{"_id":"67427809c532b20fec0c2bd8","slug":"suspecting-affair-with-sister-killed-friend-by-stabbing-him-with-sharp-weapon-pkl-office-news-c-290-1-pkl1067-12747-2024-11-24","type":"story","status":"publish","title_hn":"Panchkula News: बहन के साथ अफेयर का शक, धारदार हथियार से वार कर दोस्त को मार डाला","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Panchkula News: बहन के साथ अफेयर का शक, धारदार हथियार से वार कर दोस्त को मार डाला
विज्ञापन

विज्ञापन
संवाद न्यूज एजेंसी
पंचकूला। बहन के साथ अफेयर होने के शक में दोस्त ही दोस्त का हत्यारा बन गया। जन्मदिन की पार्टी देने के बहाने तीन लोगोंं ने शुक्रवार शाम बरवाला निवासी विंदर कश्यप को बुलाया। इसके बाद धारदार हथियार से 35 वार कर उसकी हत्या कर दी। चंडीमंदिर थाना पुलिस ने परिजनों की शिकायत पर मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। वारदात के बाद तीनों आरोपी फरार हैं। मौके पर पहुंची पुलिस और फोरेंसिक की टीम को शव के पास शराब की बोतलें मिली हैं। युवक को शराब पिलाकर वारदात को अंजाम दिया गया। मृतक घर पेंट करने का काम करता था। वह दो भाइयों में छोटा था। पिता और चाचा मजदूरी का करते हैं।
मृतक के चाचा जीत कश्यप ने बताया कि 15 दिन पहले विंदर और उसके तीनों दोस्त रवि, चीनू और रॉकी से किसी बात को लेकर विवाद हुआ था। जब बात घर तक पहुंची तो पता चला कि रवि ने विंदर को उसकी बहन के साथ बात करते देख लिया था। इस वजह से दोनों के बीच विवाद हुआ था। इसी बात को लेकर तीनों दोस्तों ने योजना बनाकर उसकी हत्या कर दी। डॉक्टरों के अनुसार शव पर तेजधार हथियार के 35 घाव हैं।
एसआई करनैल सिंह ने बताया कि घाव देखकर लगता है कि किसी बड़े धारदार हथियार से लगातार वार किया गया है। सिर के नीचे गले, पीठ, पेट, सिर के पीछे कई घाव हैं। जांच के बाद ही यह स्पष्ट होगा कि कितने लोगों ने मिलकर हत्या की। पंचकूला चंडीमंदिर थाने के एसआई करनैल सिंह ने बताया कि सेक्टर-27 के सामने देर रात हर्बल पार्क के पास एक युवक के शव मिलने की सूचना मिली। पुलिस टीम ने मौके पर पहुंच कर जांच शुरू की तो उसकी पहचान विंदर के नाम से हुई। परिजनों के शिकायत के आधार पर मृतक के तीन दोस्तों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है।

Trending Videos
पंचकूला। बहन के साथ अफेयर होने के शक में दोस्त ही दोस्त का हत्यारा बन गया। जन्मदिन की पार्टी देने के बहाने तीन लोगोंं ने शुक्रवार शाम बरवाला निवासी विंदर कश्यप को बुलाया। इसके बाद धारदार हथियार से 35 वार कर उसकी हत्या कर दी। चंडीमंदिर थाना पुलिस ने परिजनों की शिकायत पर मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। वारदात के बाद तीनों आरोपी फरार हैं। मौके पर पहुंची पुलिस और फोरेंसिक की टीम को शव के पास शराब की बोतलें मिली हैं। युवक को शराब पिलाकर वारदात को अंजाम दिया गया। मृतक घर पेंट करने का काम करता था। वह दो भाइयों में छोटा था। पिता और चाचा मजदूरी का करते हैं।
मृतक के चाचा जीत कश्यप ने बताया कि 15 दिन पहले विंदर और उसके तीनों दोस्त रवि, चीनू और रॉकी से किसी बात को लेकर विवाद हुआ था। जब बात घर तक पहुंची तो पता चला कि रवि ने विंदर को उसकी बहन के साथ बात करते देख लिया था। इस वजह से दोनों के बीच विवाद हुआ था। इसी बात को लेकर तीनों दोस्तों ने योजना बनाकर उसकी हत्या कर दी। डॉक्टरों के अनुसार शव पर तेजधार हथियार के 35 घाव हैं।
विज्ञापन
विज्ञापन
एसआई करनैल सिंह ने बताया कि घाव देखकर लगता है कि किसी बड़े धारदार हथियार से लगातार वार किया गया है। सिर के नीचे गले, पीठ, पेट, सिर के पीछे कई घाव हैं। जांच के बाद ही यह स्पष्ट होगा कि कितने लोगों ने मिलकर हत्या की। पंचकूला चंडीमंदिर थाने के एसआई करनैल सिंह ने बताया कि सेक्टर-27 के सामने देर रात हर्बल पार्क के पास एक युवक के शव मिलने की सूचना मिली। पुलिस टीम ने मौके पर पहुंच कर जांच शुरू की तो उसकी पहचान विंदर के नाम से हुई। परिजनों के शिकायत के आधार पर मृतक के तीन दोस्तों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है।