{"_id":"6903a4c17d1c65205e0b2feb","slug":"former-minister-chaudhary-birendra-singh-sadbhavana-yatra-2025-10-30","type":"feature-story","status":"publish","title_hn":"सद्भाव यात्रा में पूर्व मंत्री चौधरी बीरेंद्र की हुंकार, कहा- करें इंतजार... पता चल जाएगा किसमें कितना दम","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
    सद्भाव यात्रा में पूर्व मंत्री चौधरी बीरेंद्र की हुंकार, कहा- करें इंतजार... पता चल जाएगा किसमें कितना दम
 
            	    संवाद न्यूज एजेंसी नारनौल             
                              Published by: शाहिल शर्मा       
                        
       Updated Thu, 30 Oct 2025 11:17 PM IST
        
       
            सार 
            
            
        
                                    
                कांग्रेस नेता व पूर्व केंद्रीय मंत्री चौधरी बीरेंद्र सिंह ने यह कहते हुए समर्थकों में हुंकार भरी कि बृजेंद्र सिंह की सद्भाव यात्रा में जो साथ नहीं हैं वह 6-7 महीने इंतजार करें, उन्हें पता चल जाएगा कि किसमें कितना दम है।
    विज्ञापन
    
        
    
     
      
             
                            
                        पूर्व केंद्रीय मंत्री चौधरी बीरेंद्र सिंह
                                    - फोटो : संवाद 
                    
    
        
    
विज्ञापन
 
विस्तार
                                                 
                कांग्रेस नेता व पूर्व केंद्रीय मंत्री चौधरी बीरेंद्र सिंह ने यह कहते हुए समर्थकों में हुंकार भरी कि बृजेंद्र सिंह की सद्भाव यात्रा में जो साथ नहीं हैं वह 6-7 महीने इंतजार करें, उन्हें पता चल जाएगा कि किसमें कितना दम है। इस बयान को गृह जिले में बैठक से दूर रहे प्रदेशाध्यक्ष राव नरेंद्र सिंह से भी जोड़कर देखा जा रहा है।
                                
                
                
                 
                    
                                                                                                        
                                                
                        
                        
 
                        
                                                                                      
                   
    
                                                                        
                
                                                                                        
                                 
                                
                               
                                                                
                                                                
                                 
                
                                
                
                
                                
                
                                                                                        
                                 
                                
                               
                                
                                                 
                
                                
                
                
                                
                
                                                                                        
                                 
                                
                               
                                
                                                 
                
                                
                
                
                                
                
                                                                                        
                                 
                                
                               
                                
                                                 
                
पूर्व मंत्री बीरेंद्र सिंह बुधवार को प्रदेश के अंतिम छोर स्थित गांव नांगल चौधरी में अपने बेटे बृजेंद्र सिंह की यात्रा के पड़ाव और आगे रवाना होने की तैयारियों का जायजा लेने पहुंचे थे। यहीं देर शाम समर्थकों से कहा, कांग्रेसियों को 6-7 महीने में पता लग जाएगा कि हमारे अंदर दम है या नहीं।
                                
                
                
                                
                
                                                                
                                                
                                                                                         
             
                                                    
                                 
                                
                               
                                                                
                                
                                
                
                                                                                        
                                                                                    
                        
                                      
  
पूर्व मंत्री बीरेंद्र सिंह बुधवार को प्रदेश के अंतिम छोर स्थित गांव नांगल चौधरी में अपने बेटे बृजेंद्र सिंह की यात्रा के पड़ाव और आगे रवाना होने की तैयारियों का जायजा लेने पहुंचे थे। यहीं देर शाम समर्थकों से कहा, कांग्रेसियों को 6-7 महीने में पता लग जाएगा कि हमारे अंदर दम है या नहीं।
विज्ञापन
    
 
                     
                विज्ञापन
                
                    
                
            
            
                                                                                                                         
                                                पूर्व मंत्री ने कहा कांग्रेस के जो हमारे साथी हैं, वह यात्रा में चल ही रहे हैं। बहुत से साथियों में भ्रम है कि इस यात्रा में जाएं या ना जाएं। यह उन पर निर्भर करता है। जो जाना चाहते हैं मिलें, जो नहीं जाना चाहते वे 6-7 माह इंतजार कर लें, उन्हें भी पता लग जाएगा कि किसमें कितना दम है।
                                                                                                                                 
