सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Haryana ›   Rewari News ›   Sonu, the shooter arrested after the encounter, has 42 cases against him.

Rewari News: एनकाउंटर के बाद गिरफ्तार शूटर सोनू पर हैं 42 केस

संवाद न्यूज एजेंसी, रेवाड़ी Updated Wed, 21 Jan 2026 12:02 AM IST
विज्ञापन
Sonu, the shooter arrested after the encounter, has 42 cases against him.
विज्ञापन
रेवाड़ी। खरखड़ा भटसाना रोड पर 12 जनवरी की रात एनकाउंटर के बाद गिरफ्तार सोनीपत के गांव पिनाना निवासी मुख्य शूटर जयभगवान उर्फ सोनू महाल के खिलाफ 21 नहीं 42 आपराधिक केस दर्ज हैं। इनमें अधिकतर हत्या, हत्या प्रयास, लूट, रंगदारी और फिरौती के हैं।
Trending Videos

शुरुआती जांच में सोनू के खिलाफ हत्या के 10 मामलों सहित 21 केस दर्ज बताए गए थे। डीएसपी बावल सुरेंद्र श्योराण ने बताया कि जांच में पता चला है कि सोनू ने हिसार की एग्रो कंपनी का बिजनेस बचाने के लिए व्यापारी मोहन की हत्या की थी।
विज्ञापन
विज्ञापन

हत्या की वारदात को 4 लोगों ने अंजाम दिया था। इनमें से 2 की गिरफ्तारी हो चुकी है और बाकी दोनों की पहचान हो चुकी है। बाकी बचे दोनों आरोपियों की पुलिस ने पहचान कर ली है जिन्हें जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
मोहन हिसार की एग्रो कंपनी का दक्षिणी हरियाणा में इकलौता डिस्ट्रीब्यूटर था। जिसने अलग-अलग स्थानों पर अपने एजेंट बनाए हुए थे। कंपनी के साथ लेनदेन का विवाद होने के बाद कंपनी की डिस्ट्रीब्यूटरशिप छोड़कर मोहन दूसरी कंपनी के साथ चला गया था।
इससे हिसार की एग्रो कंपनी का दक्षिणी हरियाणा में काम सिमट गया था। इस दौरान मोहन ने दूसरी कंपनी ज्वाइन कर ली थी। मुख्य शूटर जयभगवान उर्फ सोने की बहन व भांजे के पैसे बिजनेस में लगे हुए थे।
-
दोनों पैरों में गोली लगने से घायल हुआ था बदमाश


धारूहेड़ा सीआईए और गुरुग्राम एटीएस ने खरखड़ा भटसाना रोड पर 12 जनवरी की रात सोनू का एनकाउंटर किया था। दोनों पैरों में पुलिस की गोली लगने से इनामी बदमाश जयभगवान उर्फ सोनू महाल घायल हो गया था जिसके बाद पुलिस ने उसे ट्रॉमा सेंटर में भर्ती करवाया था। पुलिस ने व्यापारी मोहन हत्याकांड में सबसे पहले हिसार की एग्रो कंपनी के डायरेक्टर जयवीर सिंह को गिरफ्तार किया था जिससे पूछताछ के बाद जयभगवान उर्फ सोनू का नाम सामने आया था।
----------
23 दिसंबर की शाम हुई थी हत्या



गांव बहाला निवासी खाद बीज व्यापारी मोहन की 23 दिसंबर को दुकान में गोलियां मारकर हत्या कर दी। आरोपी हत्या के बाद कार में सवार होकर फरार हो गए थे जिसकी सीसीटीवी फुटेज भी सामने आई थी। व्यापारी के परिजनों ने हिसार की एग्रो कंपनी के एमडी पर पैसों के लेनदेन में हत्या की आशंका जताई थी। हालांकि, पुलिस का कहना है कि ये ब्लाइंड केस था।
विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed