{"_id":"68c5caed406159ad8d07b9a6","slug":"spread-creative-colors-on-the-prosperity-of-hindi-kaithal-news-c-18-1-knl1004-738273-2025-09-14","type":"story","status":"publish","title_hn":"Kaithal News: हिंदी की समृद्धि पर बिखेरे रचनात्मक रंग","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Kaithal News: हिंदी की समृद्धि पर बिखेरे रचनात्मक रंग
संवाद न्यूज एजेंसी, कैथल
Updated Sun, 14 Sep 2025 01:20 AM IST
विज्ञापन

विज्ञापन
संवाद न्यूज एजेंसी
कैथल। आरकेएसडी कॉलेज ऑफ़ एजुकेशन में शनिवार को हिंदी दिवस का आयोजन सफलतापूर्वक किया गया। इस मौके पर गायन प्रतियोगिता, कविता पाठ, पोस्टर बनाना और नारा लेखन प्रतियोगिताओं के आयोजन के साथ मातृभाषा हिंदी की समृद्धि पर सभी ने अपने वक्तयों से रचनात्मक रंग बिखेरे।
इस अवसर पर कॉलेज के प्रधान जगदीश गोयल ने सभी को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि हिंदी भाषा वैदिक भारतीय ज्ञान परंपरा, संस्कृति और सभ्यता की गहराइयों को अपने में समेटे हुए है। मातृभाषा का सम्मान करते हुए हमें इसे अपने व्यवहारिक जीवन में अपनाना चाहिए।
कॉलेज के प्राचार्य डॉ. दीपक सैनी ने भी प्राध्यापकगणों और विद्यार्थियों को हिंदी दिवस की बधाई दी। उन्होंने कहा कि मातृभाषा हिंदी भारतवर्ष की जननी और जन्मभूमि के समान है। यह करोड़ों भारतीयों की संस्कृति एवं परंपरा की रक्षक है। हम सभी को मिलकर मातृभाषा हिंदी को उसके गौरवपूर्ण मार्ग पर आगे बढ़ाने का संकल्प लेना चाहिए। हिंदी विभाग के प्रभारी डॉ. दलविंदर कुमार और डॉ. रूचि सिंगला ने मातृभाषा हिंदी की समृद्धता और सार्थकता पर प्रकाश डालते हुए विद्यार्थियों को भाषा के प्रति आत्मीय स्नेह और मार्गदर्शन से प्रेरित किया।

Trending Videos
कैथल। आरकेएसडी कॉलेज ऑफ़ एजुकेशन में शनिवार को हिंदी दिवस का आयोजन सफलतापूर्वक किया गया। इस मौके पर गायन प्रतियोगिता, कविता पाठ, पोस्टर बनाना और नारा लेखन प्रतियोगिताओं के आयोजन के साथ मातृभाषा हिंदी की समृद्धि पर सभी ने अपने वक्तयों से रचनात्मक रंग बिखेरे।
इस अवसर पर कॉलेज के प्रधान जगदीश गोयल ने सभी को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि हिंदी भाषा वैदिक भारतीय ज्ञान परंपरा, संस्कृति और सभ्यता की गहराइयों को अपने में समेटे हुए है। मातृभाषा का सम्मान करते हुए हमें इसे अपने व्यवहारिक जीवन में अपनाना चाहिए।
विज्ञापन
विज्ञापन
कॉलेज के प्राचार्य डॉ. दीपक सैनी ने भी प्राध्यापकगणों और विद्यार्थियों को हिंदी दिवस की बधाई दी। उन्होंने कहा कि मातृभाषा हिंदी भारतवर्ष की जननी और जन्मभूमि के समान है। यह करोड़ों भारतीयों की संस्कृति एवं परंपरा की रक्षक है। हम सभी को मिलकर मातृभाषा हिंदी को उसके गौरवपूर्ण मार्ग पर आगे बढ़ाने का संकल्प लेना चाहिए। हिंदी विभाग के प्रभारी डॉ. दलविंदर कुमार और डॉ. रूचि सिंगला ने मातृभाषा हिंदी की समृद्धता और सार्थकता पर प्रकाश डालते हुए विद्यार्थियों को भाषा के प्रति आत्मीय स्नेह और मार्गदर्शन से प्रेरित किया।