{"_id":"68cd4ef380be48ca1c02a8ae","slug":"factory-worker-dies-while-working-in-panipat-2025-09-19","type":"story","status":"publish","title_hn":"पानीपत में हादसा: फैक्टरी की छत से गिरा कर्मचारी, मौत, दो बच्चों का पिता था गुरचरण, मालिक के खिलाफ शिकायत","category":{"title":"Crime","title_hn":"क्राइम","slug":"crime"}}
पानीपत में हादसा: फैक्टरी की छत से गिरा कर्मचारी, मौत, दो बच्चों का पिता था गुरचरण, मालिक के खिलाफ शिकायत
माई सिटी रिपोर्टर, पानीपत
Published by: अंकेश ठाकुर
Updated Fri, 19 Sep 2025 06:09 PM IST
विज्ञापन
सार
पानीपत के गांव कुराड़ स्थित सिल्वर टच फैक्टरी में शुक्रवार सुबह हुए हादसे में एक कर्मी की मौत हो गई। सोलर प्लेट साफ करते समय श्रमिक नीचे गिर गया, जिससे उसकी मौत हो गई।

पुलिस मामले की जांच में जुटी है
- फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
विस्तार
पानीपत के गांव कुराड़ स्थित सिल्वर टच फैक्टरी में शुक्रवार सुबह हुए हादसे में एक कर्मी की मौत हो गई। सोलर प्लेट साफ करते समय श्रमिक नीचे गिर गया, जिससे उसकी मौत हो गई। मृतक की पहचान गुरचरण (30) के तौर पर हुई है। परिजनों ने फैक्टरी मालिक पर लापरवाही बरतने का आरोप लगाया है। आरोप है कि फैक्टरी में पहले भी हादसे हो चुके हैं। परिजनों ने फैक्टरी मालिक के खिलाफ शिकायत दी है। सनौली थाना की पुलिस ने इसमें मुकदमा दर्ज कर लिया है।

रिशपुर के निर्मल ने बताया कि उनके बड़े भाई गुरचरण (30) कुराड़ गांव स्थित सिल्वर टच फैक्टरी में काम करते थे। वे चचेरे भाई लाभ सिंह के साथ फैक्टरी में गए थे। दोनों फैक्टरी की छत पर सोलर प्लेट साफ कर रहे थे। गुरचरण ने टीन पर पैर रखा तो वह नीचे गिर गया। उनको जिला नागरिक अस्पताल लेकर आए। जहां चिकित्सकों ने उनको मृत घोषित कर दिया। सनौली खुर्द थाना की पुलिस सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची। पुलिस ने परिजनों के बयान दर्ज किए। परिजनों ने आरोप लगाया कि हादसा फैक्टरी मालिक की लापरवाही से हुआ है। यहां पहले भी हादसे हो चुके हैं। निर्मल ने बताया कि गुरचरण दो बच्चों का पिता था।
विज्ञापन
विज्ञापन
क्या कहती है पुलिस
थाना पुलिस सनौली खुर्द के प्रभारी वेदपाल का कहना है कि पुलिस को कुराड़ गांव स्थित एक फैक्टरी में एक कर्मी की मौत होने की सूचना मिली थी। पुलिस ने परिजनों के बयानों के आधार पर केस दर्ज कर लिया है। मामले की जांच की जा रही है।