                                                
                                                                                                                                 
                                                
                                                                                                                                 
                                                
                                                                                                                                 
                                                
बैठक में पूर्व मंत्री ने कहा कि यात्रा को लेकर बृजेंद्र सिंह से राहुल गांधी ने कहा था कि हमें ऐसा बर्ताव करना चाहिए कि किसी को बुरा न लगे। जो थोड़ी-बहुत टूट हुई है, वह जुड़ जाए। सद्भाव का मतलब भी यही है। हालांकि, कुछ कांग्रेसी नेता इस यात्रा को निजी बताकर दूरी बनाए हुए हैं।
                                                                                                                                 
                                                
                                                                                                                                 
                                                
                                                                                                                                 
                                                
बीरेंद्र सिंह ने कहा भाजपा को हमसे ज्यादा कोई नहीं जानता। 10 साल वहीं रहकर आए हैं। भाजपा चाहती है कि जातीय आधार पर समाज बंट जाए तो संगठन और चुनाव आयोग की ताकत से जीत पा लेंगे। वह सामाजिक रूप से तो नहीं बांट सके लेकिन वोट बांटने में सफल हो गए।
                                                                                                                                 
                                                
                                                                                                                                 
                                                
                                                                                                                                 
                                                
11 को राय मलिकपुर से क्षेत्र में प्रवेश करेगी यात्रा
                                                                                                                                 
                                                
                                                                                                                                 
                                                
                                                                                                                                 
                                                
सद्भाव यात्रा 11 नवंबर को गांव राय मलिकपुर से इलाके में आएगी। हर विधानसभा में दो दिन घूमेगी। अगले दिन यात्रा निजामपुर के लिए रवाना हो जाएगी। दूसरे दिन का ठहराव नारनौल के सीएल फार्म हाउस में होगा। तीसरे दिन की यात्रा नारनौल शहर के मुख्य बाजार में निकाली जाएगी। इसके बाद महेंद्रगढ़-सतनाली होते हुए लोहारू में प्रवेश करेगी। इसकी अंतिम रूपरेखा का जिम्मा जिला अध्यक्ष सत्यवीर झुकिया, महिला मोर्चा जिला अध्यक्ष डॉ. राजवंती यादव व पूर्व विधायक राधेश्याम शर्मा को दिया गया है।
                                                                                                                                 
                                                
                                                                                                                                 
                                                
                                                                                                                                 
                                                 
                                                                                                                                                        
 
                                                                                                
                            बैठक में पूर्व मंत्री ने कहा कि यात्रा को लेकर बृजेंद्र सिंह से राहुल गांधी ने कहा था कि हमें ऐसा बर्ताव करना चाहिए कि किसी को बुरा न लगे। जो थोड़ी-बहुत टूट हुई है, वह जुड़ जाए। सद्भाव का मतलब भी यही है। हालांकि, कुछ कांग्रेसी नेता इस यात्रा को निजी बताकर दूरी बनाए हुए हैं।
बीरेंद्र सिंह ने कहा भाजपा को हमसे ज्यादा कोई नहीं जानता। 10 साल वहीं रहकर आए हैं। भाजपा चाहती है कि जातीय आधार पर समाज बंट जाए तो संगठन और चुनाव आयोग की ताकत से जीत पा लेंगे। वह सामाजिक रूप से तो नहीं बांट सके लेकिन वोट बांटने में सफल हो गए।
11 को राय मलिकपुर से क्षेत्र में प्रवेश करेगी यात्रा
सद्भाव यात्रा 11 नवंबर को गांव राय मलिकपुर से इलाके में आएगी। हर विधानसभा में दो दिन घूमेगी। अगले दिन यात्रा निजामपुर के लिए रवाना हो जाएगी। दूसरे दिन का ठहराव नारनौल के सीएल फार्म हाउस में होगा। तीसरे दिन की यात्रा नारनौल शहर के मुख्य बाजार में निकाली जाएगी। इसके बाद महेंद्रगढ़-सतनाली होते हुए लोहारू में प्रवेश करेगी। इसकी अंतिम रूपरेखा का जिम्मा जिला अध्यक्ष सत्यवीर झुकिया, महिला मोर्चा जिला अध्यक्ष डॉ. राजवंती यादव व पूर्व विधायक राधेश्याम शर्मा को दिया गया है।