सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Haryana ›   Panipat News ›   INLD district president brother murder in Zirakpur his body was disposed of in panipat

डॉक्टर का मर्डर: इनेलो जिलाध्यक्ष के भाई का कत्ल, लाश को लगाया ठिकाने, अपहरण कर 27 दिसंबर को ही कर दी थी हत्या

अमर उजाला नेटवर्क, पानीपत Published by: शाहरुख खान Updated Mon, 05 Jan 2026 08:20 AM IST
विज्ञापन
सार

इनेलो जिलाध्यक्ष के भाई की जीरकपुर में गोली मारकर हत्या कर दी गई। आरोपियों ने हत्या के बाद शव ठिकाने लगा दिया। देर रात हत्यारोपियों और पुलिस के बीच मुठभेड़ हुई। दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है। एक के पैर में गोली लगी है, जबकि एक फरार हो गया।

INLD district president brother murder in Zirakpur his body was disposed of in panipat
डॉक्टर जयदीप राठी की हत्या - फोटो : अमर उजाला ग्राफिक्स
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

पानीपत में इनेलो के जिलाध्यक्ष कुलदीप राठी के भाई डॉक्टर जयदीप राठी की हत्या गोली मारकर हत्या कर दी गई। 27 दिसंबर को पंजाब के जीरकपुर में आरोपियों ने हत्या की वारदात को अंजाम दिया था। साथ ही शव भी ठिकाने लगा दिया गया। हालांकि अभी शव बरामद नहीं हुआ है। 
Trending Videos


रविवार को पुलिस ने यमुनानगर के चहरवाला गांव से एक आरोपी जसविंदर उर्फ जस्सी को हिरासत के लेकर पूछताछ की तो हत्या की वारदात का खुलासा हुआ। जिसके बाद डीएसपी समालखा नरेंद्र कादियान ने दोपहर करीब 12 बजे कुलदीप राठी को इसकी जानकारी दी थी। साथ ही अन्य आरोपियों की तलाश शुरू कर दी थी।
विज्ञापन
विज्ञापन


इसबीच देर रात पुलिस को दो आरोपियों के पानीपत के रिफाइनरी रोड नहर पटरी पर होने की सूचना मिली। सीआईए-1 ओर 2 की टीम वहां पहुंची तो आरोपियों के साथ मुठभेड़ हो गई। जिसमें पैर में गोली लगने आए एक आरोपी गुरदर्शन घायल हो गया। 

वहीं, उसका साथ जलजीत मौके के भाग गया। घायल को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। इस मामले में पुलिस चार आरोपियों को शुक्रवार को गिरफ्तार कर चुकी है। मुठभेड़ के बाद जस्सी और गुरुदर्शन को भी गिरफ्तार कर लिया गया।

इनेलो जिला अध्यक्ष कुलदीप राठी के अनुसार, डीएसपी कादियान ने उन्हें बताया कि उनके भाई अब इस दुनिया में नहीं रहे। आरोपियों ने अपहरण के दिन (27 दिसंबर) ही उनकी हत्या कर दी थी। 

 

डॉक्टर की हत्या से कार्यकर्ताओं में आक्रोश
जयदीप राठी की हत्या की सूचना मिलने के बाद इनेलो कार्यकर्ता और करीबी उनके आवास पर पहुंच गए। कार्यकर्ताओं में आक्रोश है। चर्चा है कि अपराधियों ने हत्या के बाद उनका शव जलाने का प्रयास किया और शव अधजली अवस्था में नहर में फेंक दिया।

 

27 दिसंबर को फार्म हाउस पर गए थे डॉ. जयदीप
इनेलो जिलाध्यक्ष राठी ने बताया कि उनके भाई डॉ. जयदीप राठी 27 दिसंबर को घर से बाबरपुर स्थित फार्म हाउस पर गए थे। जयदीप राठी के डॉक्टर बेटे प्रतीक ने थाना सेक्टर-13-17 में उनकी गुमशुदगी दर्ज कराई थी। बाद में परिजनों को कुछ फुटेज मिली तो उन्होंने दोबारा पुलिस को शिकायत दी थी।

परिजनों ने हरेंद्र राठी, उनके भाई रविंद्र राठी, सुनील शर्मा, प्रीतम और उनके साथियों पर जमीन विवाद में अपहरण करने के आरोप लगाए थे। इसके बाद एक सीसीटीवी फुटेज भी पुलिस को सौंपी थी। 

हाई प्रोफाइल मामला होने के कारण बाद पुलिस की चार टीमें जयदीप राठी की तलाश कर रही थीं। पुलिस ने शुक्रवार शाम को चार आरोपियों हरेंद्र राठी, रविंद्र राठी, सुनील शर्मा और प्रीतम को गिरफ्तार कर एक दिन के रिमांड पर लेकर पूछताछ की थी। कुछ बैंक डिटेल भी खंगाली थी।
 

पांचवें आरोपी से पूछताछ में हुए खुलासा
एसपी भूपेंद्र सिंह ने बताया कि जयदीप राठी की हत्या 27 दिसम्बर को ही पंजाब के जीरकपुर में कर दी गई थी। पुलिस ने रविवार को यमुनानगर के चाहर वाला गांव के पास से एक अन्य आरोपी अंबाला के जसविंदर उर्फ जस्सी को गिरफ्तार किया। जिससे पूछताछ में जयदीप राठी की हत्या होने की बात सामने आई थी। अपहरण के समय जस्सी जयदीप के साथ मौजूद था। 

 

पूछताछ में उसने बताया था कि उसका एक और साथ गुरदर्शन निवासी अंबाला भी उनके साथ था। गुरदर्शन रविवार को अपने अन्य साथी जलजीत उर्फ भोला से मिलने के लिए पानीपत की मुखीजा कालोनी में आया था। पुलिस ने उनकी तलाश शुरू कर दी। देर रात 11:30 बजे सीआईए 1 और 2 कि टीम को सूचना मिली कि दोनों आरोपी रिफाइनरी रोड पर नहर पटरी के पास हैं। 

 

पुलिस की टीमों ने तुरन्त घेराबंदी कर ली और आरोपियों को चेतावनी दी। जिस पर आरोपियों ने पुलिस टीम पर फायरिंग शुरू कर दी। जवाब में पुलिस ने फायरिंग की तो गुरदर्शन पैर में गोली लगने से घायल हो गया। वहीं उसका दूसरा साथी मौके से भागने में कामयाब हो गया। 

 

पुलिस ने घायल को हिरासत में लेकर जिला नागरिक अस्पताल में भर्ती कराया। पुलिस ने घायल आरोपी के कब्जे से एक देसी पिस्तौल भी बरामद की है। अभी पुलिस इस पूरे प्रकरण की गहनता से तफ्तीश कर रही है। जिसमे कुछ अन्य नाम भी सामने आ सकते हैं।

जस्सी के बैंक खाते की डिटेल ने मिला था सुराग
जयदीप राठी के लापता होने के बाद पुलिस ने शक के आधार पर चार आरोपियों को गिरफ्तार किया था। जिसमे एक आरोपी और जस्सी के बैंक खाते की डिटेल खंगाली गई थी। जिसके बाद पुलिस को जस्सी पर शक हुआ था और पुलिस उसकी तलाश में जुट गई थी।
 
विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed