{"_id":"696fcbcddd9aed40450e1a7a","slug":"1875-applications-received-so-far-for-super-100-exam-rewari-news-c-198-1-fth1001-232377-2026-01-21","type":"story","status":"publish","title_hn":"Rewari News: सुपर-100 परीक्षा के लिए अब तक मिले 1875 आवेदन","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Rewari News: सुपर-100 परीक्षा के लिए अब तक मिले 1875 आवेदन
संवाद न्यूज एजेंसी, रेवाड़ी
Updated Wed, 21 Jan 2026 12:09 AM IST
विज्ञापन
विज्ञापन
रेवाड़ी। प्रदेश सरकार की महत्वाकांक्षी सुपर-100 योजना के तहत आयोजित होने वाली प्रवेश परीक्षा को लेकर विद्यार्थियों में खासा उत्साह देखने को मिल रहा है। इस परीक्षा में शामिल होने के लिए जिले में अब तक 1875 आवेदन प्राप्त हो चुके हैं। आवेदन करने की अंतिम तिथि 9 फरवरी है। ऐसे में आवेदनों की संख्या बढ़ सकती है।
विद्यालय शिक्षा निदेशालय की ओर से जारी शेड्यूल के अनुसार सुपर-100 लेवल-1 की परीक्षा 11 फरवरी को आयोजित की जाएगी। इसके बाद 15 मार्च को लेवल-1 परीक्षा का परिणाम घोषित किया जाएगा। सफल विद्यार्थियों के लिए लेवल-2 की परीक्षा 2 अप्रैल को होगी। इसका परिणाम 30 अप्रैल को जारी किया जाएगा।
चयनित विद्यार्थियों का बैच 5 मई 2026 से शुरू होने की संभावना है। सुपर-100 योजना के तहत राजकीय स्कूलों में पढ़ने वाले होनहार विद्यार्थियों को जेईई और नीट जैसी प्रतियोगी परीक्षाओं की विशेष तैयारी करवाई जाती है।
यह योजना खास तौर पर उन विद्यार्थियों के लिए शुरू की गई है, जो इंजीनियरिंग व मेडिकल की पढ़ाई करना चाहते हैं, लेकिन आर्थिक रूप से सक्षम नहीं हैं।
-
प्रदेश सरकार करती है खर्च वहन
इस योजना में चयनित होने के बाद विद्यार्थियों के रहने, खाने और पढ़ाई का पूरा खर्च प्रदेश सरकार वहन करती है। शिक्षा विभाग का कहना है कि योजना के माध्यम से प्रतिभावान विद्यार्थियों को आगे बढ़ने का बेहतर अवसर मिलेगा और वे देश की प्रतिष्ठित परीक्षाओं में सफलता हासिल कर सकेंगे। जिले के राजकीय विद्यालयों में पढ़ने वाले दसवीं कक्षा के विद्यार्थियों से अधिक से अधिक संख्या में आवेदन करने की अपील की गई है, ताकि वे इस सुनहरे अवसर का लाभ उठा सकें।
-
सुपर-100 का शेड्यूल
आवेदन 13 नवंबर 2025 से 9 फरवरी 2026
प्रथम चरण की परीक्षा 11 फरवरी 2026
परीक्षा का परिणाम 15 मार्च 2026
द्वितीय चरण की परीक्षा 2 अप्रैल 2026
परीक्षा का परिणाम 30 अप्रैल 2026
नया बैच प्रारंभ होगी 5 मई 2026
-
वर्जन
सुपर-100 परीक्षा में भाग लेने के लिए विद्यार्थी 9 फरवरी तक आवेदन कर सकते हैं। जिले में अब तक 1875 आवेदन आ चुके हैं। सुपर-100 के तहत राजकीय स्कूलों में पढ़ने वाले विद्यार्थियों को जेईई व नीट जैसी प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी करवाई जाती है। विद्यालय शिक्षा निदेशालय ने परीक्षा का शेड्यूल जारी कर दिया है।-रेनू यादव, जिला विज्ञान विशेषज्ञ, शिक्षा विभाग रेवाड़ी।
Trending Videos
विद्यालय शिक्षा निदेशालय की ओर से जारी शेड्यूल के अनुसार सुपर-100 लेवल-1 की परीक्षा 11 फरवरी को आयोजित की जाएगी। इसके बाद 15 मार्च को लेवल-1 परीक्षा का परिणाम घोषित किया जाएगा। सफल विद्यार्थियों के लिए लेवल-2 की परीक्षा 2 अप्रैल को होगी। इसका परिणाम 30 अप्रैल को जारी किया जाएगा।
विज्ञापन
विज्ञापन
चयनित विद्यार्थियों का बैच 5 मई 2026 से शुरू होने की संभावना है। सुपर-100 योजना के तहत राजकीय स्कूलों में पढ़ने वाले होनहार विद्यार्थियों को जेईई और नीट जैसी प्रतियोगी परीक्षाओं की विशेष तैयारी करवाई जाती है।
यह योजना खास तौर पर उन विद्यार्थियों के लिए शुरू की गई है, जो इंजीनियरिंग व मेडिकल की पढ़ाई करना चाहते हैं, लेकिन आर्थिक रूप से सक्षम नहीं हैं।
-
प्रदेश सरकार करती है खर्च वहन
इस योजना में चयनित होने के बाद विद्यार्थियों के रहने, खाने और पढ़ाई का पूरा खर्च प्रदेश सरकार वहन करती है। शिक्षा विभाग का कहना है कि योजना के माध्यम से प्रतिभावान विद्यार्थियों को आगे बढ़ने का बेहतर अवसर मिलेगा और वे देश की प्रतिष्ठित परीक्षाओं में सफलता हासिल कर सकेंगे। जिले के राजकीय विद्यालयों में पढ़ने वाले दसवीं कक्षा के विद्यार्थियों से अधिक से अधिक संख्या में आवेदन करने की अपील की गई है, ताकि वे इस सुनहरे अवसर का लाभ उठा सकें।
-
सुपर-100 का शेड्यूल
आवेदन 13 नवंबर 2025 से 9 फरवरी 2026
प्रथम चरण की परीक्षा 11 फरवरी 2026
परीक्षा का परिणाम 15 मार्च 2026
द्वितीय चरण की परीक्षा 2 अप्रैल 2026
परीक्षा का परिणाम 30 अप्रैल 2026
नया बैच प्रारंभ होगी 5 मई 2026
-
वर्जन
सुपर-100 परीक्षा में भाग लेने के लिए विद्यार्थी 9 फरवरी तक आवेदन कर सकते हैं। जिले में अब तक 1875 आवेदन आ चुके हैं। सुपर-100 के तहत राजकीय स्कूलों में पढ़ने वाले विद्यार्थियों को जेईई व नीट जैसी प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी करवाई जाती है। विद्यालय शिक्षा निदेशालय ने परीक्षा का शेड्यूल जारी कर दिया है।-रेनू यादव, जिला विज्ञान विशेषज्ञ, शिक्षा विभाग रेवाड़ी।