Panchkula News: आखिरी गर्जना... और इतिहास बन गया मिग-21
            सार 
            
            
        
                                    
                चंडीगढ़ एयरफोर्स स्टेशन में मिग-21 के अंतिम उड़ान कार्यक्रम का आयोजन हुआ। वायुसेना अध्यक्ष एपी सिंह समेत कई वरिष्ठ अधिकारी और पूर्व वायुसेना अफसर भावुक होकर उपस्थित रहे। इस ऐतिहासिक विदाई से वायुसेना में गर्व और nostalgia की लहर दौड़ गई।
    विज्ञापन
    
        
    
     
      
             
                             
                                         
                