{"_id":"696fc7cfcfb10c5f4304a0ea","slug":"so-far-11000-agristack-ids-have-been-created-in-the-nahar-block-rewari-news-c-198-1-rew1001-232396-2026-01-20","type":"story","status":"publish","title_hn":"Rewari News: नाहड़ ब्लॉक में अब तक 11 हजार एग्रीस्टैक आईडी बनी","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Rewari News: नाहड़ ब्लॉक में अब तक 11 हजार एग्रीस्टैक आईडी बनी
संवाद न्यूज एजेंसी, रेवाड़ी
Updated Tue, 20 Jan 2026 11:52 PM IST
विज्ञापन
एग्री स्टैक आईडी बनाते कृषि विभाग की टीम। स्रोत : विभाग
विज्ञापन
कोसली। उपमंडल में कृषि एवं किसान कल्याण विभाग की ओर से किसानों की एग्रीस्टैक आईडी बनाई जा रही है। एसडीएम विजय कुमार यादव ने बताया कि नाहड़ ब्लॉक में अभी तक 11 हजार एग्रीस्टैक आईडी बनाई जा चुकी है। कोसली के ग्राम सचिवालय तथा नाहड़ के बीडीपीओ कार्यालय परिसर में ये आईडी बनाई जा रही हैं।
प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना, सोलर पावर, पीएम किसान सम्मान निधि, बागवानी तथा मत्स्य पालन स्कीम, फसल खरीद, फसल का मुआवजा आदि सभी स्कीमों में इस आईडी का प्रयोग किया जाएगा। एसडीएम विजय कुमार यादव ने बताया कि इन दिनों कृषि विभाग की टीम बीएओ नवीन कुमार की अगुवाई में किसानों की एग्रीस्टैक आईडी बना रही है। मेरी फसल मेरा ब्यौरा पोर्टल का स्थान अब एग्रीस्टैक आईडी ने ले लिया है। इसे केंद्रीय कृषि मंत्रालय की ओर से लागू किया गया है। जिससे कि योजनाओं में पारदर्शिता बनी रहे और वास्तविक हकदार को ही स्कीम का लाभ दिया जा सके।
एसडीएम विजय कुमार यादव ने बताया कि आईडी के लिए आवेदक को अपना एमएफएमबी रजिस्ट्रेशन का पर्चा या जमाबंदी, आधार कार्ड और एक मोबाइल फोन लेकर आना है। इसका किसान से कोई शुल्क नहीं लिया जाएगा।
Trending Videos
प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना, सोलर पावर, पीएम किसान सम्मान निधि, बागवानी तथा मत्स्य पालन स्कीम, फसल खरीद, फसल का मुआवजा आदि सभी स्कीमों में इस आईडी का प्रयोग किया जाएगा। एसडीएम विजय कुमार यादव ने बताया कि इन दिनों कृषि विभाग की टीम बीएओ नवीन कुमार की अगुवाई में किसानों की एग्रीस्टैक आईडी बना रही है। मेरी फसल मेरा ब्यौरा पोर्टल का स्थान अब एग्रीस्टैक आईडी ने ले लिया है। इसे केंद्रीय कृषि मंत्रालय की ओर से लागू किया गया है। जिससे कि योजनाओं में पारदर्शिता बनी रहे और वास्तविक हकदार को ही स्कीम का लाभ दिया जा सके।
विज्ञापन
विज्ञापन
एसडीएम विजय कुमार यादव ने बताया कि आईडी के लिए आवेदक को अपना एमएफएमबी रजिस्ट्रेशन का पर्चा या जमाबंदी, आधार कार्ड और एक मोबाइल फोन लेकर आना है। इसका किसान से कोई शुल्क नहीं लिया जाएगा।