{"_id":"696fcb9e995b470d5104e101","slug":"players-from-the-district-won-6-medals-in-the-international-taekwondo-championship-rewari-news-c-198-1-rew1001-232384-2026-01-21","type":"story","status":"publish","title_hn":"Rewari News: अंतरराष्ट्रीय ताइक्वांडो चैंपियनशिप में जिले के खिलाड़ियों ने जीते 6 पदक","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Rewari News: अंतरराष्ट्रीय ताइक्वांडो चैंपियनशिप में जिले के खिलाड़ियों ने जीते 6 पदक
संवाद न्यूज एजेंसी, रेवाड़ी
Updated Wed, 21 Jan 2026 12:08 AM IST
विज्ञापन
अंतरराष्ट्रीय ताइक्वांडो चैंपियनशिप में मेडल जीत कर आने पर खुशी जाहिर करते खिलाड़ी। स्रोत : कोच
विज्ञापन
रेवाड़ी। जिले के खिलाड़ियों ने 8वीं इंटरनेशनल ताइक्वांडो चैंपियनशिप 2025-26 में शानदार प्रदर्शन करते हुए छह पदक अपने नाम किए हैं। यह अंतरराष्ट्रीय प्रतियोगिता उत्तराखंड की राजधानी देहरादून में 16 से 19 जनवरी तक आयोजित की गई थी। इसमें देश-विदेश के खिलाड़ियों ने भाग लिया था।
अंतरराष्ट्रीय ताइक्वांडो चैंपियनशिप में जिले के खिलाड़ियों ने कुल छह पदक जीतकर जिले और प्रदेश का नाम रोशन किया। प्रतियोगिता में कोमल, पूजा और देव ने स्वर्ण पदक जीता। वहीं प्रिया ने रजत पदक जीत कर अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाया। इसके अलावा चिराग और प्रिंस ने कांस्य पदक जीतकर टीम की सफलता में अहम योगदान दिया।
टीम के कोच दीपचंद यादव ने बताया कि खिलाड़ियों ने लंबे समय से इस प्रतियोगिता की तैयारी की थी और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर मुकाबला करते हुए अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन किया। उन्होंने कहा कि सीमित संसाधनों के बावजूद खिलाड़ियों का जज्बा और आत्मविश्वास ही उनकी सबसे बड़ी ताकत है।
खिलाड़ियों की इस सफलता पर रेवाड़ी में खुशी का माहौल है। खेल प्रेमियों, अभिभावकों और स्थानीय लोगों ने सभी पदक विजेताओं को बधाई देते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की है।
Trending Videos
अंतरराष्ट्रीय ताइक्वांडो चैंपियनशिप में जिले के खिलाड़ियों ने कुल छह पदक जीतकर जिले और प्रदेश का नाम रोशन किया। प्रतियोगिता में कोमल, पूजा और देव ने स्वर्ण पदक जीता। वहीं प्रिया ने रजत पदक जीत कर अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाया। इसके अलावा चिराग और प्रिंस ने कांस्य पदक जीतकर टीम की सफलता में अहम योगदान दिया।
विज्ञापन
विज्ञापन
टीम के कोच दीपचंद यादव ने बताया कि खिलाड़ियों ने लंबे समय से इस प्रतियोगिता की तैयारी की थी और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर मुकाबला करते हुए अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन किया। उन्होंने कहा कि सीमित संसाधनों के बावजूद खिलाड़ियों का जज्बा और आत्मविश्वास ही उनकी सबसे बड़ी ताकत है।
खिलाड़ियों की इस सफलता पर रेवाड़ी में खुशी का माहौल है। खेल प्रेमियों, अभिभावकों और स्थानीय लोगों ने सभी पदक विजेताओं को बधाई देते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की है।