{"_id":"696fc67bca4b7f67000812a4","slug":"it-was-decided-to-protest-on-28th-regarding-the-demands-rewari-news-c-198-1-rew1001-232378-2026-01-20","type":"story","status":"publish","title_hn":"Rewari News: मांगों को लेकर 28 को प्रदर्शन करने का लिया निर्णय","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Rewari News: मांगों को लेकर 28 को प्रदर्शन करने का लिया निर्णय
संवाद न्यूज एजेंसी, रेवाड़ी
Updated Tue, 20 Jan 2026 11:46 PM IST
विज्ञापन
विज्ञापन
संवाद न्यूज एजेंसी
रेवाड़ी। हरियाणा नॉन टीचिंग कर्मचारी संघ से संबंधित भारतीय मजदूर संघ हरियाणा की एक ऑनलाइन बैठक 19 गूगल मीट के माध्यम से आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता प्रदेश संयोजक रणबीर बांगड़वा ने की। इसमें 28 जनवरी को रोष प्रदर्शन करने का निर्णय लिया गया।
बैठक का मुख्य विषय हरियाणा सरकार द्वारा घोषित नौकरी सुरक्षा अधिनियम 2024 को विश्वविद्यालयों में कार्यरत कर्मचारियों पर लागू न किया जाना रहा।
कर्मचारियों ने बताया कि सरकार ने 14 अगस्त 2024 को हरियाणा कौशल रोजगार निगम के तहत कार्यरत करीब 1.20 लाख कर्मचारियों को नौकरी सुरक्षा देने की घोषणा की थी, लेकिन 25 दिसंबर 2025 को सुशासन दिवस पर लॉन्च किए गए नौकरी सुरक्षा पोर्टल में विश्वविद्यालय कर्मचारियों को इससे बाहर कर दिया गया, जिससे कर्मचारियों में भारी निराशा फैल गई।
इसी को लेकर बैठक में निर्णय लिया गया कि सरकार के खिलाफ संगठित आंदोलन किया जाएगा। पहले चरण में 28 जनवरी को हरियाणा के सभी विश्वविद्यालयों में रोष प्रदर्शन किया जाएगा। कर्मचारियों द्वारा राज्यपाल के नाम ज्ञापन कुलपतियों के माध्यम से और मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सभी जिलों के उपायुक्तों के माध्यम से सौंपा जाएगा। इस प्रदर्शन में सभी विश्वविद्यालयों के एचकेआरएनएल कर्मचारी शामिल होंगे।
Trending Videos
रेवाड़ी। हरियाणा नॉन टीचिंग कर्मचारी संघ से संबंधित भारतीय मजदूर संघ हरियाणा की एक ऑनलाइन बैठक 19 गूगल मीट के माध्यम से आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता प्रदेश संयोजक रणबीर बांगड़वा ने की। इसमें 28 जनवरी को रोष प्रदर्शन करने का निर्णय लिया गया।
बैठक का मुख्य विषय हरियाणा सरकार द्वारा घोषित नौकरी सुरक्षा अधिनियम 2024 को विश्वविद्यालयों में कार्यरत कर्मचारियों पर लागू न किया जाना रहा।
कर्मचारियों ने बताया कि सरकार ने 14 अगस्त 2024 को हरियाणा कौशल रोजगार निगम के तहत कार्यरत करीब 1.20 लाख कर्मचारियों को नौकरी सुरक्षा देने की घोषणा की थी, लेकिन 25 दिसंबर 2025 को सुशासन दिवस पर लॉन्च किए गए नौकरी सुरक्षा पोर्टल में विश्वविद्यालय कर्मचारियों को इससे बाहर कर दिया गया, जिससे कर्मचारियों में भारी निराशा फैल गई।
विज्ञापन
विज्ञापन
इसी को लेकर बैठक में निर्णय लिया गया कि सरकार के खिलाफ संगठित आंदोलन किया जाएगा। पहले चरण में 28 जनवरी को हरियाणा के सभी विश्वविद्यालयों में रोष प्रदर्शन किया जाएगा। कर्मचारियों द्वारा राज्यपाल के नाम ज्ञापन कुलपतियों के माध्यम से और मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सभी जिलों के उपायुक्तों के माध्यम से सौंपा जाएगा। इस प्रदर्शन में सभी विश्वविद्यालयों के एचकेआरएनएल कर्मचारी शामिल होंगे।