{"_id":"696fc833ca4b7f67000812a8","slug":"outlaw-horse-finishes-second-in-1400m-race-in-dubai-rewari-news-c-198-1-rew1001-232417-2026-01-20","type":"story","status":"publish","title_hn":"Rewari News: आउटलॉ घोड़ा दुबई में 1400 मीटर की दौड़ में द्वितीय","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Rewari News: आउटलॉ घोड़ा दुबई में 1400 मीटर की दौड़ में द्वितीय
संवाद न्यूज एजेंसी, रेवाड़ी
Updated Tue, 20 Jan 2026 11:53 PM IST
विज्ञापन
विज्ञापन
संवाद न्यूज एजेंसी
कुंड। गोठड़ा निवासी रवि चौहान के ओरिजिनल आउटलॉ घोड़े ने दुबई में 1400 मीटर की दौड़ प्रतियोगिता में दूसरा स्थान प्राप्त किया है। घास के मैदान पर हुई इस 1400 मीटर दौड़ में दुनिया के 14 घोड़ों ने हिस्सा लिया था।
इसमें आयरलैंड नस्ल के मैकाली और अमेरिका के स्मार्ट किंग ने पहला स्थान हासिल किया।ओरिजिनल आउटलॉ ने इससे पहले अबू धाबी दौड़ क्लब में भी दूसरा स्थान प्राप्त किया था।
दौड़ में भारत के चैंपियन घुड़सवार सूरज नरडू ने ओरिजिनल आउटलॉ की सवारी की। इस घोड़े को दुबई के प्रशिक्षक डग वॉटसन ने तैयार किया। रेवाड़ी के गोठड़ा निवासी रवि चौहान के ब्रिटेन नस्ल के ओरिजिनल आउटलॉ घोड़े ने कुछ ही सप्ताह में दो अंतरराष्ट्रीय प्रतियोगिताओं में दूसरा स्थान हासिल कर भारत, रेवाड़ी और गोठड़ा का नाम रोशन किया है।
Trending Videos
कुंड। गोठड़ा निवासी रवि चौहान के ओरिजिनल आउटलॉ घोड़े ने दुबई में 1400 मीटर की दौड़ प्रतियोगिता में दूसरा स्थान प्राप्त किया है। घास के मैदान पर हुई इस 1400 मीटर दौड़ में दुनिया के 14 घोड़ों ने हिस्सा लिया था।
इसमें आयरलैंड नस्ल के मैकाली और अमेरिका के स्मार्ट किंग ने पहला स्थान हासिल किया।ओरिजिनल आउटलॉ ने इससे पहले अबू धाबी दौड़ क्लब में भी दूसरा स्थान प्राप्त किया था।
विज्ञापन
विज्ञापन
दौड़ में भारत के चैंपियन घुड़सवार सूरज नरडू ने ओरिजिनल आउटलॉ की सवारी की। इस घोड़े को दुबई के प्रशिक्षक डग वॉटसन ने तैयार किया। रेवाड़ी के गोठड़ा निवासी रवि चौहान के ब्रिटेन नस्ल के ओरिजिनल आउटलॉ घोड़े ने कुछ ही सप्ताह में दो अंतरराष्ट्रीय प्रतियोगिताओं में दूसरा स्थान हासिल कर भारत, रेवाड़ी और गोठड़ा का नाम रोशन किया है।