{"_id":"5ea423578ebc3e907149b123","slug":"whet-leafting-delay-and-farmer-no-recive-payment156","type":"feature-story","status":"publish","title_hn":"अनाज मंडियों में लिफ्टिंग कमजोर, 72 घंटे में गेहूं की पेमेंट के दावे फेल, पास का रिकार्ड नहीं","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
अनाज मंडियों में लिफ्टिंग कमजोर, 72 घंटे में गेहूं की पेमेंट के दावे फेल, पास का रिकार्ड नहीं
विज्ञापन
कुंजपुरा अनाज मंडी करनाल
- फोटो : AMAR UJALA
विज्ञापन
मीनू बांगड़
Trending Videos
करनाल। अनाज मंडियों व गेहूं खरीद केंद्रों पर लिफ्टिंग की कमजोर व्यवस्था ने किसानों की नींद उड़ा दी है। शनिवार शाम मौसम खराब होने के अंदेशे से किसान चिंतित हुए। वहीं अनाज मंडियों में गेहूं के बैग रखे हुए हैं लेकिन समय से लिफ्टिंग नहीं हो रही। कुंजपुरा की अनाज मंडी में यही हाल है। मंडी में करीब 30 हजार बैग गेहूं के तैयार रखे हैं और करीब दो हजार बैग शैड से बाहर बाहर खुले में रखे हैं। मंडी के अंतर्गत राइस मिलों में बने खरीद केंद्रों में भी करीब 30 हजार बैग गेहूं रखा हुआ है। लिफ्टिंग की समस्या को लेकर किसानों ने जिला प्रशासन से अपील की है ताकि मंडियों में भीड़ ना लगे। दूसरा पहलू यह है कि 20 अप्रैल से गेहूं की खरीद प्रक्रिया शुरू हुई थी लेकिन अब तक किसी किसान के खाते में पेमेंट नहीं आई। किसानों का कहना है कि 72 घंटे में पेमेंट खाते में आने की बात कही जा रही थी लेकिन ऐसा नहीं हुआ। बाक्स फोटो-301 उन्होंने शुक्रवार को सेक्टर तीन अनाज मंडी में 140 क्विंटल गेहूं बेचा था। हैफेड एजेंसी ने गेहूं लिया है। पेमेंट के बारे में अभी कुछ नहीं पता कि कब आएगी। उन्हें सिर्फ यह सूचना मिली है कि किसानों के खाते में पेमेंट आएगी। --- जगबीर, किसान, बुढऩपुर आबाद। बाक्स फोटो-302 करनाल की नई अनाज मंडी में दो दिन पहले 40 क्विंटल गेहूं भेजा था। जिसकी तुलाई हो गई थी। फोन पर संदेश आने के बाद वह मंडी में गेहूं लेकर गए थे। मंडी में इंतजाम सही थे। पेमेंट के बारे में अभी कुछ नहीं पता। --- अनिल किसान, बुढऩपुर आबाद। बाक्स फोटो-303 कुंजपुरा की अनाज मंडी में 20 अप्रैल को करीब 140 क्विंटल गेहूं लेकर गए थे। गेहूं की तुलाई हो गई थी। सरकार ने 72 घंटे में गेहूं की पेमेंट किसानों के खाते में भेजने की बात कही थी लेकिन 25 अप्रैल तक पेमेंट नहीं आई। --- हरप्रीत सिंह, किसान, मॉडल टाउन। बाक्स वर्जन इस संबंध में मार्केट कमेटी कुंजपुरा के चेयरमैन ईलम सिंह का कहना है कि मार्केट कमेटी के पास तिरपालें हैं जो सरकार ने उपलब्ध करवाई हैं। किसान कमेटी से तिरपाल ले सकते हैं। कुंजपुरा की अनाज मंडी में करीब 50 हजार क्विंटल गेहूं की आवक हुई है। उन्होंने माना कि लिफ्टिंग की स्थिति ढीली है। इस बाबत उन्होंने उपायुक्त से बात की है। इस पर उपायुक्त ने सभी खरीद एजेंसियों की बैठक बुलाई है। गेहूं की पेमेंट बाबत उन्होंने कहा कि गेट पास के बाद आई फार्म मार्केट कमेटी में जनरेट होगा। उसके बाद पेमेंट भेजी जाएगी। खरीद एजेंसी डीएफएससी के इंस्पेक्टर अस्थाई कर्मचारी को गेट पास थमा देते हैं। जिस कारण काम में कुछ देरी महसूस की जा रही है। इस बाबत डीएफएससी को बोला गया है। गेट पास कटे हुए को 72 घंटे पर पेमेंट हो जाएगी। 20 व 21 अप्रैल के आई फार्म ऑनलाइन चढ़ चुके हैं। उनकी पेमेंट जल्द आ जाएंगी।
किसान अनिल
- फोटो : AMAR UJALA
किसान अनिल
विज्ञापन
विज्ञापन
हरप्रीत किसान
- फोटो : AMAR UJALA
हरप्रीत किसान
जगबीर किसान
- फोटो : AMAR UJALA
जगबीर किसान