पानीपत में फैक्टरी श्रमिक की पीटकर हत्या: गोदाम के पास फेंका शव, मृतक की पीठ पर डंडे से पीटने के निशान
माइ सिटी रिपोर्टर, पानीपत (हरियाणा)
Published by: नवीन दलाल
Updated Thu, 23 Oct 2025 01:58 PM IST
विज्ञापन
सार
पानीपत में हैफेड गोदाम के पास एक युवक का शव मिला। सूचना पर मतलौडा पुलिस मौके ओर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी। जब पुलिस ने शव को पलटकर देखा तो पीठ पर डंडे से पिटाई के निशान मिले।

मृतक
- फोटो : संवाद