{"_id":"696fc863d9c067e6d609b3f8","slug":"anganwadi-workers-protested-for-increase-in-honorarium-rewari-news-c-198-1-rew1001-232391-2026-01-20","type":"story","status":"publish","title_hn":"Rewari News: मानदेय में बढ़ोतरी के लिए आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं ने किया प्रदर्शन","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Rewari News: मानदेय में बढ़ोतरी के लिए आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं ने किया प्रदर्शन
संवाद न्यूज एजेंसी, रेवाड़ी
Updated Tue, 20 Jan 2026 11:54 PM IST
विज्ञापन
जिला सचिवालय के गेट पर प्रदर्शन करतीं आंगनबाड़ी वर्कर। संवाद
विज्ञापन
रेवाड़ी। आंगनबाड़ी और हेल्पर वर्कर यूनियन के बैनर तले आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं ने मानदेय में बढ़ोतरी समेत अन्य मांगों को लेकर मंगलवार को जिला सचिवालय पर प्रदर्शन किया। इस दौरान नारेबाजी भी की।
आंगनबाड़ी एवं हेल्पर वर्कर यूनियन की जिला प्रधान राजबाला चौहान के नेतृत्व में आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं ने राजीव चौक से जिला सचिवालय तक पैदल मार्च किया। इस दौरान सरकार के खिलाफ नारेबाजी की। इसके बाद डीडीपीओ के माध्यम से मुख्यमंत्री के नाम मांगों का ज्ञापन सौंपा गया।
प्रदर्शनकारियों ने पोषण ट्रैकर एप को दुरुस्त करने, ओटीपी और फेस कैप्चर रीडिंग की व्यवस्था को समाप्त करने, आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं पर अनावश्यक मानसिक दबाव नहीं बनाने की मांग की।
जिला प्रधान राजबाला चौहान ने सरकार पर वादा खिलाफी का आरोप लगाते हुए कहा कि वर्ष 2018 में सरकार ने आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं का मानदेय बढ़ाने का आश्वासन दिया था। इसे कई राज्यों ने लागू भी कर दिया लेकिन हरियाणा सरकार ने अब तक इस दिशा में कोई ठोस कदम नहीं उठाया है।
उन्होंने कहा कि वेतन आयोग की नीतियों में आंगनबाड़ी वर्करों को पूरी तरह नजरअंदाज किया गया है और उन्हें वेतन आयोग के दायरे से बाहर रखा गया है।
इस अवसर पर आंगनवाड़ी कार्यकर्ता यूनियन की जिला सचिव किरण शर्मा, ब्लॉक प्रधान संतरा यादव सहित मीना, रीना, सुनीता, रेखा, नीलम, सपना, सुनील कुमारी, सविता, सुकनलता, सुमन, सुशीला और बबीता सहित बड़ी संख्या में आंगनबाड़ी कार्यकर्ता उपस्थित रहीं।
पोर्टल पर पोषण मीनू कागजों तक ही सीमित
आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं ने कहा कि सरकार ने पोर्टल पर जो पोषण मीनू जारी किया है, वह केवल कागजों तक ही सीमित है। लाभार्थियों को पोषण नहीं मिल पाता। सरकार इसपर ध्यान नहीं दे रही है। चेतावनी दी कि यदि सरकार ने उनकी मांगों पर शीघ्र कार्रवाई नहीं की और नीतियों में बदलाव नहीं किया तो आंदोलन को और तेज किया जाएगा, जिसकी पूरी जिम्मेदारी सरकार और प्रशासन की होगी।
Trending Videos
आंगनबाड़ी एवं हेल्पर वर्कर यूनियन की जिला प्रधान राजबाला चौहान के नेतृत्व में आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं ने राजीव चौक से जिला सचिवालय तक पैदल मार्च किया। इस दौरान सरकार के खिलाफ नारेबाजी की। इसके बाद डीडीपीओ के माध्यम से मुख्यमंत्री के नाम मांगों का ज्ञापन सौंपा गया।
विज्ञापन
विज्ञापन
प्रदर्शनकारियों ने पोषण ट्रैकर एप को दुरुस्त करने, ओटीपी और फेस कैप्चर रीडिंग की व्यवस्था को समाप्त करने, आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं पर अनावश्यक मानसिक दबाव नहीं बनाने की मांग की।
जिला प्रधान राजबाला चौहान ने सरकार पर वादा खिलाफी का आरोप लगाते हुए कहा कि वर्ष 2018 में सरकार ने आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं का मानदेय बढ़ाने का आश्वासन दिया था। इसे कई राज्यों ने लागू भी कर दिया लेकिन हरियाणा सरकार ने अब तक इस दिशा में कोई ठोस कदम नहीं उठाया है।
उन्होंने कहा कि वेतन आयोग की नीतियों में आंगनबाड़ी वर्करों को पूरी तरह नजरअंदाज किया गया है और उन्हें वेतन आयोग के दायरे से बाहर रखा गया है।
इस अवसर पर आंगनवाड़ी कार्यकर्ता यूनियन की जिला सचिव किरण शर्मा, ब्लॉक प्रधान संतरा यादव सहित मीना, रीना, सुनीता, रेखा, नीलम, सपना, सुनील कुमारी, सविता, सुकनलता, सुमन, सुशीला और बबीता सहित बड़ी संख्या में आंगनबाड़ी कार्यकर्ता उपस्थित रहीं।
पोर्टल पर पोषण मीनू कागजों तक ही सीमित
आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं ने कहा कि सरकार ने पोर्टल पर जो पोषण मीनू जारी किया है, वह केवल कागजों तक ही सीमित है। लाभार्थियों को पोषण नहीं मिल पाता। सरकार इसपर ध्यान नहीं दे रही है। चेतावनी दी कि यदि सरकार ने उनकी मांगों पर शीघ्र कार्रवाई नहीं की और नीतियों में बदलाव नहीं किया तो आंदोलन को और तेज किया जाएगा, जिसकी पूरी जिम्मेदारी सरकार और प्रशासन की होगी।