{"_id":"69037c0cd00811f0890c5e06","slug":"court-sentences-woman-to-life-imprisonment-for-murdering-nephew-2025-10-30","type":"feature-story","status":"publish","title_hn":"Haryana: बहन के बेटे के साथ थे जिस्मानी संबंध, अनबन के बाद कर दी गोलू की हत्या, हत्यारी मौसी को उम्रकैद","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
    Haryana: बहन के बेटे के साथ थे जिस्मानी संबंध, अनबन के बाद कर दी गोलू की हत्या, हत्यारी मौसी को उम्रकैद
 
            	    माई सिटी रिपोर्टर, पानीपत             
                              Published by: शाहिल शर्मा       
                        
       Updated Thu, 30 Oct 2025 08:24 PM IST
        
       
            सार 
            
            
        
                                    
                भांजे की गला दबाकर हत्या करने के मामले में कोर्ट ने मौसी को दोषी करार दिया है। कोर्ट ने महिला को उम्र कैद की सजा सुनाई है। महिला के अपने भांजे के साथ जिस्मानी संबंध थे। दोनों में अनबन हुई और महिला ने गोलू को मौत के घाट उतार दिया।
    विज्ञापन
    
        
    
     
      
             
                            
                        भांजे की हत्या करने पर मौसी को उम्रकैद की सजा
                                    - फोटो : सांकेतिक तस्वीर 
                    
    
        
    
विज्ञापन
 
विस्तार
अतिरिक्त जिला एवं सत्र न्यायाधीश राजेश कुमार महता की अदालत ने भांजे की गला दबाकर हत्या करने की आरोपी मौसी को दोषी करार दिया है। अदालत ने दोषी देवकी को उम्र कैद और 10 हजार रुपये जुर्माने की सजा सुनाई। जुर्माना जमा न करने पर छह माह की अतिरिक्त सजा भुगतने के आदेश दिए। महिला ने गला दबाकर हत्या करने के बाद छत से गिरकर मौत होने की झूठी कहानी रची थी।
 
उत्तर प्रदेश के हरदोई जिले के मतलावां गांव निवासी मुकेश ने 31 अक्तूबर 2021 को चांदनीबाग थाने में केस दर्ज कराया था। शिकायत में बताया था कि उनका छोटा भाई गोलू उर्फ प्रमोद व सगी मौसी देवकी निवासी कसियापुर जिला हरदोई के साथ अगस्त 2021 में पानीपत आया था। दोनों किशनपुरा खटीक बस्ती में किराये के मकान में रह रहे थे।
विज्ञापन
    
 
                     
                विज्ञापन
                
                    
                
            
            
                                                                                                                         
                                                30 अक्तूबर को मौसी ने फोन पर सूचना दी थी कि जल्दी से पानीपत आ जाओ गोलू की घर में गिरकर मौत हो गई है। इसके बाद वह पानीपत पहुंच गए। मुकेश ने शक जाहिर किया था कि मौसी देवकी ने गोलू की हत्या की है या किसी से कराई है। पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरू की। जांच के बाद 3 नवंबर को शक के आधार पर पुलिस ने देवकी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था। आरोपी के खिलाफ सबूत एकत्रित कर चार्जशीट अदालत में दाखिल की गई थी। इस मामले की सुनवाई करते हुए अतिरिक्त जिला एवं सत्र न्यायाधीश ने बुधवार को आरोपी देवकी को दोषी करार दिया था। वीरवार को अदालत से आरोपी को उम्र कैद की सजा सुनाई है।
                                                                                                                                 
                                                
                                                                                                                                 
                                                
                                                                                                                                 
                                                
                                                                                                                                 
                                                
नाजायज संबंध होने पर की थी हत्या
                                                                                                                                 
                                                
                                                                                                                                 
                                                
                                                                                                                                 
                                                
पुलिस ने आरोपी देवकी को गिरफ्तार कर पूछताछ की थी। पूछताछ के दौरान आरोपी ने बताया था कि उसकी शादी हो चुकी है और तीन बच्चे हैं। वह अपने पति से अलग रहती है और बच्चे पति के ही पास थे। उसके अपने भांजे गोलू के साथ संबंध हो गए थे। गोलू उस पर लगातार घर चलने का दबाव बना रहा था। जिस कारण उनकी कहासुनी हुई थी। इसके बाद उसने गला दबाकर गोलू की हत्या कर दी थी।
                                                                                                                                 
                                                
                                                                                                                                 
                                                
                                                                                                                                 
                                                
ये भी पढें: हत्या मामले में कोर्ट ने सुनाया फैसला: पिता-पुत्र को सुनाई आजीवन कारावास की सजा, जमीनी विवाद में की थी हत्या
 
                                                                                                
                            नाजायज संबंध होने पर की थी हत्या
पुलिस ने आरोपी देवकी को गिरफ्तार कर पूछताछ की थी। पूछताछ के दौरान आरोपी ने बताया था कि उसकी शादी हो चुकी है और तीन बच्चे हैं। वह अपने पति से अलग रहती है और बच्चे पति के ही पास थे। उसके अपने भांजे गोलू के साथ संबंध हो गए थे। गोलू उस पर लगातार घर चलने का दबाव बना रहा था। जिस कारण उनकी कहासुनी हुई थी। इसके बाद उसने गला दबाकर गोलू की हत्या कर दी थी।
ये भी पढें: हत्या मामले में कोर्ट ने सुनाया फैसला: पिता-पुत्र को सुनाई आजीवन कारावास की सजा, जमीनी विवाद में की थी हत्या