{"_id":"69616b47b30e1103d501541c","slug":"thieves-stole-10-lakh-rupees-from-a-jewelry-shop-in-2-minutes-after-locking-the-gates-of-the-neighboring-houses-bahadurgarh-news-c-200-1-bgh1002-120166-2026-01-10","type":"story","status":"publish","title_hn":"Jhajjar-Bahadurgarh News: 2 मिनट में ज्वैलर्स शॉप से 10 लाख की चोरी, पड़ोसियों के गेट बंद कर दिया अंजाम","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Jhajjar-Bahadurgarh News: 2 मिनट में ज्वैलर्स शॉप से 10 लाख की चोरी, पड़ोसियों के गेट बंद कर दिया अंजाम
विज्ञापन
-फोटो 84 : मौके पर पहुंची सीआईए-1 और 2 पुलिस व मौजूद लोग। संवाद
विज्ञापन
बहादुरगढ़। बराही फाटक के नजदीक अशोक नगर में स्थित एक ज्वैलर्स शॉप पर चोर 10 लाख रुपये तक के गहने चुरा ले गए। घटना शुक्रवार तड़के पौने तीन बजे की है। छह नकाबपोश चोरों ने शटर उखाड़कर महज 2 मिनट 28 सेकंड में वारदात को अंजाम दिया। दुकान में लगे सीसीटीवी में घटना रिकॉर्ड हो गई।
चोरी से पहले आसपास के पड़ोसियों के गेट भी बाहर से बंद कर दिए। शोर सुनकर छत पर पहुंचे पड़ोसियों ने चोरों पर ईंटें बरसाई तो वे घबरा गए और सामान लेकर भाग गए। सूचना मिलते ही दुकान मालिक भी मौके पर पहुंचे और पुलिस को जानकारी दी। लाइनपार थाना पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
अभी चोरों का सुराग नहीं लगा है। आरोपियों को पकड़ने के लिए अलग-अलग थानों की चार टीमें जुटी हुई हैं। दुकान के मालिक रितेश ने बताया कि वह वीरवार की शाम करीब साढ़े 8 बजे दुकान को बंद करके घर गए थे। सुबह चार बजे पड़ोसियों ने घटना की सूचना दी।
उन्होंने बताया कि चोर शुक्रवार सुबह 2:45 बजे दुकान में घुसे और 2:47 बजे बाहर निकले। सीसीटीवी में चोर इत्मीनान से चोरी करते हुए नजर आ रहे हैं। सभी 6 चोरों के चेहरे नकाब से ढके हुए हैं और जिसको जो सामान मिल रहा है वह उसे अपनी जेबों में रखता नजर आ रहा है।
रितेश कुमार ने बताया कि चोरों ने दुकान से तीन सोने की अंगूठी और दो से तीन किलो चांदी चोरी की है। चोरी हुए सामान की कीमत 8 से 10 लाख रुपये बताई गई है। थाना लाइनपार के अलावा सीआईए-1, 2 और एवीटी टीम मौके पर पहुंची और जांच शुरू की।
पुलिस ने पावर हाउस मोड़ से लेकर बराही फाटक तक करीब एक किलोमीटर रास्ते पर सीसीटीवी फुटेज खंगाली है।
वर्सन
बराही फाटक के नजदीक ज्वैलर्स शॉप पर चोरी की घटना में लाइनपार थाना में एफआईआर दर्ज की है। सीसीटीवी खंगाले जा रहे हैं। चार टीमें आरोपियों को पकड़ने में जुटी हुई हैं। जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार किया जाएगा।
-मयंक मिश्रा, डीसीपी, बहादुरगढ़।
Trending Videos
चोरी से पहले आसपास के पड़ोसियों के गेट भी बाहर से बंद कर दिए। शोर सुनकर छत पर पहुंचे पड़ोसियों ने चोरों पर ईंटें बरसाई तो वे घबरा गए और सामान लेकर भाग गए। सूचना मिलते ही दुकान मालिक भी मौके पर पहुंचे और पुलिस को जानकारी दी। लाइनपार थाना पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
विज्ञापन
विज्ञापन
अभी चोरों का सुराग नहीं लगा है। आरोपियों को पकड़ने के लिए अलग-अलग थानों की चार टीमें जुटी हुई हैं। दुकान के मालिक रितेश ने बताया कि वह वीरवार की शाम करीब साढ़े 8 बजे दुकान को बंद करके घर गए थे। सुबह चार बजे पड़ोसियों ने घटना की सूचना दी।
उन्होंने बताया कि चोर शुक्रवार सुबह 2:45 बजे दुकान में घुसे और 2:47 बजे बाहर निकले। सीसीटीवी में चोर इत्मीनान से चोरी करते हुए नजर आ रहे हैं। सभी 6 चोरों के चेहरे नकाब से ढके हुए हैं और जिसको जो सामान मिल रहा है वह उसे अपनी जेबों में रखता नजर आ रहा है।
रितेश कुमार ने बताया कि चोरों ने दुकान से तीन सोने की अंगूठी और दो से तीन किलो चांदी चोरी की है। चोरी हुए सामान की कीमत 8 से 10 लाख रुपये बताई गई है। थाना लाइनपार के अलावा सीआईए-1, 2 और एवीटी टीम मौके पर पहुंची और जांच शुरू की।
पुलिस ने पावर हाउस मोड़ से लेकर बराही फाटक तक करीब एक किलोमीटर रास्ते पर सीसीटीवी फुटेज खंगाली है।
वर्सन
बराही फाटक के नजदीक ज्वैलर्स शॉप पर चोरी की घटना में लाइनपार थाना में एफआईआर दर्ज की है। सीसीटीवी खंगाले जा रहे हैं। चार टीमें आरोपियों को पकड़ने में जुटी हुई हैं। जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार किया जाएगा।
-मयंक मिश्रा, डीसीपी, बहादुरगढ़।

-फोटो 84 : मौके पर पहुंची सीआईए-1 और 2 पुलिस व मौजूद लोग। संवाद