाद न्यूज एजेंसी, झज्जर/बहादुरगढ़
Updated Thu, 08 Jan 2026 12:35 AM IST
विज्ञापन
07jjrp13- झज्जर। आंबेडकर चौक पर मजदूर बुलाकर दुकान के सामने सफाई कराते दुकानदार। संवाद
विज्ञापन
झज्जर। आंबेडकर चौक से छिक्कारा चौक मार्ग पर नगर परिषद ने दुकानें खुलने से पहले ही बुधवार को दुकानों के बाहर बने स्लैब बुलडोजर से तुड़वा कर सफाई करवाई। इससे दुकानों के आगे गंदगी जमा हो गई और परेशानी बढ़ गई। नगर परिषद अधिकारी ने नालों से निकाले गए कूड़े को सूख जाने के बाद उठाने की बात कही है।
नगर परिषद ने इस बार जनवरी में ही बरसात के दिनों में होने वाली परेशानियों से लोगों को निजात दिलाने की तैयारियां शुरू कर दी हैं। इसके लिए नगर परिषद की तरफ से शहरी क्षेत्र में नालों की सफाई करने का काम किया जा रहा है। नगर परिषद ने बुधवार को सुबह आंबेडकर चौक से छिक्कारा चौक मार्ग पर एक तरफ के नाले की सफाई करने का काम शुरू किया।
नगर परिषद के अधिकारियों की तरफ से पहले ही सफाई करने के बारे में दुकानदारों को अवगत करा दिया गया था। दुकानदारों का कहना है कि नालों की सफाई होने के साथ ही गंदगी उठान का कार्य भी हाेना चाहिए। दुकानदार अनिल, बिट्टू, कपिल व सुरेंद्र का कहना है नगर परिषद अच्छा काम कर रहा है, लेकिन सफाई साथ कराए।
मजदूर लगाकर कराई सफाई
आंबेडकर चौक पर कुछ दुकानदारों ने मजदूर बुलाकर अपनी दुकानों के आगे सफाई कराई। इसके अलावा कुछ दुकानदार खुद ही अपनी दुकान के आगे सफाई करने में लगे रहे। इसके बाद आने वाले ग्राहकों के लिए दुकानों में आने की जगह बन पाई।
शहर में आंबेडकर चौक से छिक्कारा चौक मार्ग पर नालों की सफाई का कार्य किया जा रहा है। कुछ दुकानदारों ने नाले से निकाले गए कूड़ा उठान को लेकर मुलाकात की है। दुकानदारों को आश्वासन दिया गया है कि दो से तीन दिन में कूड़ा सूखने के बाद उठान कराया जाएगा।
- अविनाश, चीफ सेनेट्री इंस्पेक्टर, नगर परिषद झज्जर
Trending Videos
नगर परिषद ने इस बार जनवरी में ही बरसात के दिनों में होने वाली परेशानियों से लोगों को निजात दिलाने की तैयारियां शुरू कर दी हैं। इसके लिए नगर परिषद की तरफ से शहरी क्षेत्र में नालों की सफाई करने का काम किया जा रहा है। नगर परिषद ने बुधवार को सुबह आंबेडकर चौक से छिक्कारा चौक मार्ग पर एक तरफ के नाले की सफाई करने का काम शुरू किया।
विज्ञापन
विज्ञापन
नगर परिषद के अधिकारियों की तरफ से पहले ही सफाई करने के बारे में दुकानदारों को अवगत करा दिया गया था। दुकानदारों का कहना है कि नालों की सफाई होने के साथ ही गंदगी उठान का कार्य भी हाेना चाहिए। दुकानदार अनिल, बिट्टू, कपिल व सुरेंद्र का कहना है नगर परिषद अच्छा काम कर रहा है, लेकिन सफाई साथ कराए।
मजदूर लगाकर कराई सफाई
आंबेडकर चौक पर कुछ दुकानदारों ने मजदूर बुलाकर अपनी दुकानों के आगे सफाई कराई। इसके अलावा कुछ दुकानदार खुद ही अपनी दुकान के आगे सफाई करने में लगे रहे। इसके बाद आने वाले ग्राहकों के लिए दुकानों में आने की जगह बन पाई।
शहर में आंबेडकर चौक से छिक्कारा चौक मार्ग पर नालों की सफाई का कार्य किया जा रहा है। कुछ दुकानदारों ने नाले से निकाले गए कूड़ा उठान को लेकर मुलाकात की है। दुकानदारों को आश्वासन दिया गया है कि दो से तीन दिन में कूड़ा सूखने के बाद उठान कराया जाएगा।
- अविनाश, चीफ सेनेट्री इंस्पेक्टर, नगर परिषद झज्जर

07jjrp13- झज्जर। आंबेडकर चौक पर मजदूर बुलाकर दुकान के सामने सफाई कराते दुकानदार। संवाद