{"_id":"68c7000c617a4c23da0749ab","slug":"uncle-and-nephew-broke-the-foundation-stone-of-the-deputy-speaker-in-dharamshala-jind-news-c-199-1-sroh1006-140915-2025-09-14","type":"story","status":"publish","title_hn":"Jind News: चाचा-भतीजा ने धर्मशाला में तोड़ा डिप्टी स्पीकर का शिलान्यास पत्थर","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Jind News: चाचा-भतीजा ने धर्मशाला में तोड़ा डिप्टी स्पीकर का शिलान्यास पत्थर
संवाद न्यूज एजेंसी, जींद
Updated Sun, 14 Sep 2025 11:19 PM IST
विज्ञापन

14जेएनडी14-खटीक धर्मशाला में तोड़ा गया डिप्टी स्पीकर डॉ. कृष्ण मिड्ढा का शिलान्यास पत्थर। स्रो
विज्ञापन
जींद। शहर के पटियाला चौक के पास संत नगर स्थित खटीक धर्मशाला में चाचा-भतीजा ने हरियाणा विधानसभा के डिप्टी स्पीकर डाॅ. कृष्ण मिड्ढा के शिलान्यास पत्थर को तोड़ दिया। इसको लेकर जब लोगों ने रोकने की कोशिश की तो उनके साथ गाली गलौज कर बुरा अंजाम भुगतने की धमकी दी। शहर थाना पुलिस ने दोनों आरोपियों के खिलाफ तोड़ फोड़ करने, धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाने के आरोप में मामला दर्ज कर लिया है।
खटीक धर्मशाला के कोषाध्यक्ष सावित्री नगर निवासी रामसिंह ने पुलिस को एफआईआर में बताया कि संतनगर में समाज के लोगों की ओर से धर्मशाला का निर्माण करवाया जा रहा है जिसमें डाॅ. कृष्ण मिड्ढा ने 17 लाख 90 हजार रुपये का अनुदान दिलवाने में सहायता की हुई है। समाज के लोगों द्वारा इसके लिए धर्मशाला में डाॅ. कृष्ण मिड्ढा के नाम से शिलान्यास बोर्ड लगवाया गया था।
छह सितंबर को समाज के लोगों ने धर्मशाला में भंडारे का आयोजन किया था। इस दौरान समाज के नानक चंद और उसका भतीजा राकेश भी मौजूद थे। वह समाज के मौजिज लोगों से अभद्र व्यवहार करने लगे। उनको रोकने की कोशिश की तो गाली गलौज पर उतर आए और बुरा अंजाम भुगतने की धमकी दी।
बाद में आरोपियों ने धर्मशाला में तोड़फोड़ की और साथ ही डाॅ. कृष्ण मिड्ढा के शिलान्यास पत्थर को तोड़ दिया। उन्होंने कहा कि आरोपी नानक चंद ने धर्मशाला के नाम की फर्जी पर्ची बुक छपवाई हुई है और लोगों से चंदा लेकर राशि हड़प रहा है। पर्ची में इसने अपने आपको प्रधान घोषित कर रखा है। पुलिस ने नानक चंद और राकेश के खिलाफ तोड़फोड़ करने, धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाने के आरोप में मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

Trending Videos
खटीक धर्मशाला के कोषाध्यक्ष सावित्री नगर निवासी रामसिंह ने पुलिस को एफआईआर में बताया कि संतनगर में समाज के लोगों की ओर से धर्मशाला का निर्माण करवाया जा रहा है जिसमें डाॅ. कृष्ण मिड्ढा ने 17 लाख 90 हजार रुपये का अनुदान दिलवाने में सहायता की हुई है। समाज के लोगों द्वारा इसके लिए धर्मशाला में डाॅ. कृष्ण मिड्ढा के नाम से शिलान्यास बोर्ड लगवाया गया था।
विज्ञापन
विज्ञापन
छह सितंबर को समाज के लोगों ने धर्मशाला में भंडारे का आयोजन किया था। इस दौरान समाज के नानक चंद और उसका भतीजा राकेश भी मौजूद थे। वह समाज के मौजिज लोगों से अभद्र व्यवहार करने लगे। उनको रोकने की कोशिश की तो गाली गलौज पर उतर आए और बुरा अंजाम भुगतने की धमकी दी।
बाद में आरोपियों ने धर्मशाला में तोड़फोड़ की और साथ ही डाॅ. कृष्ण मिड्ढा के शिलान्यास पत्थर को तोड़ दिया। उन्होंने कहा कि आरोपी नानक चंद ने धर्मशाला के नाम की फर्जी पर्ची बुक छपवाई हुई है और लोगों से चंदा लेकर राशि हड़प रहा है। पर्ची में इसने अपने आपको प्रधान घोषित कर रखा है। पुलिस ने नानक चंद और राकेश के खिलाफ तोड़फोड़ करने, धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाने के आरोप में मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।