{"_id":"695acb5158e37719340cc094","slug":"passengers-fell-due-to-early-movement-of-train-at-chandigarh-panchkula-station-fir-lodged-against-loco-pilot-panchkula-news-c-290-1-pkl1067-21317-2026-01-05","type":"story","status":"publish","title_hn":"चंडीगढ़ रेलवे स्टेशन पर हादसा: चलती शताब्दी से गिरे यात्री, लोको पायलट ने पहले ही दौड़ा दी ट्रेन","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
चंडीगढ़ रेलवे स्टेशन पर हादसा: चलती शताब्दी से गिरे यात्री, लोको पायलट ने पहले ही दौड़ा दी ट्रेन
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, पंचकूला
Published by: चंडीगढ़ ब्यूरो
Updated Mon, 05 Jan 2026 01:49 PM IST
विज्ञापन
सार
चंडीगढ़ रेलवे स्टेशन पर शनिवार को चलती ट्रेन से कई यात्री गिर गए। यात्री अभी ट्रेन पर चढ़ ही रहे थे कि लोको पायलट ने समय से पहले ही ट्रेन दौड़ा दी, जिससे यह हादसा हुआ।
चलती शताब्दी से गिरे यात्री।
विज्ञापन
विस्तार
चंडीगढ़-पंचकूला रेलवे स्टेशन पर लोको पायलट ने डिपार्चर टाइम (चलने का समय) से पहले ट्रेन चला दी जिससे ट्रेन में चढ़ रही कई सवारियां नीचे गिर गईं। एक यात्री प्लेटफॉर्म और ट्रेन के बीच फंसते-फंसते बचा। आसपास खड़े लोगों ने उसे खींचकर संभाला। वहीं एक दूसरा व्यक्ति भी नीचे गिर गया गया जिसे बचाने के लिए उसकी बेटी ट्रेन से कूद गई। युवती के पैर में इस दौरान चोट लगी है। सेक्टर-36 निवासी शिकायतकर्ता सुरेद्र सिंह ने जीआरपी को शिकायत दी कि इस घटना में वह गिरकर घायल हो गए। उनकी बेटी स्वास्तिका को भी चोट आई है। यही नहीं ट्रेन में मौजूद टीईटी को चोटें आईं हैं और उसका टैबलेट तक टूट गया।
Trending Videos
घटना शनिवार सुबह 6.55 बजे की है। चंडीगढ़ रेलवे स्टेशन पर कालका-दिल्ली शताब्दी एक्सप्रेस (ट्रेन संख्या 12006) में सवार शिकायतकर्ता सुरेंद्र भारद्वाज ने बताया कि कई यात्री ट्रेन में चढ़ रहे थे। लोको पायलट ने ट्रेन को दो मिनट पहले चला दिया। अचानक ट्रेन चलने से यात्रियों का संतुलन बिगड़ गया। कई लोग प्लेटफॉर्म पर गिर गए जिनमें महिलाएं और बुजुर्ग भी शामिल थे। सुरेंद्र ने बताया कि वह पत्नी सुमन और बेटी स्वास्तिका के साथ चंडीगढ़ से दिल्ली जा रहे थे। ट्रेन पर चढ़ते वक्त वह गिर गए। यह देख स्वास्तिका भी घबराहट में कूद गई और उसके पैर में चोट आई है। इसके अलावा शुभम भारद्वाज नाम के एक यूजर ने एक्स पर ट्वीट करते हुए मामले की शिकायत की। इसके बाद जीआरपी ने संज्ञान लेते हुए लोको पायलट के खिलाफ एफआई दर्ज की है। ट्रेन में सवार यात्री उर्वशी कक्कड़ ने बताया कि ट्रेन के अचानक चलने पर करीब 20 लोग नीचे गिरे हैं।
विज्ञापन
विज्ञापन
नियमों के मुताबिक नहीं हुआ संचालन
नियमों के मुताबिक ट्रेन का आगमन समय सुबह 6:45 बजे और प्रस्थान 6:53 बजे है। चूंकि 70 से 80 प्रतिशत यात्री चंडीगढ़ से ही सवार होते हैं इसलिए यहां का ठहराव महत्वपूर्ण है। घटना वाले दिन ट्रेन करीब चार मिनट देरी से सुबह 6:49 बजे स्टेशन पहुंची। ऐसे में नियमानुसार ट्रेन को कम से कम 6:58 बजे तक रुकना चाहिए था मगर इसे केवल पांच मिनट में ही सुबह 6:55 बजे रवाना कर दिया गया। घटना के दौरान कोच सी-6 के पास सबसे अधिक अफरा-तफरी रही।
अनियमितता सामने आई
मामले में जीआरपी ने लोको पायलट पर केस दर्ज किया है। जीआरपी थाना प्रभारी उर्मिला ने बताया कि एफआईआर में रेलवे अधिनियम की धारा 125, 198, 199, 281 और 154 लगाई गई हैं। अंबाला रेल मंडल के अधिकारियों ने भी विभागीय जांच शुरू कर दी है। सीनियर डीसीएम नवीन कुमार झा ने बताया कि पावर केबिन के डेटा लागर में ट्रेन के सुबह 6:55 बजे रवाना होने की पुष्टि हुई है। स्टाफ के बयान दर्ज किए जा रहे हैं। सीसीटीवी फुटेज की जांच के बाद दोषियों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी।