सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Haryana ›   Rewari News ›   taxi driver was shot and robbed on Delhi-Jaipur highway in Rewari; the culprits fled with the car and cash

Haryana: रेवाड़ी में दिल्ली-जयपुर हाईवे पर टैक्सी चालक को गोली मारकर लूटा, कार और नकदी लेकर फरार हुए बदमाश

संवाद न्यूज एजेंसी, रेवाड़ी (हरियाणा) Published by: नवीन दलाल Updated Tue, 16 Dec 2025 11:29 AM IST
सार

पुलिस के अनुसार, अलीगढ़ (उत्तर प्रदेश) निवासी संजय (32 वर्ष) टैक्सी चालक है। उसने बताया कि दो युवकों ने उसे रेवाड़ी आने के लिए टैक्सी बुक की थी। रात में वह दोनों सवारियों को लेकर रेवाड़ी की ओर जा रहा था। बनिपुर चौक के पास पहुंचते ही पीछे बैठे युवकों ने अचानक उस पर गोली चला दी।

विज्ञापन
taxi driver was shot and robbed on Delhi-Jaipur highway in Rewari; the culprits fled with the car and cash
आरोपी - फोटो : संवाद
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

दिल्ली-जयपुर राष्ट्रीय राजमार्ग पर आधी रात को एक सनसनीखेज लूट की घटना सामने आई है। बदमाशों ने टैक्सी चालक को गोली मारकर गंभीर रूप से घायल कर दिया और उसकी कार, नकदी तथा मोबाइल फोन लूटकर फरार हो गए। घायल चालक को राहगीरों ने सड़क पर लहूलुहान हालत में पाया और अस्पताल पहुंचाया, जहां उसकी हालत स्थिर बताई जा रही है।

Trending Videos


पुलिस के अनुसार, अलीगढ़ (उत्तर प्रदेश) निवासी संजय (32 वर्ष) टैक्सी चालक है। उसने बताया कि दो युवकों ने उसे रेवाड़ी आने के लिए टैक्सी बुक की थी। रात में वह दोनों सवारियों को लेकर रेवाड़ी की ओर जा रहा था। बनिपुर चौक के पास पहुंचते ही पीछे बैठे युवकों ने अचानक उस पर गोली चला दी। गोली उसकी जांघ में लगी, जिससे वह बुरी तरह घायल हो गया।घायल होने के बाद आरोपियों ने संजय से करीब 18 हजार रुपये नकद, मोबाइल फोन छीन लिया और उसे चलती टैक्सी से धक्का देकर बाहर फेंक दिया। इसके बाद बदमाश टैक्सी लेकर मौके से फरार हो गए। सुबह राहगीरों ने सड़क पर पड़े संजय को देखा और पुलिस को सूचना दी।
विज्ञापन
विज्ञापन


प्राथमिक उपचार के बाद डॉक्टरों ने उसकी हालत स्थिर बताया।कसोला थाना प्रभारी सतीश कुमार ने बताया कि घटना की सूचना मिलते ही पुलिस टीम अस्पताल पहुंची और घायल चालक के बयान दर्ज किए। अज्ञात बदमाशों के खिलाफ लूट और हत्या के प्रयास का मामला दर्ज कर लिया गया है। पुलिस आरोपियों की तलाश में छापेमारी कर रही है और सीसीटीवी फुटेज की जांच की जा रही है।यह घटना हाईवे पर बढ़ते अपराधों को उजागर करती है, जिससे चालकों में दहशत का माहौल है। 

विज्ञापन
विज्ञापन
सबसे विश्वसनीय Hindi News वेबसाइट अमर उजाला पर पढ़ें हर राज्य और शहर से जुड़ी क्राइम समाचार की
ब्रेकिंग अपडेट।
 
रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें अमर उजाला हिंदी न्यूज़ APP अपने मोबाइल पर।
Amar Ujala Android Hindi News APP Amar Ujala iOS Hindi News APP
विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed