{"_id":"61708a34080fbc09cb185c26","slug":"100-bags-of-dap-fertilizer-looted-from-private-firm-in-narnaul","type":"story","status":"publish","title_hn":"डीएपी की लूट: निजी फर्म से 100 कट्टे उठाकर भागे लोग, वीडियो वायरल, सात घंटे में छह आरोपी गिरफ्तार","category":{"title":"Crime","title_hn":"क्राइम","slug":"crime"}}
डीएपी की लूट: निजी फर्म से 100 कट्टे उठाकर भागे लोग, वीडियो वायरल, सात घंटे में छह आरोपी गिरफ्तार
संवाद न्यूज एजेंसी, मंडी अटेली/नारनौल (हरियाणा)
Published by: भूपेंद्र सिंह
Updated Thu, 21 Oct 2021 03:00 AM IST
विज्ञापन
सार
हरियाणा में डीएपी की किल्लत को सरकार नकार रही है, लेकिन धरातल पर किसानों में डीएपी के लिए मारामारी दिख रही है। नारनौल में डीएपी खाद के 100 कट्टे लूटने का मामला सामने आया है। जिसमें एक वायरल वीडियो में महिलाएं, युवक और बुजुर्ग सिर पर कट्टे लेकर भागते दिख रहे हैं।

खाद-सांकेतिक
- फोटो : अमर उजाला
विस्तार
मंडी अटेली (नारनौल) में खाद के लिए मची लूट का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। 2 मिनट 53 सेकंड के इस वीडियो में अनेक किसान खाद के कट्टे उठाते दिख रहे हैं। महिलाएं, युवक और बुजुर्ग सिर पर 50 किलो का खाद का कट्टा लेकर दौड़ रहे हैं। कई किसान अपनी बाइक एवं साइकिल पर खाद का कट्टा लेकर जाते दिख रहे हैं।
विज्ञापन

Trending Videos
पीड़ित व्यापारी कृष्ण एवं वीरेंद्र ने इसकी शिकायत पुलिस को दी है। पुलिस को दी शिकायत में उन्होंने बताया कि बुधवार सुबह करीब 10.30 बजे अनाज मंडी में टीन शेड के नीचे उनककी फर्म मेसर्स विष्णु कुमार एंड कंपनी के 100 कट्टे डीएपी के किसानों ने लूट लिए।
विज्ञापन
विज्ञापन
यह भी पढ़ें : कुंडली बॉर्डर हत्याकांड: निहंग सिख जत्थेदार ने कहा- बेअदबी मामले की साजिश में निहंग भी शामिल मिला तो युवक जैसा होगा हाल
वहीं व्यापारी ने उनको रोकने का प्रयास किया लेकिन उसकी बात किसी ने नहीं सुनी। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ चोरी का केस दर्ज कर कार्रवाई आरंभ कर दी है। मामले में देर शाम तक पुलिस ने 6 आरोपियों को गिरफ्तार भी कर लिया है।