{"_id":"696fcb10b43a87b97406dd54","slug":"927-students-passed-the-buniyaad-level-1-exam-rewari-news-c-198-1-fth1001-232387-2026-01-21","type":"story","status":"publish","title_hn":"Rewari News: बुनियाद लेवल-1 की परीक्षा में 927 विद्यार्थी हुए सफल","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Rewari News: बुनियाद लेवल-1 की परीक्षा में 927 विद्यार्थी हुए सफल
संवाद न्यूज एजेंसी, रेवाड़ी
Updated Wed, 21 Jan 2026 12:06 AM IST
विज्ञापन
विज्ञापन
रेवाड़ी। बुनियाद लेवल-1 परीक्षा का परिणाम घोषित कर दिया गया है। परीक्षा में 2256 विद्यार्थियों ने भाग लिया था, जिनमें 927 विद्यार्थियों ने सफलता हासिल की है। सफल विद्यार्थी 30 जनवरी को होने वाली बुनियाद लेवल-2 परीक्षा में भाग लेंगे। लेवल-1 में सफल रहे विद्यार्थी अब लेवल-2 परीक्षा की तैयारी में जुट गए हैं।
शिक्षक और अभिभावक भी विद्यार्थियों को मार्गदर्शन प्रदान कर रहे हैं। विद्यार्थी सिलेबस का गहन अध्ययन, मॉक टेस्ट और समय प्रबंधन जैसी रणनीतियों के माध्यम से परीक्षा की तैयारी कर रहे हैं। लेवल-2 परीक्षा में चयनित विद्यार्थियों को आगे विशेष प्रशिक्षण दिया जाएगा, जिससे वे राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगी परीक्षाओं में बेहतर प्रदर्शन कर सकें।
विकल्प संस्थान की ओर से संचालित बुनियाद कार्यक्रम के तहत विद्यार्थियों को नौवीं कक्षा से ही जेईई और नीट जैसी प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कराई जाती है। इसके अंतर्गत नौवीं और दसवीं कक्षा में ही विद्यार्थियों को इन परीक्षाओं की बेसिक कोचिंग दी जाती है।
परीक्षा का शेड्यूल : द्वितीय चरण की परीक्षा 30 जनवरी को होगी। परिणाम 25 फरवरी को घोषित होंगे। तृतीय चरण की परीक्षा 3 अप्रैल को होगी और परिणाम 5 मई को घोषित होंगे। दाखिले के लिए काउंसिलिंग 7 मई को होगी। नया बैच 15 मई से शुरू होगा।
वर्जन:
मिशन बुनियाद लेवल-1 की परीक्षा में 927 विद्यार्थियों ने सफलता प्राप्त की है। चयनित विद्यार्थियों को आगामी दो वर्षों तक एनटीएसई, किशोर वैज्ञानिक प्रोत्साहन योजना (केवीपीवाई) तथा दसवीं कक्षा तक की विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं की निशुल्क तैयारी कराई जाएगी। -रेनू यादव, जिला विज्ञान विशेषज्ञ, शिक्षा विभाग
Trending Videos
शिक्षक और अभिभावक भी विद्यार्थियों को मार्गदर्शन प्रदान कर रहे हैं। विद्यार्थी सिलेबस का गहन अध्ययन, मॉक टेस्ट और समय प्रबंधन जैसी रणनीतियों के माध्यम से परीक्षा की तैयारी कर रहे हैं। लेवल-2 परीक्षा में चयनित विद्यार्थियों को आगे विशेष प्रशिक्षण दिया जाएगा, जिससे वे राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगी परीक्षाओं में बेहतर प्रदर्शन कर सकें।
विज्ञापन
विज्ञापन
विकल्प संस्थान की ओर से संचालित बुनियाद कार्यक्रम के तहत विद्यार्थियों को नौवीं कक्षा से ही जेईई और नीट जैसी प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कराई जाती है। इसके अंतर्गत नौवीं और दसवीं कक्षा में ही विद्यार्थियों को इन परीक्षाओं की बेसिक कोचिंग दी जाती है।
परीक्षा का शेड्यूल : द्वितीय चरण की परीक्षा 30 जनवरी को होगी। परिणाम 25 फरवरी को घोषित होंगे। तृतीय चरण की परीक्षा 3 अप्रैल को होगी और परिणाम 5 मई को घोषित होंगे। दाखिले के लिए काउंसिलिंग 7 मई को होगी। नया बैच 15 मई से शुरू होगा।
वर्जन:
मिशन बुनियाद लेवल-1 की परीक्षा में 927 विद्यार्थियों ने सफलता प्राप्त की है। चयनित विद्यार्थियों को आगामी दो वर्षों तक एनटीएसई, किशोर वैज्ञानिक प्रोत्साहन योजना (केवीपीवाई) तथा दसवीं कक्षा तक की विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं की निशुल्क तैयारी कराई जाएगी। -रेनू यादव, जिला विज्ञान विशेषज्ञ, शिक्षा विभाग