{"_id":"68f7c8230585012107009f9e","slug":"a-vehicle-loaded-with-chickens-collided-with-a-truck-killing-the-driver-palwal-news-c-24-1-gr11004-118695-2025-10-21","type":"story","status":"publish","title_hn":"Palwal News: मुर्गों से भरी गाड़ी हाईवा से टकराई, चालक की मौत, एक घायल","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Palwal News: मुर्गों से भरी गाड़ी हाईवा से टकराई, चालक की मौत, एक घायल
संवाद न्यूज एजेंसी, पलवल
Updated Tue, 21 Oct 2025 11:21 PM IST
विज्ञापन

विज्ञापन
हादसा पलवल के महेशपुर गांव के पास हुआ, पुलिस ने अज्ञात हाईवा ड्राइवर पर केस दर्ज किया
संवाद न्यूज एजेंसी
पलवल। केएमपी एक्सप्रेस-वे पर महेशपुर गांव के समीप शनिवार देर रात एक भीषण सड़क हादसे में मुर्गों से भरी गाड़ी हाईवा से टकरा गई। इस दुर्घटना में गाड़ी चालक वीरेंद्र की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि उसका साथी धर्मवीर गंभीर रूप से घायल हो गया। सूचना मिलते ही सदर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और राहत कार्य शुरू किया।
पुलिस के अनुसार, यह मामला महेंद्रगढ़ जिले के सेहलग गांव निवासी ओमबीर की शिकायत पर दर्ज किया गया है। शिकायत में बताया गया कि उसका भाई वीरेंद्र अपने साथी धर्मवीर के साथ गाड़ी में मुर्गे लेकर हाथरस की ओर जा रहा था। रास्ते में जब उनकी गाड़ी केएमपी एक्सप्रेस-वे के पलवल खंड में महेशपुर गांव के पास पहुंची तो आगे चल रहे एक हाईवा चालक ने लापरवाही से साइड दबा दी।
अचानक मोड़ लेने के कारण मुर्गों से भरी गाड़ी हाईवा से जोरदार टकरा गई। हादसे के बाद राहगीर मौके पर इकट्ठे हो गए और तुरंत पुलिस को सूचना दी। पुलिस दल ने घायल दोनों को जिला नागरिक अस्पताल भिजवाया, जहां डॉक्टरों ने वीरेंद्र को मृत घोषित कर दिया। धर्मवीर का उपचार जारी है। ओमबीर की शिकायत पर पुलिस ने अज्ञात हाईवा चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। शव का पोस्टमॉर्टम कर परिजनों को सौंप दिया गया। पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि हादसे के जिम्मेदार हाईवा चालक की पहचान के प्रयास जारी हैं और जल्द उसे गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

Trending Videos
संवाद न्यूज एजेंसी
पलवल। केएमपी एक्सप्रेस-वे पर महेशपुर गांव के समीप शनिवार देर रात एक भीषण सड़क हादसे में मुर्गों से भरी गाड़ी हाईवा से टकरा गई। इस दुर्घटना में गाड़ी चालक वीरेंद्र की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि उसका साथी धर्मवीर गंभीर रूप से घायल हो गया। सूचना मिलते ही सदर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और राहत कार्य शुरू किया।
पुलिस के अनुसार, यह मामला महेंद्रगढ़ जिले के सेहलग गांव निवासी ओमबीर की शिकायत पर दर्ज किया गया है। शिकायत में बताया गया कि उसका भाई वीरेंद्र अपने साथी धर्मवीर के साथ गाड़ी में मुर्गे लेकर हाथरस की ओर जा रहा था। रास्ते में जब उनकी गाड़ी केएमपी एक्सप्रेस-वे के पलवल खंड में महेशपुर गांव के पास पहुंची तो आगे चल रहे एक हाईवा चालक ने लापरवाही से साइड दबा दी।
विज्ञापन
विज्ञापन
अचानक मोड़ लेने के कारण मुर्गों से भरी गाड़ी हाईवा से जोरदार टकरा गई। हादसे के बाद राहगीर मौके पर इकट्ठे हो गए और तुरंत पुलिस को सूचना दी। पुलिस दल ने घायल दोनों को जिला नागरिक अस्पताल भिजवाया, जहां डॉक्टरों ने वीरेंद्र को मृत घोषित कर दिया। धर्मवीर का उपचार जारी है। ओमबीर की शिकायत पर पुलिस ने अज्ञात हाईवा चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। शव का पोस्टमॉर्टम कर परिजनों को सौंप दिया गया। पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि हादसे के जिम्मेदार हाईवा चालक की पहचान के प्रयास जारी हैं और जल्द उसे गिरफ्तार कर लिया जाएगा।