सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Haryana ›   Mahendragarh/Narnaul News ›   There is no cleanliness in Nangal Chaudhary grain market, farmers may face problems

Mahendragarh-Narnaul News: विद्यालय में सहपाठी, मंच पर राम-लक्ष्मण

संवाद न्यूज एजेंसी, महेंद्रगढ़/नारनौल Updated Sun, 14 Sep 2025 02:04 AM IST
विज्ञापन
There is no cleanliness in Nangal Chaudhary grain market, farmers may face problems
फोटो संख्या:51- श्रीराम का किरदार निभाने वाले रविदत्त--संवाद
विज्ञापन
महेंद्रगढ़। जिले की प्राचीन श्रीरामलीला परिषद में 19 सितंबर से दो अक्तूबर तक 75वीं बार रामलीला का मंचन किया जाएगा। शहर के 75 कलाकार विभिन्न किरदारों में नजर आएंगे।
loader
Trending Videos

चार सालों से भगवान श्रीराम का किरदार निभाने वाले रविदत्त बीएस पास हैं और राजस्थान की चिड़ावा मंडी में सब्जी व्यापारी हैं। वहीं लक्ष्मण का अभिनय करने वाले जय सिंह बैंक में क्लर्क हैं। राम-लक्ष्मण दोनों सहपाठी रहे हैं। 26 साल पूर्व दोनों ने एक साथ मंचन में पदार्पण किया था। वहीं इस बार आठवीं के छात्र अक्ष मिश्रा बाल राम और छह वर्षीय दक्ष मिश्रा बाल लक्ष्मण का किरदार निभाएंगे।
विज्ञापन
विज्ञापन

75 साल से रामलीला परिषद में मंचन जारी है। परिषद कोष से सभी प्रकार की व्यवस्थाएं की जाती हैं। इसका स्वयं का भवन होने के साथ-साथ सभी प्रकार का साजोसामान भी है। प्रदेश की सबसे प्राचीन रामलीलाओं में भी श्रीरामलीला परिषद महेंद्रगढ़ की गिनती अग्रणी होती है। यहां के युवा कलाकार राष्ट्रीय स्तर के नाटकों में मुख्य किरदार भी निभाते हैं।
75 कलाकारों में 15 बाल कलाकार, 25 वरिष्ठ, 25 युवा व 10 बुजुर्ग कलाकार श्रीरामलीला परिषद के मंचन में किरदार निभाते हैं। श्रीरामलीला परिषद कलाकार प्रबंधक अमित मिश्रा ने बताया कि 20 वर्ष पूर्व हांसी की रामलीला प्रदेश में सबसे आधुनिक रामलीला थी। इसके मंचन में तकनीक का सहारा लिया जाता था लेकिन अब श्रीरामलीला परिषद प्रदेश में सबसे आधुनिक रामलीला है। काफी दृश्यों में एनिमेशन का प्रयोग किया जाता है।
हनुमान जी का अशोक वाटिका उजाड़ना, जटायु रावण युद्ध, धनुष भंजन के दौरान परशुराम का क्रोधित होने के समय चिंगारियां निकलना आदि दृश्यों को तकनीक का प्रयोग होता है।
इंसेट
श्रीराम के आदर्शों को जीवन में अपनाया
चार सालों से लगातार भगवान राम का किरदार निभा रहा हूं। 26 सालों से मंचन का हिस्सा रहा तो भगवान श्रीराम के आदर्शों को जीवन में अपनाया है। 13 दिनों के मंचन के दौरान आढ़त का काम भी छोड़ देते हैं लेकिन कभी व्यापार में हानि नहीं हुई। वर्ष 2022 के मंचन के दौरान चिड़ावा जाते समय सुरजगढ़ के पास भीषण हादसे में घायल हो गया था। एक हाथ की नसों में ब्लॉकेज आ गया। जब भरत मिलाप का समय आया तो उसी दिन सुबह भगवान राम से प्रार्थना की दोपहर को अचानक हाथ की सभी ब्लॉज खुलने का अहसास हुआ। जांच कराई तो सभी रिपोर्ट सही पाई। भरत मिलाप का दृश्य इतना दमदार हुआ कि दर्शकों को खूब पसंद आया। - रविदत्त, आढ़त व्यापारी
-----
26 वर्ष पूर्व नशा न करने की ली थी शपथ
26 सालों में विभिन्न किरदार निभाए हैं। राम बनने वाले रविदत्त और वह सहपाठी हैं। कक्षा छठी में पहली बार अभिनय किया था। प्रदेशभर के कई मंचों पर नाटकों का मंचन किया है। पीएनबी बैंक बुचावास में क्लर्क के पद पर तैनाती है। जब पहली बार मंचन में अभिनय किया था तो एक नशे के विरुद्ध मंच पर कलाकारों के संदेश से उन्होंने जीवनभर नशा न करने का संकल्प लिया था। इस बार मंचन में अत्याधुनिक साउंड, लाइट व पर्दे के दृश्यों का मंचन होगा। - जयसिंह, बैंक क्लर्क
----------------
अभिनय की बारीकियां सीख रहे हैं
दादा व पिता लंबे समय से रामलीला परिषद से जुड़े रहे हैं। विभिन्न किरदारों में उनके अभिनय को दर्शकों ने खूब सराहा है। उन्हीं से प्रेरणा लेकर पहली बार भगवान श्रीराम के बाल रूप में अभिनय करेगा। प्रतिदिन तीन घंटे अभ्यास कर बारीकियां सीख रहे हैं। मंचन को लेकर उत्साह है तथा जब भी समय मिलता है तो भगवान श्रीराम के बाल रूप में किए जाने वाले संवाद का अभ्यास करना दिनचर्या का हिस्सा है।- अक्ष मिश्रा, आठवीं कक्षा का छात्र
-----------------

फोटो संख्या:51- श्रीराम का किरदार निभाने वाले रविदत्त--संवाद

फोटो संख्या:51- श्रीराम का किरदार निभाने वाले रविदत्त--संवाद

फोटो संख्या:51- श्रीराम का किरदार निभाने वाले रविदत्त--संवाद

फोटो संख्या:51- श्रीराम का किरदार निभाने वाले रविदत्त--संवाद

फोटो संख्या:51- श्रीराम का किरदार निभाने वाले रविदत्त--संवाद

फोटो संख्या:51- श्रीराम का किरदार निभाने वाले रविदत्त--संवाद

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed