{"_id":"696fc6c8396444dd170f292c","slug":"numberdars-demanded-payment-of-outstanding-honorarium-rewari-news-c-198-1-rew1001-232380-2026-01-20","type":"story","status":"publish","title_hn":"Rewari News: नंबरदारों ने की बकाये मानदेय का भुगतान करने की मांग","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Rewari News: नंबरदारों ने की बकाये मानदेय का भुगतान करने की मांग
संवाद न्यूज एजेंसी, रेवाड़ी
Updated Tue, 20 Jan 2026 11:47 PM IST
विज्ञापन
अपनी मांगों को लेकर ज्ञापन सौंपते नम्बरदार। स्रोत : एसोसिएशन
विज्ञापन
रेवाड़ी। जिला नंबरदार एसोसिएशन की मासिक बैठक मंगलवार को बाल भवन में आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता धर्मवीर नम्बरदार ने की। बैठक में जिलेभर से आए नम्बरदारों ने सर्वसम्मति से तीन माह से लंबित मानदेय भुगतान को लेकर रोष व्यक्त किया।
बैठक को संबोधित करते हुए जिला अध्यक्ष उदयराज राव ने कहा कि उन्हें पूरा विश्वास है कि हरियाणा सरकार जल्द ही नम्बरदारों की लंबित मांगों को पूरा करेगी। उन्होंने बताया कि हरियाणा के शिक्षा मंत्री महिपाल ढांडा ने पहले ही प्रदेशभर के नम्बरदारों को उनकी मांगें पूरी करने का आश्वासन दिया है। साथ ही उन्होंने मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी से शीघ्र मुलाकात कर सभी मांगों को हल कराने की बात कही। उन्होंने संघ परिवार से जुड़े योगी अनूप नाथ का भी धन्यवाद किया, जिन्होंने इस मुद्दे पर मंत्री स्तर पर बैठक करवाने में सहयोग दिया।
बैठक के बाद सभी नंबरदारों ने उपमंडल अधिकारी को ज्ञापन सौंपा। इस पर एसडीएम ने आश्वासन दिया कि शीघ्र ही बकाया मानदेय का भुगतान कर दिया जाएगा। इसके उपरांत नम्बरदार जिला तहसील पहुंचे और तहसीलदार की अनुपस्थिति में उनके रीडर को ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में मांग की गई कि हर माह की 5 तारीख से पहले सभी नंबरदारों की उपस्थिति रिपोर्ट एसडीएम कार्यालय को भेजी जाए, ताकि मानदेय का समय पर भुगतान सुनिश्चित हो सके।
जिला संयोजक सतीश औलांत ने बताया कि तहसीलदार से यह भी अनुरोध किया गया कि जिले की सभी उप-तहसीलों को लिखित आदेश जारी कर यह सुनिश्चित किया जाए कि किसी भी प्रकार की शिनाख्त संबंधित गांव के नम्बरदार से ही कराई जाए।
इस अवसर पर तहसील प्रधान जसवंत सिंह, जिला उपप्रधान अर्जुन सिंह सहित जिलेभर के अनेक नम्बरदार उपस्थित रहे।
Trending Videos
बैठक को संबोधित करते हुए जिला अध्यक्ष उदयराज राव ने कहा कि उन्हें पूरा विश्वास है कि हरियाणा सरकार जल्द ही नम्बरदारों की लंबित मांगों को पूरा करेगी। उन्होंने बताया कि हरियाणा के शिक्षा मंत्री महिपाल ढांडा ने पहले ही प्रदेशभर के नम्बरदारों को उनकी मांगें पूरी करने का आश्वासन दिया है। साथ ही उन्होंने मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी से शीघ्र मुलाकात कर सभी मांगों को हल कराने की बात कही। उन्होंने संघ परिवार से जुड़े योगी अनूप नाथ का भी धन्यवाद किया, जिन्होंने इस मुद्दे पर मंत्री स्तर पर बैठक करवाने में सहयोग दिया।
विज्ञापन
विज्ञापन
बैठक के बाद सभी नंबरदारों ने उपमंडल अधिकारी को ज्ञापन सौंपा। इस पर एसडीएम ने आश्वासन दिया कि शीघ्र ही बकाया मानदेय का भुगतान कर दिया जाएगा। इसके उपरांत नम्बरदार जिला तहसील पहुंचे और तहसीलदार की अनुपस्थिति में उनके रीडर को ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में मांग की गई कि हर माह की 5 तारीख से पहले सभी नंबरदारों की उपस्थिति रिपोर्ट एसडीएम कार्यालय को भेजी जाए, ताकि मानदेय का समय पर भुगतान सुनिश्चित हो सके।
जिला संयोजक सतीश औलांत ने बताया कि तहसीलदार से यह भी अनुरोध किया गया कि जिले की सभी उप-तहसीलों को लिखित आदेश जारी कर यह सुनिश्चित किया जाए कि किसी भी प्रकार की शिनाख्त संबंधित गांव के नम्बरदार से ही कराई जाए।
इस अवसर पर तहसील प्रधान जसवंत सिंह, जिला उपप्रधान अर्जुन सिंह सहित जिलेभर के अनेक नम्बरदार उपस्थित रहे।