{"_id":"68c5cf07a08749343c02bcac","slug":"patient-dies-in-medical-college-doctors-accused-of-negligence-karnal-news-c-18-knl1008-738047-2025-09-14","type":"story","status":"publish","title_hn":"Karnal News: मेडिकल कॉलेज में मरीज की मौत, डॉक्टरों पर लापरवाही का आरोप","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Karnal News: मेडिकल कॉलेज में मरीज की मौत, डॉक्टरों पर लापरवाही का आरोप
संवाद न्यूज एजेंसी, करनाल
Updated Sun, 14 Sep 2025 01:37 AM IST
विज्ञापन

विज्ञापन
संवाद न्यूज एजेंसी
करनाल। कल्पना चावला मेडिकल कॉलेज अस्पताल पर कैथल से रेफर होकर आई महिला मरीज की मौत हो गई है। महिला के बेटे कुलदीप ने डॉक्टरों पर लापरवाही का आरोप लगाया है।
कुलदीप का आरोप है कि उनकी मां को गंभीर हालत में कैथल से रेफर कर यहां लाया गया था, लेकिन डॉक्टरों ने इलाज शुरू करना तो दूर एडमिट भी नहीं किया।मां लंबे समय से बुखार से पीड़ित थीं और पिछले 10 दिन से कैथल अस्पताल में भर्ती थीं। 12 सितंबर को हालत बिगड़ने पर डॉक्टरों ने उन्हें कल्पना चावला मेडिकल कॉलेज रेफर किया। कुलदीप का कहना है कि मां को दोपहर 2:30 बजे लेकर पहुंचे थे। अस्पताल मेें न बेड दिया गया और न ही डॉक्टरों ने कोई ध्यान दिया। मां रातभर तड़पती रही, किसी डॉक्टर ने देखने तक नहीं आया। ओपीडी में सिर्फ दवाई लिखी गई थी और कहा गया था कि ट्रीटमेंट की जरूरत नहीं है। यहां तक कि रात को जब मां तड़प रही थी तो कहा गया कि ओपीडी से दवाई लेकर आओ जिस डॉक्टर ने लिखी है।
उन्होंने आरोप लगाया कि पेट दर्द, उल्टी-दस्त और पेट फूलने जैसी गंभीर स्थिति के बावजूद डॉक्टर बार-बार यही कहते रहे कि इलाज की जरूरत नहीं है और मरीज को घर ले जाओ। रात भर तक मां को कोई उपचार नहीं मिला। इतना ही नहीं, परिजनों ने आरोप लगाते हुए कहा कि सुबह आठ बजे ओपीडी में ले जाने की स्लिप बनवाई गई लेकिन डॉक्टरों ने कोई कदम नहीं उठाया। एडमिट करने की फाइल तक नहीं बनाई गई। जब मां की हालत ज्यादा गंभीर हो गई, तब 1:45 बजे डॉक्टर फाइल पूरी करने लगे। लेकिन तब तक देर हो चुकी थी। मां ने करीब दो बजे दम तोड़ दिया। कुलदीप का कहना है कि कि डॉक्टरों ने यहां तक कह दिया कि ओपीडी से सिर दर्द की गोली भी खुद लाकर दो।
-- -- -- -- --
मामले की जांच कराई जाएगी
कल्पना चावला राजकीय मेडिकल कॉलेज से चिकित्सा अधीक्षक डॉ. निवेश अग्रवाल का कहना है कि अभी ऐसी कोई जानकारी नहीं मिली है कि डॉक्टर की लापरवाही से मौत हुई है। लेकिन मामले की जांच कराई जाएगी। जांच में अगर ऐसा कुछ पाया जाता है तो कार्रवाई की जाएगी।

Trending Videos
करनाल। कल्पना चावला मेडिकल कॉलेज अस्पताल पर कैथल से रेफर होकर आई महिला मरीज की मौत हो गई है। महिला के बेटे कुलदीप ने डॉक्टरों पर लापरवाही का आरोप लगाया है।
कुलदीप का आरोप है कि उनकी मां को गंभीर हालत में कैथल से रेफर कर यहां लाया गया था, लेकिन डॉक्टरों ने इलाज शुरू करना तो दूर एडमिट भी नहीं किया।मां लंबे समय से बुखार से पीड़ित थीं और पिछले 10 दिन से कैथल अस्पताल में भर्ती थीं। 12 सितंबर को हालत बिगड़ने पर डॉक्टरों ने उन्हें कल्पना चावला मेडिकल कॉलेज रेफर किया। कुलदीप का कहना है कि मां को दोपहर 2:30 बजे लेकर पहुंचे थे। अस्पताल मेें न बेड दिया गया और न ही डॉक्टरों ने कोई ध्यान दिया। मां रातभर तड़पती रही, किसी डॉक्टर ने देखने तक नहीं आया। ओपीडी में सिर्फ दवाई लिखी गई थी और कहा गया था कि ट्रीटमेंट की जरूरत नहीं है। यहां तक कि रात को जब मां तड़प रही थी तो कहा गया कि ओपीडी से दवाई लेकर आओ जिस डॉक्टर ने लिखी है।
विज्ञापन
विज्ञापन
उन्होंने आरोप लगाया कि पेट दर्द, उल्टी-दस्त और पेट फूलने जैसी गंभीर स्थिति के बावजूद डॉक्टर बार-बार यही कहते रहे कि इलाज की जरूरत नहीं है और मरीज को घर ले जाओ। रात भर तक मां को कोई उपचार नहीं मिला। इतना ही नहीं, परिजनों ने आरोप लगाते हुए कहा कि सुबह आठ बजे ओपीडी में ले जाने की स्लिप बनवाई गई लेकिन डॉक्टरों ने कोई कदम नहीं उठाया। एडमिट करने की फाइल तक नहीं बनाई गई। जब मां की हालत ज्यादा गंभीर हो गई, तब 1:45 बजे डॉक्टर फाइल पूरी करने लगे। लेकिन तब तक देर हो चुकी थी। मां ने करीब दो बजे दम तोड़ दिया। कुलदीप का कहना है कि कि डॉक्टरों ने यहां तक कह दिया कि ओपीडी से सिर दर्द की गोली भी खुद लाकर दो।
मामले की जांच कराई जाएगी
कल्पना चावला राजकीय मेडिकल कॉलेज से चिकित्सा अधीक्षक डॉ. निवेश अग्रवाल का कहना है कि अभी ऐसी कोई जानकारी नहीं मिली है कि डॉक्टर की लापरवाही से मौत हुई है। लेकिन मामले की जांच कराई जाएगी। जांच में अगर ऐसा कुछ पाया जाता है तो कार्रवाई की जाएगी।