{"_id":"696fcb5798144220a6017b75","slug":"modern-blood-donation-van-found-rewari-news-c-198-1-rew1001-232386-2026-01-21","type":"story","status":"publish","title_hn":"Rewari News: आधुनिक ब्लड डोनेशन वैन मिली","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Rewari News: आधुनिक ब्लड डोनेशन वैन मिली
संवाद न्यूज एजेंसी, रेवाड़ी
Updated Wed, 21 Jan 2026 12:07 AM IST
विज्ञापन
ब्लड डोनेशन वैन को रवाना करतीं स्वास्थ्य मंत्री कुमारी आरती सिंह राव। स्रोत : प्रवक्ता
विज्ञापन
रेवाड़ी। हरियाणा की स्वास्थ्य मंत्री आरती सिंह राव ने अहीरवाल क्षेत्र में पांच दिवसीय दौरे की शुरुआत करने के साथ ही अपने आवास पर स्वास्थ्य विभाग को एक अत्याधुनिक ब्लड डोनेशन वैन प्रदान की। उन्होंने वैन को झंडी दिखा कर रवाना किया।
स्वास्थ्य मंत्री आरती सिंह राव ने आधुनिक ब्लड डोनेशन वैन को मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. नरेंद्र दहिया को सौंपा। इस दौरान आरती सिंह राव ने कहा कि इस वैन के मिलने से अब ग्रामीण एवं दूर-दराज के क्षेत्रों में हर मौसम में रक्तदान शिविर आयोजित करना संभव हो सकेगा।
यह वैन इस उद्देश्य से तैयार की गई है कि जरूरतमंद क्षेत्रों तक सुरक्षित एवं सुव्यवस्थित तरीके से रक्तदान सेवाएं पहुंचाई जा सकें।उन्होंने बताया कि वातानुकूलित ब्लड डोनेशन वैन में रक्तदाताओं की सुविधा को ध्यान में रखते हुए सभी आधुनिक सुविधाएं हैं।
एसी वैन में अत्याधुनिक ब्लड कलेक्शन उपकरण, ब्लड स्टोरेज यूनिट, प्रारंभिक जांच एवं प्राथमिक चिकित्सा की सुविधाएं हैं। इससे रक्तदाताओं को सुरक्षित, स्वच्छ एवं आरामदायक वातावरण में रक्तदान करने का अवसर मिलेगा।
इस अवसर पर ग्राम रामपुरा के सरपंच नरेश यादव सहित अनेक ग्रामीण, जनप्रतिनिधि एवं स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी उपस्थित रहे।
-- -- -- -- -- -
वैन में सुरक्षा के सभी मानकों का पालन होगा
स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि वैन में स्वच्छता एवं सुरक्षा के सभी मानकों का सख्ती से पालन किया जाएगा। प्रत्येक रक्तदान के पश्चात सभी उपकरणों को पूरी तरह से सैनिटाइज किया जाएगा। रक्तदान से पहले और बाद में रक्तदाताओं के स्वास्थ्य की जांच भी इसी वैन में की जाएगी, जिससे रक्तदान प्रक्रिया और अधिक सुरक्षित एवं विश्वसनीय बनेगी। आरती सिंह राव ने कहा कि सरकार का उद्देश्य यह सुनिश्चित करना है कि जरूरतमंद मरीजों को समय पर सुरक्षित रक्त उपलब्ध हो सके।
Trending Videos
स्वास्थ्य मंत्री आरती सिंह राव ने आधुनिक ब्लड डोनेशन वैन को मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. नरेंद्र दहिया को सौंपा। इस दौरान आरती सिंह राव ने कहा कि इस वैन के मिलने से अब ग्रामीण एवं दूर-दराज के क्षेत्रों में हर मौसम में रक्तदान शिविर आयोजित करना संभव हो सकेगा।
विज्ञापन
विज्ञापन
यह वैन इस उद्देश्य से तैयार की गई है कि जरूरतमंद क्षेत्रों तक सुरक्षित एवं सुव्यवस्थित तरीके से रक्तदान सेवाएं पहुंचाई जा सकें।उन्होंने बताया कि वातानुकूलित ब्लड डोनेशन वैन में रक्तदाताओं की सुविधा को ध्यान में रखते हुए सभी आधुनिक सुविधाएं हैं।
एसी वैन में अत्याधुनिक ब्लड कलेक्शन उपकरण, ब्लड स्टोरेज यूनिट, प्रारंभिक जांच एवं प्राथमिक चिकित्सा की सुविधाएं हैं। इससे रक्तदाताओं को सुरक्षित, स्वच्छ एवं आरामदायक वातावरण में रक्तदान करने का अवसर मिलेगा।
इस अवसर पर ग्राम रामपुरा के सरपंच नरेश यादव सहित अनेक ग्रामीण, जनप्रतिनिधि एवं स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी उपस्थित रहे।
वैन में सुरक्षा के सभी मानकों का पालन होगा
स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि वैन में स्वच्छता एवं सुरक्षा के सभी मानकों का सख्ती से पालन किया जाएगा। प्रत्येक रक्तदान के पश्चात सभी उपकरणों को पूरी तरह से सैनिटाइज किया जाएगा। रक्तदान से पहले और बाद में रक्तदाताओं के स्वास्थ्य की जांच भी इसी वैन में की जाएगी, जिससे रक्तदान प्रक्रिया और अधिक सुरक्षित एवं विश्वसनीय बनेगी। आरती सिंह राव ने कहा कि सरकार का उद्देश्य यह सुनिश्चित करना है कि जरूरतमंद मरीजों को समय पर सुरक्षित रक्त उपलब्ध हो सके।