{"_id":"68c5ca88b48110d37904817f","slug":"it-is-our-duty-to-promote-and-propagate-the-hindi-language-dr-nirmal-kaithal-news-c-18-1-knl1004-738272-2025-09-14","type":"story","status":"publish","title_hn":"Kaithal News: हमारा कर्तव्य है हिंदी भाषा का प्रचार और प्रसार ः डॉ. निर्मल","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Kaithal News: हमारा कर्तव्य है हिंदी भाषा का प्रचार और प्रसार ः डॉ. निर्मल
संवाद न्यूज एजेंसी, कैथल
Updated Sun, 14 Sep 2025 01:18 AM IST
विज्ञापन

विज्ञापन
संवाद न्यूज एजेंसी
राजौंद। किठाना कॉलेज में हिंदी दिवस उत्साह एवं गरिमा के साथ मनाया गया। इस दौरान प्राचार्या डॉ. निर्मल सिंहरोहा ने कहा कि हिंदी हमारी मातृभाषा ही नहीं, बल्कि हमारी संस्कृति और पहचान की आत्मा है। हिंदी भाषा का प्रचार-प्रसार प्रत्येक भारतीय का कर्तव्य है।
उन्होंने विद्यार्थियों को दैनिक जीवन में हिंदी के अधिकाधिक प्रयोग के लिए प्रेरित किया।इसके पश्चात विद्यार्थियों ने भाषण प्रतियोगिता, कविता पाठ, निबंध लेखन एवं वाद-विवाद प्रतियोगिता में अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया। प्रस्तुतियों के माध्यम से छात्र-छात्राओं ने हिंदी भाषा की महत्ता, समृद्धि एवं राष्ट्रीय एकता में उसकी भूमिका को प्रभावी ढंग से व्यक्त किया। कॉलेज के चेयरमैन रामफल ढांडा ने सभी विद्यार्थियों को इस अवसर पर शुभकामनाएं दी। इस दौरान एम डी विकास ढांडा ने विद्यार्थियों को बताया कि सभी विद्यार्थियों को इन गतिविधियों में बढ़ चढ़ कर भाग लेना चाहिए जिससे उनका सर्वांगीण विकास संभव हो पाए।
डॉ सुमन ढांडा ने विद्यार्थियों को हिंदी दिवस का महत्व बताते हुए कहा कि हमें हिन्दी बोलने में गर्व महसूस करना चाहिए। हर दिन को हिंदी दिवस के समरूप से देखना चाहिए।कार्यक्रम के समापन पर प्रतियोगिताओं के विजेताओं को पुरस्कृत किया गया।
अंत में सभी प्राध्यापकों एवं विद्यार्थियों ने हिंदी भाषा के प्रति सम्मान और गर्व का भाव व्यक्त करते हुए इसे आगे बढ़ाने का संकल्प लिया।

Trending Videos
राजौंद। किठाना कॉलेज में हिंदी दिवस उत्साह एवं गरिमा के साथ मनाया गया। इस दौरान प्राचार्या डॉ. निर्मल सिंहरोहा ने कहा कि हिंदी हमारी मातृभाषा ही नहीं, बल्कि हमारी संस्कृति और पहचान की आत्मा है। हिंदी भाषा का प्रचार-प्रसार प्रत्येक भारतीय का कर्तव्य है।
उन्होंने विद्यार्थियों को दैनिक जीवन में हिंदी के अधिकाधिक प्रयोग के लिए प्रेरित किया।इसके पश्चात विद्यार्थियों ने भाषण प्रतियोगिता, कविता पाठ, निबंध लेखन एवं वाद-विवाद प्रतियोगिता में अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया। प्रस्तुतियों के माध्यम से छात्र-छात्राओं ने हिंदी भाषा की महत्ता, समृद्धि एवं राष्ट्रीय एकता में उसकी भूमिका को प्रभावी ढंग से व्यक्त किया। कॉलेज के चेयरमैन रामफल ढांडा ने सभी विद्यार्थियों को इस अवसर पर शुभकामनाएं दी। इस दौरान एम डी विकास ढांडा ने विद्यार्थियों को बताया कि सभी विद्यार्थियों को इन गतिविधियों में बढ़ चढ़ कर भाग लेना चाहिए जिससे उनका सर्वांगीण विकास संभव हो पाए।
विज्ञापन
विज्ञापन
डॉ सुमन ढांडा ने विद्यार्थियों को हिंदी दिवस का महत्व बताते हुए कहा कि हमें हिन्दी बोलने में गर्व महसूस करना चाहिए। हर दिन को हिंदी दिवस के समरूप से देखना चाहिए।कार्यक्रम के समापन पर प्रतियोगिताओं के विजेताओं को पुरस्कृत किया गया।
अंत में सभी प्राध्यापकों एवं विद्यार्थियों ने हिंदी भाषा के प्रति सम्मान और गर्व का भाव व्यक्त करते हुए इसे आगे बढ़ाने का संकल्प लिया।