{"_id":"686ac361740431d84002f0b4","slug":"woman-creates-history-by-skydiving-on-her-80th-birthday-narnol-news-c-196-1-nnl1004-126821-2025-07-07","type":"story","status":"publish","title_hn":"Mahendragarh-Narnaul News: 80वें जन्मदिन पर महिला ने स्काइडाइविंग कर रचा इतिहास","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Mahendragarh-Narnaul News: 80वें जन्मदिन पर महिला ने स्काइडाइविंग कर रचा इतिहास
संवाद न्यूज एजेंसी, महेंद्रगढ़/नारनौल
Updated Mon, 07 Jul 2025 12:11 AM IST
विज्ञापन

फोटो 25 श्रद्धा चौहान अपने बेटे के साथ हवा में स्काइडाइविंग करते।स्रोत सोशल मीडिया
फोटो 24 व 25
संवाद न्यूज एजेंसी
नारनौल। यदि हिम्मत हो तो हर असंभव कार्य को भी आसानी से किया जा सकता है। इसमें उम्र भी आड़े हाथ नहीं आती है। कोटपुतली के ढाणी दौलत सिंह निवासी पूर्व प्रोफेसर श्रद्धा चौहान ने 80 वें जन्मदिन पर नारनौल की बाछौद हवाई पट्टी पर स्काइडाइविंग कर इतिहास रच दिया।
इतना ही नहीं बेटे ब्रिगेडियर सौरभ सिंह का कहना है कि देश में 80 साल की उनकी मां पहली महिला है, जिन्हाेंने 10 हजार फीट की छलांग लगाई है। सौरभ सिंह ने बताया कि मां ने उनसे पूछा था कि क्या वह भी स्काइडाइविंग कर सकती हैं। एक जुलाई को उनका जन्मदिन था, इस पर उन्होंने यह करने की बात कहीं। उन्होंने पहली बार में दस हजार फीट की ऊंचाई से छलांग लगाई। उन्होंने कहा कि वह सैनिक की मां है तो इतना साहस है। पूर्व प्रोफेसर सेवानिवृत्ति के बाद गांव की सरपंच भी रह चुकी हैं।
विज्ञापन

Trending Videos
संवाद न्यूज एजेंसी
नारनौल। यदि हिम्मत हो तो हर असंभव कार्य को भी आसानी से किया जा सकता है। इसमें उम्र भी आड़े हाथ नहीं आती है। कोटपुतली के ढाणी दौलत सिंह निवासी पूर्व प्रोफेसर श्रद्धा चौहान ने 80 वें जन्मदिन पर नारनौल की बाछौद हवाई पट्टी पर स्काइडाइविंग कर इतिहास रच दिया।
इतना ही नहीं बेटे ब्रिगेडियर सौरभ सिंह का कहना है कि देश में 80 साल की उनकी मां पहली महिला है, जिन्हाेंने 10 हजार फीट की छलांग लगाई है। सौरभ सिंह ने बताया कि मां ने उनसे पूछा था कि क्या वह भी स्काइडाइविंग कर सकती हैं। एक जुलाई को उनका जन्मदिन था, इस पर उन्होंने यह करने की बात कहीं। उन्होंने पहली बार में दस हजार फीट की ऊंचाई से छलांग लगाई। उन्होंने कहा कि वह सैनिक की मां है तो इतना साहस है। पूर्व प्रोफेसर सेवानिवृत्ति के बाद गांव की सरपंच भी रह चुकी हैं।
विज्ञापन
विज्ञापन